scorecardresearch
 

एनआरएचएम घोटाले के आरोपी को कांग्रेस का टिकट

अपनी ही सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन' (एनआरएचएम) में पलीता लगाने वाले नेता को राहुल गांधी ने लोकसभा उम्मीदवारी का टिकट थमा दिया है. उत्तर प्रदेश में हुए एनआरएचएम घोटाले के आरोपी और बहराइच की पयागपुर सीट से विधायक मुकेश श्रीवास्तव को केसरगंज से टिकट दे दिया है.

Advertisement
X

अपनी ही सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन' (एनआरएचएम) में पलीता लगाने वाले नेता को राहुल गांधी ने लोकसभा उम्मीदवारी का टिकट थमा दिया है. उत्तर प्रदेश में हुए एनआरएचएम घोटाले के आरोपी और बहराइच की पयागपुर सीट से विधायक मुकेश श्रीवास्तव को केसरगंज से टिकट दे दिया है.

विधायक के खिलाफ सीबीआई चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है. सीबीआई ने एनआरएचएम घोटाले के तहत आठ करोड़ रुपये की दवा खरीद मामले में एक मार्च को गाजियाबाद स्थित विशेष सीबीआई कोर्ट में चार चार्जशीट पेश की थी. इनमें विधायक मुकेश श्रीवास्तव, दो पूर्व सीएमओ समेत कई डॉक्टरों के नाम हैं. साफ-सुथरी छवि के प्रत्याशी देने की कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की घोषणा हवा-हवाई ही साबित हुई है.

वहीं, पांच दिन पहले मेरठ से उम्मीदवार घोषित किए गए बुजुर्ग नेता दयानंद गुप्ता का टिकट काट दिया गया है. कांग्रेस ने यहां से फिल्म अभिनेत्री नगमा को मैदान में उतारा है. खुद राहुल गांधी ने कहा था कि इस बार पैनल के जरिये ही टिकट वितरित किए जाएंगे, लेकिन गुरुवार को भी जो सूची आई उसमें कई सीटों पर पैनल के नामों के बजाय दूसरों को टिकट दिया गया है. नगमा का नाम भी मेरठ सीट के पैनल में नहीं था, लेकिन अब वे यहां पर बसपा के शाहिद अखलाक व सपा के शाहिद मंजूर से मुकाबला करेंगी.

Advertisement

मुरादाबाद से बेगम नूर बानो को टिकट दिया गया है. वे रामपुर सीट से दो बार सांसद रह चुकी हैं. इस बार कांग्रेस ने रामपुर से उनके बेटे नवाब काजिम अली खां (नवेद मियां) को टिकट दिया है. यानी इस बार कांग्रेस ने नवाब परिवार की मां व बेटे दोनों को टिकट दे दिया है. लखनऊ से टिकट मांग रहे युवा नेता तरुण पटेल को डुमरियागंज से टिकट दिया गया है. डुमरियागंज कांग्रेस के पूर्व सांसद जगदंबिका पाल की सीट है. वे हाल ही कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हैं और भाजपा से यहां खम ठोक सकते हैं. इस सीट पर सपा से विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय मैदान में हैं. लखनऊ सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा की बेटी रीता बहुगुणा जोशी को टिकट दिया गया है. कांग्रेस की नजर लखनऊ के 1.5 लाख पहाड़ी वोटरों पर है. रीता बहुगुणा लखनऊ कैंट सीट से विधायक हैं.

Advertisement
Advertisement