scorecardresearch
 
Advertisement

आओ बहस करें: ईवीएम पर बवाल, काउंटिंग पर सवाल

आओ बहस करें: ईवीएम पर बवाल, काउंटिंग पर सवाल

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के लिए मतगणना शुरु होने में अब महज कुछ घंटे बचे हैं. लेकिन 19 मई को आखिरी दौर का चुनाव होने के बाद से ही ईवीएम पर बवाल मचा हुआ है. देश के कई हिस्सों से ईवीएम से भरी गाड़ियों के घेराव और उस पर मचे बवाल की खबरें आ रही हैं. उधर विपक्षी पार्टियों ने मतगणना को लेकर मांग रख दी कि 50 फीसदी वीवीपैट पर्चियों का ईवीएम से मिलान कराया जाए, लेकिन चुनाव आयोग ने वीवीपैट(VVPAT) मिलान की मांग को ठुकरा दिया.

Just few hours are left for the counting of the votes. But, the stir over EVM, which has begun since last round of polling, has now got more intense. The EC, today, has scrapped the plea of opposition to match 50 percent of VVPAT slips to EVM. Watch video.

Advertisement
Advertisement