scorecardresearch
 
Advertisement

CWC Meeting: हार से पस्त कांग्रेस के लिए बड़े फैसले का दिन!

CWC Meeting: हार से पस्त कांग्रेस के लिए बड़े फैसले का दिन!

मोदी की सुनामी में कांग्रेस की जो गत हुई, उससे हर कोई हैरान है. हार पर मंथन करने के लिए आज कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू हो गई है. पार्टी के दिग्गज नेता इस दौरान इकट्ठा हुए हैं. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रियंका गांधी के साथ पहुंच चुके हैं. सूत्रों की माने तो बैठक में राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की है. राहुल को सोनिया और मनमोहन सिंह मनाने की कोशिश कर रहे हैं. मनमोहन सिंह ने कहा कि हार जीत लगी रहती है, इस्तीफे की जरूरत नहीं है. हालांकि, राहुल अभी भी इस्तीफे पर अड़े हैं और मंथन जारी है.

Rahul Gandhi has offered to resign as the Congress president in the Congress Working Committee (CWC) meeting. However, the top leaders of the are persuading him not to resign. It has been reported that former Prime Minister Manmohan Singh and UP (East) General Secretary Priyanka Gandhi, too, tried to persuade him not to resign.

Advertisement
Advertisement