scorecardresearch
 

जदयू ने राहुल पर किया पलटवार कहा बिहार में विकास अमेठी से ज्यादा

सत्तारुढ़ जदयू ने राजग के कार्यकाल के दौरान बिहार में विकास के अभाव के बारे में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की कथित धारणा को खारिज करते हुए कहा कि देश में जहां विकास दर 7.2 फीसदी रही वहीं सहयोग नहीं मिलने के बावजूद सूबे ने 11 फीसदी की दर से प्रगति की.

Advertisement
X

सत्तारुढ़ जदयू ने राजग के कार्यकाल के दौरान बिहार में विकास के अभाव के बारे में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की कथित धारणा को खारिज करते हुए कहा कि देश में जहां विकास दर 7.2 फीसदी रही वहीं सहयोग नहीं मिलने के बावजूद सूबे ने 11 फीसदी की दर से प्रगति की.

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव भीम सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘राहुल का आकलन आम लोगों की सोच के विपरीत है जबकि राजग के विरोधियों सहित विशेषज्ञों का कहना है कि बिहार ने बीते पांच वर्षों में बहुत प्रगति की है.’

बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के युवा नेता द्वारा विकास के संबंध में किये जा रहे भाषण का जवाब देते हुए सिंह ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्रों अमेठी तथा रायबरेली की तुलना में बिहार ने कहीं अधिक विकास किया है.

Advertisement
Advertisement