अगर बालाकोट में की गई भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है तो वह इंटरनेशनल मीडिया को वहां जाने क्यों नहीं दे रहा है. ये सवाल उठाए आजतक की सुरक्षा सभा में पहुंची रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने. उनसे सवाल किया टीवीटीएन के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल ने. रक्षा मंत्री ने कहा कि अगर पाकिस्तान कह रहा है कि एयर स्ट्राइक में केवल पेड़ गिरे हैं तो उसे भी लोगों को दिखाना चाहिए. आखिर मीडिया के वहां जाने पर बैन क्यों लगाया गया है. उन्होंने आगे कहा कि दरअसल पाकिस्तान किसी को क्या बताए झूठ बोलने की उसकी आदत रही है. भारत के पास पुख्ता जानकारी थी कि वहां फिदायीन हमला करने वालों को ट्रेनिंग दी जानी थी और इसमें नए और पुराने दोनों आतंकियों को बुलाया गया था. ये लोग यहां पर ट्रेनिंग लेकर भारत में दहशत फैलाना चाहते थे.