scorecardresearch
 
Advertisement

गुजरात: कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को चुनावी सभा में थप्पड़ पड़ा

गुजरात: कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को चुनावी सभा में थप्पड़ पड़ा

बीजेपी (BJP) प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव (GVL Narasimha Rao) पर जूता फेंकने (Shoe thrown) की घटना के दूसरे दिन यानी आज गुजरात कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) को एक शख्श ने चाटा मारा है. बताया जा रहा है कि यह घटना सुरेंद्र नगर के बढवान में हुई. यहां पर मौजूद लोगों ने चाटा मारने वाले शख्स की बुरी तरह पिटाई की. पुलिस ने उसे बड़ी मुश्किल से बचाया.  हार्दिक पटेल (Hardik Patel) को चाटा  (Slapped) मारने का वीडिया भी सामने आया है. वीडियो में हार्दिक पटेल रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी एक शख्स आया और हार्दिक पटेल को चाटा मारने लगे. इस दौरान मंच (Public Meeting) पर मौजूद लोगों ने शख्स को पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी. लोगों ने शख्स के कपड़े फाड़ दिए.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Congress leader Hardik Patel was slapped at a public meeting in Surendernagar district of Gujarat on Friday morning. Hardik Patel was slapped during Jan Aakrosh Sabha. The accused was caught by the Congress supporters and thrashed. Meanwhile, the accused has been detained. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement