scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Elections: क्या चन्नी को पंजाब में सीएम फेस बनाएगी कांग्रेस? वीडियो जारी कर दिया संकेत

Punjab Elections: क्या चन्नी को पंजाब में सीएम फेस बनाएगी कांग्रेस? वीडियो जारी कर दिया संकेत

पंजाब में सिद्धू ने आलाकमान को इशारों में चुनौती क्या दी, ये उनका भारी पड़ता दिख रहा है. कांग्रेस ने एक ऐसा वीडियो जारी कर दिया जिसमें ऐसा लग रहा है जैसे पार्टी सीएम फेस के लिए चन्नी के हक में है. अब सिद्धू खेमा कह रहा है कि इसको आधिकारिक ना माना जाए. नवजोत सिद्धू खुद को सीएम का चेहरा मानकर चल रहे है. पंजाब मॉडल के जरिए वो बिना कुछ कहे दावा ठोक रहे हैं. उन्होंने तो ये भी कह दिया कि सीएम का फैसला आलाकमान नहीं जनता करेगी. लेकिन जिस वीडियो को कांग्रेस ने जारी किया है, वह सिद्धू का दिल बैठा देगा. देखिए.

A video posted by the Congress party on Twitter has created political ruckus in Punjab. Speculation is rife that the party may have just unofficially declared Charanjit Singh Channi as its chief ministerial candidate in Punjab. Watch.

Advertisement
Advertisement