नरेंद्र मोदी पर बना आज तक का स्पेशल 'सो सॉरी' सुपर-डुपर हिट हो गया है. यह 'सो सॉरी' सोशल मीडिया पर भी छा चुका है. 'बनारस वालों, मुझे पहचानो...' वाले एपिसोड को आज तक की वेबसाइट पर एक हफ्ते में ही 10 लाख से ज्यादा हिट्स मिल चुके हैं.
एक हफ्ते पहले जब ये स्पेशल 'सो सॉरी' सोशल मीडिया पर डाला गया था, तो दो दिन में ही 1 लाख से ज्यादा हिट्स मिले थे. अब एक हफ्ते के बाद इसे 10 लाख से ज्यादा हिट्स मिल चुके हैं.
गौरतलब है कि इंडिया टुडे ग्रुप का 'सो सॉरी' सीरीज FICCI Frames 2014 में बेस्ट एनिमेशन अवॉर्ड भी जीत चुका है. हर उम्र और तबके के लोगों के बीच यह खूब सराहा जा रहा है.
आज तक का वो सुपर डुपर हिट 'सो सॉरी' देखने के लिए यहां क्लिक करें .