रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार को लेह पहुंचीं. हवाई अड्डे के बाहर उनका पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया. रक्षा मंत्री के साथ अरुणाचल के मुख्यमंत्री प्रेमा खांडू भी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने 'आजतक' से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए. बीजेपी और नरेंद्र मोदी सरकार पर सेना के राजनीतिकरण का आरोप लग रहा है. इसके जवाब में रक्षा मंत्री ने कहा, 'बीजेपी कोई राजनीतिकरण नहीं कर रही. अब तक विपक्ष खासकर कांग्रेस सेना के राजनीतिकरण का आरोप लगा रही थी लेकिन अब वो भी कह रही है कि हमने भी सर्जिकल स्ट्राइक की है. देखें वीडियो.
Defencee minister Nirmala Sitharaman speaks exclusively with AajTak over various issues including politicisation of surgical strikes and Congress. Nirmala Sitharaman said Bharatiya Janata Party does not politicise the valour of Indian Army. She further added that Congress was accusing BJP of doing politics over surgical strikes but now they are claiming they themselves did surgical strikes. Watch this video.