राष्ट्रीय हिंदू परिषद (RHP) के अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने भाजपा को 400 सीटें नहीं मिलने पर टेलीविजन सेट तोड़ दिया. इसके बाद उसमें आग लगा दी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में राष्ट्रीय हिंदू परिषद (RHP) के अध्यक्ष गोविंद पाराशर को हताशा में टेलीविजन सेट तोड़ते हुए देखा जा सकता है. लोकसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा 400 सीटों का आंकड़ा नहीं पार कर सकी, इसके बाद गोविंद पाराशर ने पहले टेलीविजन सेट तोड़ा फिर उसमें आग लगा दी.
24 सेकंड की क्लिप में पाराशर टीवी सेट को दीवार से निकालकर जमीन पर पटकते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि दो लोग उन्हें रोकने की असफल कोशिश कर रहे हैं. यह घटना कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के आगरा में हुई.
खबर लिखे जाने तक NDA लगभग 294 सीटों पर आगे चल रही है. यह भाजपा नेताओं और एग्जिट पोल की ओर से दिए गए अनुमानित संख्या से बहुत कम है. इंडिया गठबंधन 231 सीटों पर आगे चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार शपथ PM पद की शपथ लेंगे लेकिन एनडीए को हाल के चुनावों में चौंकाने वाले नतीजे देखने को मिले हैं. जिससे कई भाजपा समर्थक निराश हैं.