scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi Roadshow Live: वाराणसी में पीएम मोदी का भव्य रोड शो, काशी विश्वनाथ में की विशेष पूजा-अर्चना

aajtak.in | नई दिल्ली | 14 मई 2024, 12:02 AM IST

PM Modi Varanasi Roadshow Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में भव्य रोडशो कर रहे हैं. इसके बाद वह 14 मई को अपनी संसदीय सीट से नामांकन भरेंगे. पीएम मोदी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तीसरी बार यहां से चुनावी मैदान में है. उनके रोडशो को भव्य बनाने के लिए बीजेपी ने बड़ी तैयारी की है. बता दें कि एक दिन पहले पीएम मोदी ने पटना में भव्य रोड शो किया है. 

 PM Modi Road Show PM Modi Road Show

PM Modi Varanasi Roadshow Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने से एक दिन पहले सोमवार शाम (13 मई) को काशी में छह किलोमीटर लंबा रोड शो किया. प्रधानमंत्री वाराणसी सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं, जहां लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा. 5,000 से अधिक 'मातृशक्तियां' (महिलाएं) प्रधानमंत्री के रोड शो में शामिल हुईं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मंत्री और विधायक भी इस कार्यक्रम में शामिल रहे.

7:21 PM (एक वर्ष पहले)

रोड शो में वंदे भारत ट्रेन का मॉडल लहराते दिखे समर्थक

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

पीएम मोदी के रोड शो में समर्थकों का उत्साह नजर आ रहा है. ढाई घंटे से रोड शो जारी है, लेकिन लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही है. सड़क के दोनों ओर लोगों की उत्साही भीड़ जुटी हुई है. इसी बीच कई युवा समर्थक वंदे भारत ट्रेन का मॉडल भी लहराते नजर आए. जब पीएम मोदी का रथ उनके सामने से गुजरा तो पीएम ने उनका अभिवादन किया. 

7:17 PM (एक वर्ष पहले)

फोटो क्लिक करते- वीडियो बनाते दिख रहे लोग, 'हमार काशी-हमार मोदी' के लग रहे नारे

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

पीएम मोदी के रोड शो में लोग फोटो क्लिक कराते नजर आ रहे हैं. इस मेगा रोड शो में हर उम्र के लोग मौजूद हैं. बच्चों में भी गजब का उत्साह देखा जा रहा है. पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए भीड़ काफी जद्दोजहद करती भी दिख रही है. जो लोग सड़कों पर हैं. वह एक-दूसरे से आगे निकल कर पीएम मोदी को देखने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं घरों की ऊंची छतों पर भी लोग जुटे हुए हैं. 

7:04 PM (एक वर्ष पहले)

शाम ढली पर पर अब भी उफान पर उत्साह, पीएम मोदी के मेगा रोड शो में उमड़े लोग

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

पीएम मोदी का रोड शो धीरे-धीरे गंतव्य की ओर बढ़ रहा है. पीएम मोदी के साथ रथ पर सीएम योगी भी सवार हैं. शाम ढल गई है, अंधेरा घिरने लगा है, लेकिन लोगों के उत्साह में किसी तरह की कमी नहीं दिख रही है. सड़क किनारे दोनों तरफ लोगों की भीड़ जुटी हुई है, जो पीएम मोदी का स्वागत कर रहे हैं. पीएम मोदी भी हाथ हिलाकर और कमल निशान दिखाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं.

6:45 PM (एक वर्ष पहले)

बड़े-बड़े डमरू बजाते हुए झूम रहे समर्थक, शिव-पार्वती बनकर थिरक रहे कलाकार

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

पीएम मोदी के वाराणसी में हो रहे रोड शो के दौरान कई समर्थक झूमते भी नजर आ रहे हैं. इस दौरान बड़े-बड़े डमरू बजाते हुए भी लोग दिखे. पीएम मोदी के काफिले के स्वागत के लिए जहां-जहां स्वागत मंच बनाए गए हैं, कई जगहों पर शिव-पार्वती बने कलाकार थिरकते दिख रहे हैं. कुछ कलाकर भजनों पर भी झूमते दिख रहे हैं. पीएम मोदी के रोड शो का काफिला धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. रोड शो अब अंतिम पड़ाव पर है.

Advertisement
6:32 PM (एक वर्ष पहले)

अंतिम पड़ाव की ओर रोड शो, धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है पीएम मोदी का काफिला

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

पीएम मोदी का काफिला धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. रोड शो अब लगभग अंतिम पड़ाव पर है. पीएम मोदी सड़क के दोनों किनारों पर उमड़ी भीड़ को देखकर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन कर रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ भी इसी रथ पर मौजूद हैं और लोग उनका भी अभिवादन कर रहे हैं. हर-हर मोदी,घर-घर मोदी के नारे गूंज रहे हैं. 

6:16 PM (एक वर्ष पहले)

पीएम मोदी के रोड शो में व्हील चेयर पर पहुंचा समर्थक

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

पीएम मोदी के रोड शो को लेकर लोगों में दीवानगी का अलग ही स्तर नजर आ रहा है. यहां समर्थक हर-हर मोदी, घर-घर मोदी के नारे लगा रहे हैं. पूरे रोड शो में भगवा कमल ध्वज लहराए जा रहे हैं. पार्टी निशान के झंडे भी हर तरफ लहराते हुए दिख रहे हैं. इसी बीच एक अलग ही नजारा दिखा. पीएम मोदी का एक समर्थक व्हील चेयर पर रोड शो में नजर आया. इससे थोड़ी देर पहले एक छात्रा पीएम मोदी का हाथों से बनाया पोस्टर लिए नजर आई थी. 

6:12 PM (एक वर्ष पहले)

जगह-जगह स्वागत दौर पर हो रही है फूलों की बौछार

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

रोडशो को यादगार बनाने के लिए हजारों किलो फूलों से न केवल पूरे रास्ते को सजाया गया है, बल्कि पूरे रास्ते में रोडशो पर पुष्पवर्षा भी हो रही है. जगह-जगह स्वागत द्वार के लिए भी डेकोरेशन वाले फूल भारी मात्रा में लगाए गए हैं. 20 से ज्यादा जगह पर तो फ्लावर मशीन फूलों की बौछार के लिए भी लगाए गए हैं.

6:09 PM (एक वर्ष पहले)

पीएम मोदी की एक झलक पाने की कोशिश, छतों पर भी जुटी है लोगों की भीड़

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए भीड़ काफी जद्दोजहद करती भी दिख रही है. जो लोग सड़कों पर हैं. वह एक-दूसरे से आगे निकल कर पीएम मोदी को देखने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं घरों की ऊंची छतों पर भी लोग जुटे हुए हैं. कई घरों की बाल्कनी पर लोग एक-दूसरे के सहारे खड़े दिख रहे है. जहां से भी संभव हो सकता है, लोग वहां से एक झलक पाने की कोशिश कर रही हैं. पीएम मोदी भी रोड के दोनों ओर देखते हुए कई बार ऊपर भी देखकर हाथ हिला रहे हैं, इससे लोगों में और भी उत्साह है. 

5:58 PM (एक वर्ष पहले)

पूरे रास्ते पर हो रहा है स्वस्ति वाचन, गणेश मंत्र, बज रही हैं पूजा की घंटियां

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

पीएम मोदी के मेगा रोड शो का काफिला धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. इस दौरान पूरे रास्ते पर स्वस्ति वाचन और गणेश मंत्र गूंज रहे हैं. लोगों द्वारा हर-हर महादेव और हर-हर गंगे का उद्घोष हो रहा है. पीएम मोदी पर जगह-जगह फूल  बरसाए जा रहे हैं. स्वागत मंचों से उनका भव्य स्वागत भी हो रहा है. इसके साथ ही पूरे रास्ते पर बीच-बीच में पूजा की घंटियां भी बज रही हैं. 

Advertisement
5:41 PM (एक वर्ष पहले)

'काशी में अलग ही खासियत है...', रोड शो के बीच पीएम मोदी का ट्वीट

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

पीएम मोदी का वाराणसी में मेगा रोड शो हो रहा है. इस दौरान लोगों का जो हुजूम उमड़ा है, उनका रोमांच देखते बनता है. लोग हाथ उठाकर पीएम मोदी का अभिवादन कर रहे हैं. इस दौरान लोगों का स्नेह पाकर पीएम मोदी भी अभिभूत हो रहे हैं. उन्होंने लोगों को इतना स्नेह इतना प्यार लुटाने के लिए आभार जताया है. रोड शो को बीच पीएम मोदी ने X पर पोस्ट लिखकर काशी को विशेष बताया है. उन्होंने लिखा कि ' काशी विशेष है... यहां के लोगों की गर्मजोशी और स्नेह अविश्वसनीय है!"

 

5:36 PM (एक वर्ष पहले)

घरों-दुकानों की छत-बाल्कनी पर भी खड़े दिखे लोग

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

पीएम मोदी के रोड शो का काफिला, धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. जगह-जगह फूल वर्षा करके उनका स्वागत किया जा रहा है. इसके लिए लोग घरों की छतों-दुकानों की छतों और बाल्कनियों में खड़े हैं. जहां-जहां पीएम मोदी का रथ पहुंच रहा है, लोग उन पर फूल बरसा रहे हैं और हर-हर महादेव के नारे लगा रहे हैं. 

5:32 PM (एक वर्ष पहले)

पीएम मोदी का पोस्टर बनाकर लाई छात्रा, हर-हर महादेव की गूंज

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

रोड-शो के दौरान एक और नजारा दिखा, जो कैमरे में कैद हो गया. पीएम मोदी का रोड शो जब रास्ते से गुजर रहा था, तो समर्थकों की भीड़ हर-हर महादेव कहते हुए उनका स्वागत कर रही थे. मोदी-मोदी के नारे भी लग रहे थे. इसी दौरान एक छात्रा पीएम मोदी का पोस्टर बनाकर लाई थी, जिसे वह हाथ ऊंचा कर दिखाते हुए पीएम मोदी के समर्थन में नारे लगा रही थी. वाराणसी की सड़कों पर लंका से विश्वनाथ मंदिर की सड़क तक भारी भीड़ उमड़ी हुई है.

5:28 PM (एक वर्ष पहले)

रोड शो मे गंगा आरती की झलक, शंख-घंटे बजाकर पीएम का स्वागत

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

पीएम मोदी के रोड शो में गंगा आरती जैसी झलक भी दिखाई दे रही है. यहां एक मंच पर कई पुजारी सांस्कृतिक वेश पहने, हाथ में बड़े-बड़े दीप स्तंभ लिए आरती करते दिखे. इस दौरान शंख और घंटे की ध्वनि भी गूंज रही थी. उन्होंने मंत्रोच्चार के साथ पीएम मोदी के रोड शो का स्वागत किया. काफिला जहां-जहां गुजर रहा है, लोग वहां हाथ उठाकर स्वागत कर रहे हैं. 

5:24 PM (एक वर्ष पहले)

लंका से विश्वनाथ कॉरिडोर तक रोड शो

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

पीएम मोदी का रोड शो BHU गेट से शुरू हुआ, यानी लंका से शुरू होकर यह काफिला विश्वनाथ कॉरिडोर तक जाएगा. अलग अलग सामाजिक संगठनों की भागीदारी इस रोड शो में दिख रही है. 2014 और 2019 में भी नरेंद्र मोदी ने चुनाव से पहले रोड शो किया था. पीएम ने लंका स्थित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यर्पण करके रोड शो शुरू किया. उसके बाद अस्सी,सोनारपुरा,जंगम बाड़ी, गोदौलिया, बांसफाटक होते हुए विश्वनाथ कॉरिडोर तक जाएँगे.
 

Advertisement
5:18 PM (एक वर्ष पहले)

रोड शो मेें बड़ी संख्या में मातृ शक्तियां (महिलाएं) भी शामिल, गा रही हैं भजन

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

पीएम मोदी का वाराणसी में मेगा रोड शो हो रहा है. इस दौरान लोगों का जो हुजूम उमड़ा है, उनका रोमांच देखते बनता है. लोग हाथ उठाकर पीएम मोदी का अभिवादन कर रहे हैं. रोड शो में मातृशक्तियां भी शामिल हैं. जगह-जगह महिलाएं स्वागत मंच पर मौजूद हैं और वह भजन गाकर पीएम मोदी का स्वागत कर रही हैं. इस दौरान 'बम-बम बोल रहा है काशी' जैसे भजन सुनाई दे रहे हैं.

5:14 PM (एक वर्ष पहले)

BHU गेट से शुरू हुआ रोड शो, सीएम योगी भी पीएम के साथ रथ पर मौजूद

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

पीएम मोदी ने वाराणसी में भव्य मेगा रोड शो की शुरुआत कर दी है. BHU गेट से पीएम का रोड शो शुरू हुआ है. इस दौरान मंत्र आदि भी गूंज रहे हैं. पीएम मोदी के साथ रथ पर सीएम योगी भी मौजूद हैं. रोड शो को भव्य बनाने का काम फूल कर रहे हैं. रंग-बिरंगे फूलों की छटा से पीएम मोदी के नामांकन को भव्य बनाने की तैयारी की गई है. इसके लिए बड़ी संख्या में गेंदे और गुलाब के फूल से रास्ते सजाए गए हैं. 

5:11 PM (एक वर्ष पहले)

पीएम मोदी पहुंचे वाराणसी, रोडशो की हुई शुरुआत

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

पीएम मोदी वाराणसी पहुंच गए हैं. उन्होंने महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान मंत्रोच्चार किया गया. इसके ठीक बाद पीएम मोदी का भव्य मेगा रोड शो शुरू हो गया है. पीएम मोदी को देखने के लिए लोग उमड़े हैं.

 

5:05 PM (एक वर्ष पहले)

वाराणसी में बिखरी फूलों की छटा, गुलजार हुआ रोडशो मार्ग

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

पीएम मोदी का नामांकन, बाबा कालभैरव के दर्शन, विशेष पूजा और वाराणसी की सड़कों पर भव्य रोड शो. इतने सारे कार्यक्रमों को भव्य बनाने का काम करेंगे फूल. रंग-बिरंगे फूलों की छटा से पीएम मोदी के नामांकन को भव्य बनाने की तैयारी की गई है. इसके लिए बड़ी संख्या में गेंदे और गुलाब के फूल से रास्ते सजाए गए हैं.

5:04 PM (एक वर्ष पहले)

PM Modi Roadshow: वाराणसी में पीएम मोदी करने वाले हैं रोड शो

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

पीएम मोदी आज शाम वाराणसी में भव्य रोड शो करने वाले हैं. प्रधानमंत्री वाराणसी सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं, जहां लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा. सूत्रों ने बताया कि 5,000 से अधिक 'मातृशक्तियां' (महिलाएं) प्रधानमंत्री के रोड शो में चलेंगी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मंत्री और विधायक भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे. 14 मई को पीएम  मोदी नामांकन करेंगे.

 

Advertisement
Advertisement