अनेक सालों तक दिल्ली और लखनऊ में पहले जो सरकारें रहीं उनकी खींचतान में उलझा रहा. साथियों यूपी में और केंद्र में पहले जो सरकारें रहीं उन्होंने कैसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास को नजरअंदाज किया. उसका एक उदाहरण ये जेवर एयरपोर्ट भी है. इसीपर अब अखिलेश यादव बोले कि ये कैसे बीजेपी वाले लोग हैं? एक तरफ तो हवाई अड्डा बेच रहे हैं दूसरी तरफ हवाई अड्डा बना रहे हैं, बताओ इनकी बातों पर भरोसा करोगे या नहीं करोगे? पहले की सरकारों ने जिस उत्तर प्रदेश को अभाव और अंधकार में बनाए रखा. पहले की सरकारों ने जिस उत्तर प्रदेश को हमेशा झूठे सपने दिखाए, वहीं उत्तर प्रदेश आज अंतरराष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय छाप छोड़ रहा है. इसके आगे अखिलेश यादव बोले कि एयरपोर्ट घाटे में, एयरलाइंस घाटे में, तो ये भारतीय जनता पार्टी का गणित क्या है जो मुनाफा लोग कमा रहे हैं.
Samajawadi Party leader Akhilesh Yadav said that On the one hand, BJP is selling the airport, on the other hand they are building an airport, tell me whether you will believe them or not? Watch full video of Akhilesh yadav rally in Lucknow