scorecardresearch
 
Advertisement

पीएम मोदी बोले- लड़ाई कश्मीर के लिए है, कश्मीरियों के खिलाफ नहीं

पीएम मोदी बोले- लड़ाई कश्मीर के लिए है, कश्मीरियों के खिलाफ नहीं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजस्थान में कहा कि  मैं पुलवामा में बलिदान देने वाले वीर शहीदों को नमन करता हूं. उन्होंने कहा, ये बदला हुआ हिंदुस्तान है, ये दर्द सरकार चुपचाप नहीं सहेगा, ये दर्द सहकर हम चुपचाप नहीं बैठेंगे, हम आतंक को कुचलना भी जानते हैं. यह नई रीति और नई नीति वाला भारत है. पीएम ने कहा- हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है. मानवता के दुश्मनों के लिखाफ है. हमारी लड़ाई कश्मीर के लिए है, कश्मीरियों के खिलाफ नहीं है.

Prime minister Narendra Modi on Saturday said a strong consensus has been reached against terrorism today and the entire world is with the families of those killed in the Pulwama attack. Speaking at a rally in Tonk, Rajasthan, he said we will give a befitting reply to Pakistan. He further said, our fight is for Kashmir not Kashmiris. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement