उत्तर प्रदेश की 80 सीटें दिल्ली की सत्ता पर कौन कबिज होगा, यह तय करने वाली हैं. पिछली दो बार से देवरिया से बीजेपी जीत रही है, मगर अबकी बार वहां के सांसद का टिकट काट दिया गया. देवरिया की जनता क्या कह रही है, आइए जानते हैं.