scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Elections: पंजाब में चन्नी के सीएम उम्मीदवार चुने जाने के बाद सुलगी सियासत! विपक्ष ने किया वार

Punjab Elections: पंजाब में चन्नी के सीएम उम्मीदवार चुने जाने के बाद सुलगी सियासत! विपक्ष ने किया वार

पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर राहुल गांधी ने मुहर लगा दी है. कांग्रेस के सीएम फेस के ऐलान के बाद चन्नी के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. सबने कहा कि कांग्रेस ने पंजाब का भविष्य एक योग्य और हकदार शख्स को दिया है. चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब में सबसे बड़ा दलित चेहरा हैं और पंजाब में दलितों का बड़ा वोट बैंक है. वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू को तगड़ा झटका लगा है, सिद्धू की जगह कांग्रेस ने चन्नी को अपना सीएम फेस बनाया है. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने इसका ऐलान खुद किया. उन्होंने कहा कि चन्नी गरीब घर के बेटे हैं और गरीबी को समझते हैं, गरीबी से निकले हैं. हालांकि, विपक्ष ने भी एक सुर में चन्नी के खिलाफ अपने आरोपों के मोर्चे को और मजबूत करना शुरु कर दिया है. आम आदमी पार्टी और अकाली दल ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि पार्टी ने एक रेत चोर को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया है. देखें ये वीडियो.

Soon after Congress leader Rahul Gandhi announced Charanjit Singh Channi as the party’s chief ministerial candidate for Punjab, politics got stirred and the opposition got an opportunity to take a dig at the announcement. Shiromani Akali Dal leader Bikram Majithia slammed Congress for announcing Charanjit Singh Channi as party’s CM face for the Punjab Assembly elections and said that the Congress party has stood up for corruption in Punjab. Watch this video.

Advertisement
Advertisement