लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब सिर्फ आखिरी चरण की वोटिंग बाकी रह गई है. प्रचार थम चुका है. सबकी नजर रिजल्ट पर है. ये थोड़ा आराम का भी वक्त है, लेकिन इंडिया गठबंधन आराम के मूड में नहीं दिख रहा है. ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आखिरी वोटिंग वाले दिन गठबंधन के घटक दलों की बड़ी बैठक करने जा रहे हैं. बैठक में चुनाव की समीक्षा की बात कही जा रही है.
अरविंद केजरीवाल के जेल वापसी के मामले पर चर्चा हो सकती है और भी तमाम बाते हैं, लेकिन इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने आजतक से खास बातचीत की. उन्होंने इस दौरान इस बार के चुनाव, चुनाव के दौरान की स्थिति, अपना आकलन आदि कई मुद्दों पर बात की.
उन्होंने कहा कि, ये चुनाव बहुत कठिन चुनाव था. हम गठबंधन में लड़ रहे हैं, हमारे पास वोटों की कोई कमी नहीं है, हमें अपना वोट ट्रांसफर करवाना है. जो रिपोर्ट मिल रही है उसके मुताबिक देश में ये ट्रेंड चल रहा है कि गठबंधन बीजेपी से आगे है और बीजेपी भी परेशान है और पीएम भी परेशान हैं. एक ऐसा पीएम जिसे देश के बारे में बात करनी चाहिए लेकिन उन्होंने अजीब शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कड़ी टिप्पणी की. लोगों ने कहा ये ठीक नहीं है. पार्टी कह रही है कि पीएम मोदी के भाषण ठीक नहीं है. देश को लोगों के बीच एकजुट रखने वाले नेता (पीएम) बंटवारे की बात करते हैं, इससे उनकी बातों का कोई असर नहीं हुआ.'
इसके साथ ही खड़गे ने महंगाई और संविधान को लेकर कहा कि, 'हमने जो मुद्दा उठाया कि देश में बेरोजगारी बढ़ी है, इस पर क्या किया गया? महंगाई और संविधान का दुरुपयोग करना, लोकतंत्र को हाथ में लेना और लोगों को परेशान करना अच्छा नहीं है. उन्होंने कहा कि, इंडिया गठबंधन को कितनी सीटें मिलेंगी? यह संख्या का सवाल नहीं है. गठबंधन मिलकर लड़ रहा है और जितनी सीटों पर हम लड़ रहे हैं उससे बेहतर प्रदर्शन कर रहा है.' मैं आपको बता रहा हूं कि इंडिया गठबंधन को 273 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.
इसके साथ ही पीएम तय करने की बात पर भी कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि, 'गठबंधन के लोग मिलकर बैठेंगे और तय करेंगे कि कौन पीएम बनेगा, किस तरह का गठबंधन चलेगा और क्या नीतियां होंगी, तभी तय होगा. हमारा मुख्य उद्देश्य गांधीजी की विचारधारा को नष्ट करने वालों को सत्ता से हटाना है, न कि इस पर की इंडिया गठबंधन में किसकी बारी आएगी?
इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी के ध्यान को लेकर भी टिप्पणी की. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि, 'वह घर पर 45 घंटे तक ध्यान कर सकते हैं, उनकी सुरक्षा के लिए 10,000 पुलिसकर्मी होंगे, कई अधिकारी रहेंगे, यह नाटक क्यों करते हैं, उन्हें अपने घर पर पूजा करनी चाहिए?
पीएम जोरदार तरीके से कह रहे हैं कि वह वापस आ रहे हैं, लेकिन इसका कोई रास्ता निकलना चाहिए. बीजेपी ने सभी राज्यों में सबसे ज्यादा सीटें जीती हैं, यूपी और बिहार में उसे सबसे ज्यादा सीटें मिलीं, अब बीजेपी इससे ज्यादा नहीं बढ़ेगी, घटेगी! पीएम अपने कैडर में उत्साह लाने के लिए झूठ बोलते हैं, फिर भी कह रहे हैं कि 400 के पार जाएंगे.
1 जून को बुलाई गई गठबंधन की बैठक पर खड़ने ने कहा कि, मतगणना के दिन क्या करना चाहिए? इस अनौपचारिक बैठक में इसकी तैयारी को लेकर चर्चा की जाएगी. टीएमसी की गैरमौजूदगी को लेकर कहा कि, अभिषेक बनर्जी का चुनाव पहली तारीख को है इसलिए TMC इस बार शामिल नहीं होगी. उन्होंने कहा, वह (ममता बनर्जी) पहले न आने के बारे में जानकारी दे चुकी हैं.
क्या मल्लिकार्जुन खड़गे पीएम होंगे? कांग्रेस अध्यक्ष ने इस सवाल के जवाब में कहा कि, हमारे गठबंधन के सदस्य मिल-बैठकर जिसे बताएंगे वह पीएम बनेगा, जो भी निर्णय होगा मिलकर लिया जाएगा वह स्वीकार होगा. ऐसा नहीं है कि कोई कुछ कह दे इसलिए कोट-पैंट पहन लेना चाहिए. कोई भी संभावना बने, मैं किसी एक समुदाय का नेता नहीं हूं, मैं कांग्रेस का सिपाही हूं, दलित नेता नहीं, मैं कांग्रेस का नेता रहा हूं, 53 साल तक विधायक, सांसद, राज्यसभा सदस्य रहा हूं, अगर कोई गरीब दलित कहता है बना दो तो मैं लेना भी नहीं चाहता.
इस मुद्दे पर हमारे नेता सोनिया और राहुल गांधी हैं. वह ऐसा कहते हैं कि पहला लक्ष्य मोदी को हराना है, फिर आगे का फैसला लिया जाएगा. अपनी बातचीत में उन्होंने प्रज्वल रेवन्ना मामले में कोई भी टिप्पणी नहीं की. उन्होंने कहा कि, मैं यहां दिल्ली में हूं.
उधर, सामने आया है कि कांग्रेस एग्जिट पोल में चैट डिबेट के लिए किसी भी गेस्ट को नहीं भेजेगी. सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है. एग्जिट पोल के दौरान होने वाली चैट डिबेट में कांग्रेस की ओर से कोई गेस्ट शामिल नहीं होगा. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि, मतदाताओं ने अपना वोट डाल दिया है और उनका फैसला सुरक्षित हो गया है. नतीजे 4 जून को आएंगे. उससे पहले, हमें टीआरपी के लिए अटकलों और खींचतान में शामिल होने का कोई कारण नहीं दिखता. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस #ExitPolls पर बहस में भाग नहीं लेगी. किसी भी बहस का उद्देश्य लोगों को जानकारी देना होना चाहिए. हम 4 जून से बहस में खुशी-खुशी हिस्सा लेंगे.