scorecardresearch
 

Mood of the Nation: बंगाल में सबसे बड़ा सरप्राइज... वोट शेयर में TMC के लगभग बराबर BJP, सीटों में सिर्फ 3 का अंतर

Mood of the Nation Survey: पिछले लोकसभा चुनावों की बात करें तो बीजेपी ने सभी को चौंकाते हुए 18 सीटें जीत ली थीं. हालांकि सबसे ज्यादा सीटें ममता की टीएमसी के खाते में गई थीं, लेकिन बीजेपी ने सभी को चौंकाया था. इस लोकसभा चुनाव में सर्वे के मुताबिक टीएमसी 22 सीटें जीत रही है

Advertisement
X
बंगाल में टीएमसी को 22 तो NDA को 19 सीटें मिल सकती हैं
बंगाल में टीएमसी को 22 तो NDA को 19 सीटें मिल सकती हैं

Mood of the Nation: पश्चिम बंगाल की 42 सीटों का हाल जानने के लिए इंडिया टुडे ने सी वोटर के साथ मिलकर मूड ऑफ द नेशन सर्वे किया है. सर्वे के मुताबिक टीएमसी को 43.5 फीसदी वोट मिल सकते हैं, जबकि बीजेपी  नीत एनडीए के खाते में 40 फीसदी वोट आ सकते हैं, अगर बात कांग्रेस+ की करें तो पार्टी के खाते में 9.2 फीसदी वोट मिल सकते हैं. सर्वे के मुताबिक बंगाल में ममता बनर्जी की टीएमसी को 22 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी को 19 तो कांग्रेस को सिर्फ 1 सीट मिलने का अनुमान है. 

बता दें कि ममता ने बनर्जी ने ऐलान किया था कि टीएमसी बंगाल में सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. इस लिहाज से सिर्फ टीएमसी के खाते में 43.5 फीसदी वोट आ सकता है. लेकिन बीजेपी नीत एनडीए का वोट शेयर भी टीएमसी के लगभग बराबर ही है. जबकि इंडिया गठबंधन को सिर्फ 9.2 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है.

यह भी पढ़ें: हिंदी बेल्ट भगवामय, 465 में 298 सीटों के साथ BJP+ बहुमत के पार... साउथ में INDIA ब्लॉक का दम

पिछले लोकसभा चुनावों की बात करें तो बीजेपी ने सभी को चौंकाते हुए 18 सीटें जीत ली थीं. हालांकि सबसे ज्यादा सीटें ममता की टीएमसी के खाते में गई थीं, लेकिन बीजेपी ने सभी को चौंकाया था. इस लोकसभा चुनाव में सर्वे के मुताबिक टीएमसी 22 सीटें जीत रही है, लेकिन एनडीए की सीटों में पिछले चुनाव के मुकाबले बढ़ोतरी हो सकती है. NDA 19 सीटें जीत सकती है. टीएमसी और बीजेपी के बीच सिर्फ 3 सीटों का अंतर नजर आ रहा है. लेकिन इंडिया गठबंधन में कांग्रेस को सिर्फ 1 सीट मिलती दिख रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: MOTN: इंडिया ब्लॉक का फायदा झारखंड में नहीं, JMM को 2, कांग्रेस को जीरो सीट, BJP+12 पर आगे

बीजेपी नेता अजय आलोक ने कहा कि बंगाल में पिछले विधानसभा चुनाव में टीएमसी को 50 फीसदी और बीजेपी को 40.4 फीसदी वोट मिला था. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा राजनीतिक सरप्राइज बंगाल से आएगा. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी बंगाल में 30 सीटें जीतेगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement