PM मोदी ने जबलपुर में किया रोड शो लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासत तेज है और नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. एक तरफ जहां बीजेपी के तमाम बड़े नेता ताबड़तोड़ रैलियां-रोड शो कर रहे हैं तो वहीं विपक्षी गठबंधन के नेता भी अपनी अलग-अलग यात्राओं के जरिए मतदाताओं के बीच हैं. नेताओं का दलबदल और विपक्षी दलों के नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है.
इस बीच रामनवमी को लेकर भी बयानबाजी शुरू हो गई है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव की तारीख रामनवमी के आसपास रखने को लेकर सवाल उठाए और कहा कि बीजेपी सांप्रदायिक हिंसा भड़का सकती है, जिसपर पीएम मोदी ने कड़ी प्रतिक्रिया भी दी. इस बीच आज रविवार के तमाम राजनीतिक अपडेट के लिए बने रहिए इसी लाइव पेज पर.
आज सुबह जबलपुर में पीएम मोदी की रैली के बाद मंच गिरने की घटना पर मध्य प्रदेश के मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के निर्देश पर मैंने उन लोगों से मुलाकात की, जिन्हें मंच गिरने की घटना में घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सभी ठीक हैं और घायलों को उचित इलाज दिया जा रहा है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे सभी जल्द ठीक हो जाएं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में भारी भीड़ के कारण कटंगा से गोरखपुर मार्ग पर मंच टूट गया. रोड शो के दौरान मंच पर बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे. कुछ लोग मामूली रूप से घायल भी हुए हैं.

PM मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर में रोड शो किया. उन्होंने सड़क के दोनों ओर खड़ी जनता का अभिवादन किया. पीएम को देखने के लिए बड़ी संख्या में सड़क के दोनों ओर लोग मौजूद रहे.
कांग्रेस ने रविवार को पश्चिम बंगाल के 3 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. पार्टी ने बनगांव से प्रदीप विश्वास, उलुबेरिया से अज़हर मॉलिक और घाटल से डॉ पापिया चक्रवर्ती को टिकट दिया है.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को तमिलनाडु में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा तमिल संस्कृति को बढ़ावा देने के प्रयासों के लिए पीएम मोदी की सराहना की.
मोदी ने 10 साल में जो विकास कार्य किया है, वो सिर्फ ट्रेलर है. अभी हमें देश को बहुत आगे ले जाना है, हमें भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाना है. कुछ दिन पहले ही जलपाईगुड़ी में तूफान से जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने रैली की. पीएम ने कहा कि देश के हर गरीब का सशक्तिकरण बीजेपी सरकार की प्राथमिकता है. लेकिन गरीब कल्याण की मोदी की योजनाओं पर यहां की TMC सरकार ब्रेक लगा देती है. TMC सरकार ने चाय बगानों को, चाय उद्योग को अपने हाल पर छोड़ दिया है. इसलिए इस चुनाव में TMC को सबक सिखाना जरूरी है. हमारी सरकार की योजनाओं ने गरीब के जीवन को आसान बनाया है. हमने गरीब का स्वाभिमान लौटाया है, उसका गौरव बढ़ाया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में रैली को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये चुनाव सशक्त भारत के लिए एक सशक्त सरकार बनाने का चुनाव है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल पहुंच गए हैं. यहां जलपाईगुड़ी में पीएम मोदी रैली को संबोधित करेंगे.
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने अपने बेटे और हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के साथ आज नई दिल्ली में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एनआईए की रेड पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जब लोग विरोध करते हैं तो वे एनआईए को भेज देते हैं. रात के समय जब महिलाएं सो रही थीं, तब वे (एनआईए टीम) बिना पुलिस को सूचित किए ही वहां (मेदिनीपुर) पहुंच गए. ऐसे में कैसे समझेंगे कि वे पुलिस हैं या बाहरी.
ममता बनर्जी ने कहा कि वे टीएमसी के बूथ नेताओं को गिरफ्तार करना चाहते हैं. जिन महिलाओं ने प्रदर्शन किया उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई. उन्होंने कहा कि रामनवमी आ रही है, पटाखों के लिए एनआईए भेजी जाएगी. क्या एनआईए के पास कोई अधिकार है?
तिरुवनंतपुरम से एनडीए उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है कि यूडीएफ (यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट) उम्मीदवार शशि थरूर ने वोट के बदले नकद पैसे लेने के आरोप लगाए. थरूर की टीम ने इस आरोप से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने कभी ऐसा बयान नहीं दिया.
एनडीए उम्मीदवार की शिकायत के आधार पर थरूर के चुनाव समिति कार्यालय को चुनाव आयोग से नोटिस भी मिला है. थरूर की टीम का कहना है कि थरूर ने कहीं भी यह नहीं कहा है कि राजीव चन्द्रशेखर या बीजेपी वोट के बदले कैश दे रहे हैं. वे चुनाव आयोग से कहेंगे कि वह शिकायतकर्ता से इस विशेष बयान का वीडियो देने को कहे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी तेलंगाना में पार्टी मेनिफेस्टो को लेकर आयोजित एक रैली से लौटने के दौरान लोगों का धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि मेनिफेस्टो को लेकर सभी ने कहा कि मेनिफेस्टों क्रांतिकारी डॉक्यूमेंट है. उन्होंने इसको लेकर लोगों से और भी सुझाव मांगे हैं.
राजस्थान के भरतपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी सभा में कहा, "कांग्रेस गरीबों को भूखों मारती थी और आतंकवादियों को बिरयानी खिलाती थी..."
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र पर टिप्पणी करते हुए कहा, ''...आप मुस्लिम लीग के प्रॉक्सी पार्टनर बन गए हैं जो इस देश में विभाजन और खून-खराबे के लिए जिम्मेदार है. यही कारण है कि कांग्रेस 'नॉन परफॉर्मिंग पार्टी' बनती जा रही है और इसके नेताओं 'नॉन-प्रोडक्टिव पप्पू' बन रहे हैं... अगर देश 'कांग्रेस मुक्त भारत' बन जाता है, जो 2024 के चुनावों में होने वाला है, तो इसके लिए राहुल गांधी और सोनिया गांधी को सबसे अधिक श्रेय दिया जाएगा.'
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी की नवादा रैली पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "पीएम और बीजेपी डरे हुए हैं. पीएम चुनाव प्रचार के लिए बिहार आते हैं... अगर वे जीत गए हैं तो प्रचार करने का क्या मतलब है?
तेजस्वी यादव ने कहा, "...इसका क्या सबूत है. क्या मैं हिंदू नहीं हूं? मेरे घर में एक मंदिर है. क्या बीजेपी के लोग खुद को भगवान मानते हैं? बीजेपी के लोगों को अपनी तुलना भगवान से नहीं करनी चाहिए. भगवान सब कुछ देख रहे हैं."
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन के पास ना विजन है, ना विश्वसनीयता है. दिल्ली में जो लोग एक साथ खड़े होते हैं, अलग-अलग राज्य में वही एक-दूसरे को गाली देते हैं. बिहार में तो गजब चल रहा है, जहां एक नेता अपने उम्मीदवार खड़ा करता है तो दूसरा कहता है तो वो ही असली उम्मीदवार है. उन्होंने यह बात पप्पू यादव को पूर्णिया का टिकट नहीं मिलने के मामले पर की.
पीएम ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले सनातन धर्म को खत्म करने की बात करते हैं. वे भारत के एक और विभाजन की बात करते हैं. कांग्रेस के नेता बयान दे रहे हैं कि वे दक्षिण को अलग कर देंगे. कांग्रेस ने घोषणापत्र नहीं बल्कि तुष्टिकरण पत्र जारी किया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी नेताओं के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के विरोध करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इनके अंदर इतना जहर भरा है कि उनकी पार्टी के कुछ लोग प्राण प्रतिष्ठा में आ भी गए तो उसको पार्टी से निकाल दिया. उन्होंने कहा कि रामनवमी आ रही है, ये पाप करने वालों को भूलना मत भाइयों-बहनों, भूलना मत.
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस समझ ले कि इसी कश्मीर की रक्षा के लिए मेरे बिहार के नौजवानों ने बलिदान दिया है. उन्होंने खड़गे के बयान पर कहा कि आप कहते हैं कि यहां क्या होगा या इससे क्या होगा. उन्होंने कहा कि खड़गे की बात सुनकर मुझे शर्म आई. प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो लोग हिंदुस्तान को आंख दिखाते थे, वो आज आंटे-आंटे के लिए भटक रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गठबंधन के नेता की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि वे कहते हैं कि मोदी का गारंटी देना ठीक नहीं है और इसपर बैन लगना चाहिए. उन्होंने कहा कि मोदी का गारंटी देना गैरकानूनी है. पीएम मोदी कांग्रेस नेता के कथित बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोदी गारंटी देता है क्योंकि मोदी का नीयत साफ है. मोदी इसलिए गारंटी देता है क्योंकि वो गारंटी पूरी करने के लिए मेहनत करता है. उन्होंने इंडिया गठबंधन के अहंकार में डूबे नेताओं की पहचान यही है कि उन्हें कुछ समझ नहीं आता. ये भूल गए हैं कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी.
प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के काम की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि बिहार में तेजी से विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार में अच्छा काम हुआ है. पहले बिहार में लड़कियों को अकेले घर से निकलने में डर लगता था लेकिन नीतीश कुमार की अथक प्रयासों से अब हालात बदले हैं. जंगलराज में शिक्षा, सरक्षा व्यस्था के हालात खराब थे. नीतीश के नेतृत्म में हालात बदले हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के नवादा में हैं. वह एक बड़ी रैली को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि सदियों इंतजार के बाद ये समय आया है और मिलकर काम करें तो भारत विकसित हो सकता है. पीएम मोदी ने कहा कि यही समय है सही समय है. उन्होंने कहा कि देश में तेजी से विकास हो रहा है. सरकार की योजनाएं अब आपके मोबाइल में हैं. पहले तो गरीबों का राशन बिचौलिए खा जाते थे. पीएम मोदी ने कहा कि गरीबी खत्म करना मोदी का मिशन है. उन्होंने कहा कि आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड तक में भारत का डंका बज रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि 'मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है बल्कि मेहनत करने में जन्मा है. देश को नई ऊंचाई पर लेकर जाना है.'
बीजेपी नेता गौरब वल्लभ ने कांग्रेस छोड़ने पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ''जब मैंने कांग्रेस से इस्तीफा दिया, तब मैं पार्टी के सभी वरिष्ठ सदस्यों के पास गया था कि हम 'सनातन धर्म' के विरोध पर चुप नहीं रह सकते हैं और जिस दिन से कांग्रेस ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होने का फैसला किया, मैंने निर्णय लिया कि मैं अब टीवी पर कांग्रेस का प्रतिनिधित्व नहीं करूंगा. मैंने सभी वरिष्ठ नेताओं से कहा कि हमें देश के वेल्थ क्रिएटर्स की आलोचना करना बंद करना होगा...कांग्रेस ने अडानी और अंबानी की आलोचना करने में दिन-रात एक कर दिया."
गौरव वल्लभ ने कहा, "मैंने अडानी के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस की, लेकिन जब सेबी ने अडानी को क्लीन चिट दे दी तो मैंने उनके बारे में बयान देना बंद कर दिया. मैंने कांग्रेस नेताओं से कहा कि जब सेबी ने अडानी को क्लीन चिट दे दी है, तो अब हमें उनकी आलोचना करना बंद कर देना चाहिए ...कांग्रेस सनातन, राम मंदिर, अडानी और अंबानी की आलोचना करती रही...जब मुझसे कांग्रेस ने बजट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए कहा, तो मैंने उन्हें स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक कांग्रेस नेता राम मंदिर का दौरा नहीं करेंगे, मैं ऐसा नहीं करूंगा..."
समाजवादी पार्टी अब लखनऊ से प्रत्याशी बदल सकती है. सूत्रों के मुताबिक, रविदास मल्होत्रा की जगह पार्टी किसी और नेता को यहां उम्मीदवार बना सकती है. अखिलेश यादव रविदास मल्होत्रा से प्रचार न करने को लेकर नाखुश हैं. सपा की ओर से लखनऊ से लव भार्गव का नाम चर्चा में है.
बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी पर कथित हमले पर पार्टी नेता अग्निमित्रा पॉल का कहना है, "ममता बनर्जी क्या सोचती हैं? क्या वह हमारे नेताओं पर हमला करके, जनता को धमकाकर और हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामले डालकर चुनाव जीत सकती हैं? जब वामपंथी सत्ता में थे, वे सोचते थे कि पश्चिम बंगाल में उन्हें कोई सत्ता से हटा नहीं सकता लेकिन बंगाल की जनता किसी को भी कभी भी सत्ता से हटा सकती है...''
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अपने एक एक्स पोस्ट में कहा, "हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं से मैं मिली. उनकी एकजुटता, मेहनत, मजबूती से चुनाव लड़ने के जज्बे और जनता के प्रति उनके समर्पण पर मुझे गर्व है. एक तरफ भाजपा का भय, लालच और झूठ का साम्राज्य है. धनबल और एजेंसियों के माध्यम से सत्ता के लिए लोकतंत्र को ख़त्म करने वाली राजनीति है. दूसरी तरफ, कांग्रेस के पास सत्य, साहस और धैर्य से जनता के लिए अथक परिश्रम करने का संकल्प है. मुझे पूरा विश्वास है कि जनता हमारा साथ देगी और जीत सत्य की ही होगी."
प्रधानमंत्री ने अपने बंगाल यात्रा को लेकर एक्स पोस्ट में कहा, "आज दोपहर, मैं एक रैली को संबोधित करने के लिए जलपाईगुड़ी के लोगों के बीच रहूंगा. बीजेपी बंगाल के पक्ष में भारी समर्थन है. पश्चिम बंगाल की जनता टीएमसी के भ्रष्टाचार और खराब शासन से थक चुकी है. उनके सपनों को केवल भाजपा ही पूरा कर सकती है."
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी बिहार चुनावी यात्रा से पहले एक एक्स पोस्ट में कहा, "बिहार में एक बार फिर भाजपा-एनडीए की भारी लहर देखने को मिल रही है. आज सुबह करीब 11 बजे नवादा की जनसभा में मतदान को लेकर उत्साहित अपने परिवारजनों से मिलने का सौभाग्य मिलेगा."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार चुनावी यात्रा से पहले कांग्रेस ने उनसे तीन सवाल पूछे हैं. पीएम मोदी 11 बजे तक नवादा में रैली को संबोधित करेंगे. इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता ने पूछा:
1. 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले जब पीएम नवादा गए थे तो उन्होंने वारिसलीगंज चीनी मिल का मुद्दा उठाया था, जिससे 1200 लोगों को रोजगार मिल सकता था. इससे सैकड़ों गन्ना किसानों का फायदा होता. उन्होंने कहा कि दस सालों में वो वादे खोखले साबित हुए और पूछा कि यह इतने सालों में पूरा क्यों नहीं हुआ?
2. जयराम रमेश ने नीतीश कुमार के पाला बदलने के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि अब हम जानते हैं कि Electoral Bonds Scam ने भारतीय नागरिकों का 4 लाख करोड़ रुपये का नुकसान किया है - सवाल यह है कि बिहार में सरकार बदलने से भारत की जनता को कितना नुकसान हुआ?
3. बिहार की शिक्षा व्यवस्था और सैलरी-पेंशन के मामले पर जयराम रमेश ने कहा कि क्या प्रधानमंत्री को बिहार की शिक्षा की खस्ता हालत पर कुछ कहना है? बिहार के शिक्षकों की आजीविका सुरक्षित करने के लिए भाजपा सरकार क्या कर रही है?
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने एक्स पोस्ट में एक लोकगीत साझा करते हुए कहा, "जब सत्ता में बैठी सरकार के ख़िलाफ़ गांव-गांव में ताना देते हुए, कटाक्ष करते हुए व्यंग्यात्मक लोक गीत बनने लगें तो समझ लेना चाहिए कि आम जनता किस तरह आज की सरकार को हटाने के लिए बेचैन है. ये आम लोगों का ग़ुस्सा है जो मुंह पर लोक गीत बनकर आया है, जिसमें भावार्थ रूप में आसान लोक भाषा-शैली में गाकर समझाया जा रहा है कि आज की सरकार के ज़माने में काग़ज़ के नोट का कोई भरोसा नहीं रहा. अर्थात् वो कभी भी बंद किया जा सकता है, इसीलिए आम जन-जीवन में चांदी के सिक्कों का ही महत्व रह गया है."
बिहार के नवादा में पीएम मोदी की रैली पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, ''...पीएम मोदी आज बिहार की धरती पर आ रहे हैं, पीएम मोदी के बिहार आने से आरजेडी और महागठबंधन बौखला गया है. उन्हें लगता है कि वो फंस गए हैं.'' अब वीआईपी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रहे हैं. पीएम मोदी बिहार का दौरा करते हैं क्योंकि उन्हें यह जगह पसंद है. इस बार चुनाव में महागठबंधन को एक भी सीट नहीं मिलेगी, बिहार के लोग पीएम मोदी को सभी 40 सीटें देंगे."
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में पीएम मोदी की रैली से पहले कुछ सवाल पूछे हैं. उन्होंने दस सवालों की एक लिस्ट अपने एक एक्स पोस्ट में शेयर की है और पूछा, "पीएम बताएंगे कि उन्होंने 2024 में युवाओं को प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरियां और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की घोषणा क्यों की थी? लेकिन अब उस वादे को क्यों भूल गए?"
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने मेनिफेस्टो लॉन्चिंग से संबंधित एक रैली के दौरान कहा, "कांग्रेस एक परिवार है. मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि आगामी चुनाव, चुनाव नहीं बल्कि दो परिवारों के बीच युद्ध है. एक परिवार पीएम मोदी का है और दूसरा गांधी परिवार है. नरेंद्र मोदी के परिवार में ईवीएम, ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स है. हमारे परिवार में शहीद इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, पीएम पद त्यागने वालीं सोनिया गांधी हैं. अपना जीवन कुर्बान करने वाले राहुल और प्रियंका गांधी हैं. अगर पीएम मोदी का परिवार या हमारा परिवार ये चुनाव जीतता है तो हम पीएम मोदी के परिवार के खिलाफ लड़ेंगे... हम ईवीएम, ईडी, सीबीआई के खिलाफ लड़ेंगे... जरूरत पड़ने पर हम इस लड़ाई में खुद को बलिदान कर देंगे...''
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कश्मीर को लेकर दिए बयान पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है. वह राजस्थान के जयपुर में थे जब उन्होंने अपने बयान में कथित रूप से कहा कि 'यहां के लोगों का कश्मीर से क्या वास्ता.' अपने इस बयान पर वह घिर गए हैं और बीजेपी की तरफ से उनकी आलोचना हो रही है.
लोकसभा चुनाव के बीच रामनवमी को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर सियासत तेज हो गई है. पीएम मोदी ने चुनौती दी कि रामनवमी आ रही है, लोग सज-धज कर जश्न मनाने वाले हैं, देखते हैं, आप कितना विरोध करते हैं. सीएम ममता ने कहा था कि बीजेपी सांप्रदायिक हिंसा पैदा कर सकती है.
पीएम मोदी आज बिहार के नवादा और पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में चुनावी प्रचार रैली को संबोधित करेंगे. वह 11 बजे बिहार और फिर 2.15 बजे पश्चिम बंगाल में होंगे. इनके अलावा शाम 6.15 बजे प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के जबलपुर में होंगे, जहां वह 1.2 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे.