बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान यूं तो ज्यादातर वक्त काम में ही बिजी रहते हैं लेकिन हाल ही में वह काम से वक्त निकाल कर अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने निकले हैं. आमिर परिवार के साथ पोरबंदर पहुंचे. यहां से आमिर अपने परिवार के साथ गिर के जंगल जाएंगे. आमिर खान के साथ उनके भांजे इमरान खान भी अपनी बेटी के साथ नजर आए.
मालूम हो कि आमिर खान और किरण राव की शादी की सालगिरह 28 दिसंबर को होती है. दोनों ने साल 2005 में शादी की थी. संभव है कि दोनों अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने किसी एग्जॉटिक लोकेशन के लिए रवाना हुए हैं.
छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आमिर और किरण ने साथ में तस्वीरें खिंचवाईं और उनके साथ उनका बेटा आजाद राव व इरा खान भी नजर आईं.
आमिर खान ने कॉमोफ्लॉज कारगो और यलो स्वेट शर्ट पहन रखी थी जबकि किरण राव ने ग्रे जींस और डिजाइनर टॉप पहना हुआ था. दोनों इस लुक में काफी कूल लग रहे थे.
बात करें इमरान खान के लुक की तो उन्होंने जींस टीशर्ट और ऊपर ब्लैक कलर का ओवरकोट पहना हुआ था जो कि उन पर काफी सूट कर रहा था. उनकी बेटी ब्लैक एंड व्हाइट कलर की टीशर्ट पहने नजर आई.
इमरान, आमिर, किरण और सभी बच्चे कोविड से बचाव के लिए मास्क पहने नजर आए. आमिर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो बीते दिनों वह फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग में बिजी है.