scorecardresearch
 
Advertisement

PM मोदी का जबलपुर में रोड शो, भारी भीड़ के कारण टूटा मंच

aajtak.in | नई दिल्ली | 07 अप्रैल 2024, 11:25 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज है. एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के साथ-साथ नेताओं के दलबदल का क्रम भी जारी है. एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियों और रोड शो में जुटे हैं तो वहीं विपक्षी इंडिया गठबंधन अपने नेताओं को एकजुट करने और उन्हें पार्टी के साथ जोड़े रखने की जद्दोजहद कर रही हैं. इस बीच आज रविवार के तमाम राजनीतिक अपडेट के लिए बने रहिए इस लाइव पेज पर.

PM मोदी ने जबलपुर में किया रोड शो PM मोदी ने जबलपुर में किया रोड शो

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासत तेज है और नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. एक तरफ जहां बीजेपी के तमाम बड़े नेता ताबड़तोड़ रैलियां-रोड शो कर रहे हैं तो वहीं विपक्षी गठबंधन के नेता भी अपनी अलग-अलग यात्राओं के जरिए मतदाताओं के बीच हैं. नेताओं का दलबदल और विपक्षी दलों के नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है.

इस बीच रामनवमी को लेकर भी बयानबाजी शुरू हो गई है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव की तारीख रामनवमी के आसपास रखने को लेकर सवाल उठाए और कहा कि बीजेपी सांप्रदायिक हिंसा भड़का सकती है, जिसपर पीएम मोदी ने कड़ी प्रतिक्रिया भी दी. इस बीच आज रविवार के तमाम राजनीतिक अपडेट के लिए बने रहिए इसी लाइव पेज पर.

10:44 PM (एक वर्ष पहले)

घायलों से मिले मध्य प्रदेश के मंत्री राकेश सिंह

Posted by :- Nitesh Tiwari

आज सुबह जबलपुर में पीएम मोदी की रैली के बाद मंच गिरने की घटना पर मध्य प्रदेश के मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के निर्देश पर मैंने उन लोगों से मुलाकात की, जिन्हें मंच गिरने की घटना में घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सभी ठीक हैं और घायलों को उचित इलाज दिया जा रहा है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे सभी जल्द ठीक हो जाएं.
 

8:22 PM (एक वर्ष पहले)

रोड शो में भारी भीड़ के कारण मंच टूटा

Posted by :- Nitesh Tiwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में भारी भीड़ के कारण कटंगा से गोरखपुर मार्ग पर मंच टूट गया. रोड शो के दौरान मंच पर बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे. कुछ लोग मामूली रूप से घायल भी हुए हैं.

6:53 PM (एक वर्ष पहले)

जबलपुर में PM मोदी का रोड शो

Posted by :- Nitesh Tiwari

PM मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर में रोड शो किया. उन्होंने सड़क के दोनों ओर खड़ी जनता का अभिवादन किया. पीएम को देखने के लिए बड़ी संख्या में सड़क के दोनों ओर लोग मौजूद रहे. 

 

 

6:42 PM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की इन लोकसभा सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलान

Posted by :- Nitesh Tiwari

कांग्रेस ने रविवार को पश्चिम बंगाल के 3 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. पार्टी ने बनगांव  से प्रदीप विश्वास, उलुबेरिया से अज़हर मॉलिक और घाटल से डॉ पापिया चक्रवर्ती को टिकट दिया है.
 

Advertisement
6:01 PM (एक वर्ष पहले)

जेपी नड्डा ने तमिलनाडु में जनसभा को किया संबोधित

Posted by :- Nitesh Tiwari

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को तमिलनाडु में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा तमिल संस्कृति को बढ़ावा देने के प्रयासों के लिए पीएम मोदी की सराहना की.

3:28 PM (एक वर्ष पहले)

10 साल में जो विकास कार्य किया वो सिर्फ ट्रेलर: PM मोदी

Posted by :- Nitesh Tiwari

मोदी ने 10 साल में जो विकास कार्य किया है, वो सिर्फ ट्रेलर है. अभी हमें देश को बहुत आगे ले जाना है, हमें भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाना है. कुछ दिन पहले ही जलपाईगुड़ी में तूफान से जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.

3:27 PM (एक वर्ष पहले)

देश के गरीब का सशक्तिकरण बीजेपी की प्राथमिकता

Posted by :- Nitesh Tiwari

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने रैली की. पीएम ने कहा कि देश के हर गरीब का सशक्तिकरण बीजेपी सरकार की प्राथमिकता है. लेकिन गरीब कल्याण की मोदी की योजनाओं पर यहां की TMC सरकार ब्रेक लगा देती है. TMC सरकार ने चाय बगानों को, चाय उद्योग को अपने हाल पर छोड़ दिया है. इसलिए इस चुनाव में TMC को सबक सिखाना जरूरी है. हमारी सरकार की योजनाओं ने गरीब के जीवन को आसान बनाया है. हमने गरीब का स्वाभिमान लौटाया है, उसका गौरव बढ़ाया है. 

3:10 PM (एक वर्ष पहले)

सशक्त सरकार बनाने का चुनाव- पीएम मोदी

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में रैली को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये चुनाव सशक्त भारत के लिए एक सशक्त सरकार बनाने का चुनाव है.

2:55 PM (एक वर्ष पहले)

जलपाईगुड़ी में रैली को संबोधिक कर रहे पीएम मोदी

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल पहुंच गए हैं. यहां जलपाईगुड़ी में पीएम मोदी रैली को संबोधित करेंगे.

Advertisement
2:39 PM (एक वर्ष पहले)

सोनिया गांधी से मिलीं प्रतिभा सिंह, विक्रमादित्य सिंह भी रहे मौजूद

Posted by :- Nuruddin

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने अपने बेटे और हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के साथ आज नई दिल्ली में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की.

2:28 PM (एक वर्ष पहले)

लोग कैसे समझेंगे कि वे पुलिस हैं या बाहरी, NIA पर बोलीं ममता

Posted by :- Nuruddin

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एनआईए की रेड पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जब लोग विरोध करते हैं तो वे एनआईए को भेज देते हैं. रात के समय जब महिलाएं सो रही थीं, तब वे (एनआईए टीम) बिना पुलिस को सूचित किए ही वहां (मेदिनीपुर) पहुंच गए. ऐसे में कैसे समझेंगे कि वे पुलिस हैं या बाहरी. 

ममता बनर्जी ने कहा कि वे टीएमसी के बूथ नेताओं को गिरफ्तार करना चाहते हैं. जिन महिलाओं ने प्रदर्शन किया उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई. उन्होंने कहा कि रामनवमी आ रही है, पटाखों के लिए एनआईए भेजी जाएगी. क्या एनआईए के पास कोई अधिकार है?

1:47 PM (एक वर्ष पहले)

केरल में 'Cash For Vote' का मामला, थरूर को चुनाव आयोग का नोटिस

Posted by :- Nuruddin

तिरुवनंतपुरम से एनडीए उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है कि यूडीएफ (यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट) उम्मीदवार शशि थरूर ने वोट के बदले नकद पैसे लेने के आरोप लगाए. थरूर की टीम ने इस आरोप से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने कभी ऐसा बयान नहीं दिया.

एनडीए उम्मीदवार की शिकायत के आधार पर थरूर के चुनाव समिति कार्यालय को चुनाव आयोग से नोटिस भी मिला है. थरूर की टीम का कहना है कि थरूर ने कहीं भी यह नहीं कहा है कि राजीव चन्द्रशेखर या बीजेपी वोट के बदले कैश दे रहे हैं. वे चुनाव आयोग से कहेंगे कि वह शिकायतकर्ता से इस विशेष बयान का वीडियो देने को कहे.

1:38 PM (एक वर्ष पहले)

राहुल गांधी ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर मांगा सुझाव

Posted by :- Nuruddin

कांग्रेस नेता राहुल गांधी तेलंगाना में पार्टी मेनिफेस्टो को लेकर आयोजित एक रैली से लौटने के दौरान लोगों का धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि मेनिफेस्टो को लेकर सभी ने कहा कि मेनिफेस्टों क्रांतिकारी डॉक्यूमेंट है. उन्होंने इसको लेकर लोगों से और भी सुझाव मांगे हैं.

 

1:31 PM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस आतंकवादियों को बिरयानी खिलाती थी- सीएम योगी

Posted by :- Nuruddin

राजस्थान के भरतपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी सभा में कहा, "कांग्रेस गरीबों को भूखों मारती थी और आतंकवादियों को बिरयानी खिलाती थी..."

 

Advertisement
1:09 PM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस देश के 'बिखराव, टकराव और बंटवारे' की गुनहगार- मुख्तार नकवी

Posted by :- Nuruddin

बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र पर टिप्पणी करते हुए कहा, ''...आप मुस्लिम लीग के प्रॉक्सी पार्टनर बन गए हैं जो इस देश में विभाजन और खून-खराबे के लिए जिम्मेदार है. यही कारण है कि कांग्रेस 'नॉन परफॉर्मिंग पार्टी' बनती जा रही है और इसके नेताओं 'नॉन-प्रोडक्टिव पप्पू' बन रहे हैं... अगर देश 'कांग्रेस मुक्त भारत' बन जाता है, जो 2024 के चुनावों में होने वाला है, तो इसके लिए राहुल गांधी और सोनिया गांधी को सबसे अधिक श्रेय दिया जाएगा.'

1:01 PM (एक वर्ष पहले)

अगर वे जीत गए हैं तो प्रचार करने का क्या मतलब है- तेजस्वी यादव

Posted by :- Nuruddin

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी की नवादा रैली पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "पीएम और बीजेपी डरे हुए हैं. पीएम चुनाव प्रचार के लिए बिहार आते हैं... अगर वे जीत गए हैं तो प्रचार करने का क्या मतलब है?

तेजस्वी यादव ने कहा, "...इसका क्या सबूत है. क्या मैं हिंदू नहीं हूं? मेरे घर में एक मंदिर है. क्या बीजेपी के लोग खुद को भगवान मानते हैं? बीजेपी के लोगों को अपनी तुलना भगवान से नहीं करनी चाहिए. भगवान सब कुछ देख रहे हैं."

 

12:42 PM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस ने घोषणापत्र नहीं तुष्टिकरण पत्र जारी किया है- पीएम मोदी

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन के पास ना विजन है, ना विश्वसनीयता है. दिल्ली में जो लोग एक साथ खड़े होते हैं, अलग-अलग राज्य में वही एक-दूसरे को गाली देते हैं. बिहार में तो गजब चल रहा है, जहां एक नेता अपने उम्मीदवार खड़ा करता है तो दूसरा कहता है तो वो ही असली उम्मीदवार है. उन्होंने यह बात पप्पू यादव को पूर्णिया का टिकट नहीं मिलने के मामले पर की.

पीएम ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले सनातन धर्म को खत्म करने की बात करते हैं. वे भारत के एक और विभाजन की बात करते हैं. कांग्रेस के नेता बयान दे रहे हैं कि वे दक्षिण को अलग कर देंगे. कांग्रेस ने घोषणापत्र नहीं बल्कि तुष्टिकरण पत्र जारी किया है.
 

12:36 PM (एक वर्ष पहले)

पाप करने वालों को भूलना मत भाइयों-बहनों- पीएम मोदी

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी नेताओं के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के विरोध करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इनके अंदर इतना जहर भरा है कि उनकी पार्टी के कुछ लोग प्राण प्रतिष्ठा में आ भी गए तो उसको पार्टी से निकाल दिया. उन्होंने कहा कि रामनवमी आ रही है, ये पाप करने वालों को भूलना मत भाइयों-बहनों, भूलना मत.

12:29 PM (एक वर्ष पहले)

हिंदुस्तान को आंख दिखाने वाले आज आंटे-आंटे के लिए भटक रहे हैं- पीएम मोदी

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस समझ ले कि इसी कश्मीर की रक्षा के लिए मेरे बिहार के नौजवानों ने बलिदान दिया है. उन्होंने खड़गे के बयान पर कहा कि आप कहते हैं कि यहां क्या होगा या इससे क्या होगा. उन्होंने कहा कि खड़गे की बात सुनकर मुझे शर्म आई.  प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो लोग हिंदुस्तान को आंख दिखाते थे, वो आज आंटे-आंटे के लिए भटक रहे हैं.

Advertisement
12:23 PM (एक वर्ष पहले)

मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी- पीएम मोदी

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गठबंधन के नेता की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि वे कहते हैं कि मोदी का गारंटी देना ठीक नहीं है और इसपर बैन लगना चाहिए. उन्होंने कहा कि मोदी का गारंटी देना गैरकानूनी है. पीएम मोदी कांग्रेस नेता के कथित बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोदी गारंटी देता है क्योंकि मोदी का नीयत साफ है. मोदी इसलिए गारंटी देता है क्योंकि वो गारंटी पूरी करने के लिए मेहनत करता है. उन्होंने इंडिया गठबंधन के अहंकार में डूबे नेताओं की पहचान यही है कि उन्हें कुछ समझ नहीं आता. ये भूल गए हैं कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी.

12:20 PM (एक वर्ष पहले)

नीतीश के नेतृत्म में हालात बदले हैं- पीएम मोदी

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के काम की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि बिहार में तेजी से विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार में अच्छा काम हुआ है. पहले बिहार में लड़कियों को अकेले घर से निकलने में डर लगता था लेकिन नीतीश कुमार की अथक प्रयासों से अब हालात बदले हैं. जंगलराज में शिक्षा, सरक्षा व्यस्था के हालात खराब थे. नीतीश के नेतृत्म में हालात बदले हैं.

12:10 PM (एक वर्ष पहले)

मिलकर काम करें तो भारत विकसित हो सकता है- पीएम मोदी

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के नवादा में हैं. वह एक बड़ी रैली को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि सदियों इंतजार के बाद ये समय आया है और मिलकर काम करें तो भारत विकसित हो सकता है. पीएम मोदी ने कहा कि यही समय है सही समय है. उन्होंने कहा कि देश में तेजी से विकास हो रहा है. सरकार की योजनाएं अब आपके मोबाइल में हैं. पहले तो गरीबों का राशन बिचौलिए खा जाते थे. पीएम मोदी ने कहा कि गरीबी खत्म करना मोदी का मिशन है. उन्होंने कहा कि आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड तक में भारत का डंका बज रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि 'मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है बल्कि मेहनत करने में जन्मा है. देश को नई ऊंचाई पर लेकर जाना है.'

11:59 AM (एक वर्ष पहले)

वेल्थ क्रिएटर्स की आलोचना बंद करना होगा- गौरव वल्लभ

Posted by :- Nuruddin

बीजेपी नेता गौरब वल्लभ ने कांग्रेस छोड़ने पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ''जब मैंने कांग्रेस से इस्तीफा दिया, तब मैं पार्टी के सभी वरिष्ठ सदस्यों के पास गया था कि हम 'सनातन धर्म' के विरोध पर चुप नहीं रह सकते हैं और जिस दिन से कांग्रेस ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होने का फैसला किया, मैंने निर्णय लिया कि मैं अब टीवी पर कांग्रेस का प्रतिनिधित्व नहीं करूंगा. मैंने सभी वरिष्ठ नेताओं से कहा कि हमें देश के वेल्थ क्रिएटर्स की आलोचना करना बंद करना होगा...कांग्रेस ने अडानी और अंबानी की आलोचना करने में दिन-रात एक कर दिया."

गौरव वल्लभ ने कहा, "मैंने अडानी के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस की, लेकिन जब सेबी ने अडानी को क्लीन चिट दे दी तो मैंने उनके बारे में बयान देना बंद कर दिया. मैंने कांग्रेस नेताओं से कहा कि जब सेबी ने अडानी को क्लीन चिट दे दी है, तो अब हमें उनकी आलोचना करना बंद कर देना चाहिए ...कांग्रेस सनातन, राम मंदिर, अडानी और अंबानी की आलोचना करती रही...जब मुझसे कांग्रेस ने बजट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए कहा, तो मैंने उन्हें स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक कांग्रेस नेता राम मंदिर का दौरा नहीं करेंगे, मैं ऐसा नहीं करूंगा..."

11:26 AM (एक वर्ष पहले)

लखनऊ से उम्मीदवार बदल सकती है सपा

Posted by :- Nuruddin

समाजवादी पार्टी अब लखनऊ से प्रत्याशी बदल सकती है. सूत्रों के मुताबिक, रविदास मल्होत्रा की जगह पार्टी किसी और नेता को यहां उम्मीदवार बना सकती है. अखिलेश यादव रविदास मल्होत्रा से प्रचार न करने को लेकर नाखुश हैं. सपा की ओर से लखनऊ से लव भार्गव का नाम चर्चा में है.

Advertisement
10:59 AM (एक वर्ष पहले)

'बंगाल की जनता किसी को भी कभी भी सत्ता से हटा सकती है'- ग्निमित्रा पॉल

Posted by :- Nuruddin

बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी पर कथित हमले पर पार्टी नेता अग्निमित्रा पॉल का कहना है, "ममता बनर्जी क्या सोचती हैं? क्या वह हमारे नेताओं पर हमला करके, जनता को धमकाकर और हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामले डालकर चुनाव जीत सकती हैं? जब वामपंथी सत्ता में थे, वे सोचते थे कि पश्चिम बंगाल में उन्हें कोई सत्ता से हटा नहीं सकता लेकिन बंगाल की जनता किसी को भी कभी भी सत्ता से हटा सकती है...''

10:29 AM (एक वर्ष पहले)

'पूरा विश्वास है कि जनता हमारा साथ देगी'- प्रियंका गांधी

Posted by :- Nuruddin

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अपने एक एक्स पोस्ट में कहा, "हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं से मैं मिली. उनकी एकजुटता, मेहनत, मजबूती से चुनाव लड़ने के जज्बे और जनता के प्रति उनके समर्पण पर मुझे गर्व है. एक तरफ भाजपा का भय, लालच और झूठ का साम्राज्य है. धनबल और एजेंसियों के माध्यम से सत्ता के लिए लोकतंत्र को ख़त्म करने वाली राजनीति है. दूसरी तरफ, कांग्रेस के पास सत्य, साहस और धैर्य से जनता के लिए अथक परिश्रम करने का संकल्प है. मुझे पूरा विश्वास है कि जनता हमारा साथ देगी और जीत सत्य की ही होगी."

 

9:37 AM (एक वर्ष पहले)

'सपनों को सिर्फ भाजपा ही पूरा कर सकती है'- पीएम मोदी

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री ने अपने बंगाल यात्रा को लेकर एक्स पोस्ट में कहा, "आज दोपहर, मैं एक रैली को संबोधित करने के लिए जलपाईगुड़ी के लोगों के बीच रहूंगा. बीजेपी बंगाल के पक्ष में भारी समर्थन है. पश्चिम बंगाल की जनता टीएमसी के भ्रष्टाचार और खराब शासन से थक चुकी है. उनके सपनों को केवल भाजपा ही पूरा कर सकती है."

9:33 AM (एक वर्ष पहले)

बिहार में एक बार फिर भाजपा-एनडीए की भारी लहर- पीएम मोदी

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी बिहार चुनावी यात्रा से पहले एक एक्स पोस्ट में कहा, "बिहार में एक बार फिर भाजपा-एनडीए की भारी लहर देखने को मिल रही है. आज सुबह करीब 11 बजे नवादा की जनसभा में मतदान को लेकर उत्साहित अपने परिवारजनों से मिलने का सौभाग्य मिलेगा."

 

9:15 AM (एक वर्ष पहले)

पीएम मोदी की बिहार चुनावी यात्रा से पहले कांग्रेस ने पूछे ये तीन सवाल

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार चुनावी यात्रा से पहले कांग्रेस ने उनसे तीन सवाल पूछे हैं. पीएम मोदी 11 बजे तक नवादा में रैली को संबोधित करेंगे. इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता ने पूछा:

1. 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले जब पीएम नवादा गए थे तो उन्होंने वारिसलीगंज चीनी मिल का मुद्दा उठाया था, जिससे 1200 लोगों को रोजगार मिल सकता था. इससे सैकड़ों गन्ना किसानों का फायदा होता. उन्होंने कहा कि दस सालों में वो वादे खोखले साबित हुए और पूछा कि यह इतने सालों में पूरा क्यों नहीं हुआ?

2. जयराम रमेश ने नीतीश कुमार के पाला बदलने के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि अब हम जानते हैं कि Electoral Bonds Scam ने भारतीय नागरिकों का 4 लाख करोड़ रुपये का नुकसान किया है - सवाल यह है कि बिहार में सरकार बदलने से भारत की जनता को कितना नुकसान हुआ?

3. बिहार की शिक्षा व्यवस्था और सैलरी-पेंशन के मामले पर जयराम रमेश ने कहा कि क्या प्रधानमंत्री को बिहार की शिक्षा की खस्ता हालत पर कुछ कहना है? बिहार के शिक्षकों की आजीविका सुरक्षित करने के लिए भाजपा सरकार क्या कर रही है?

Advertisement
8:56 AM (एक वर्ष पहले)

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना

Posted by :- Nuruddin

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने एक्स पोस्ट में एक लोकगीत साझा करते हुए कहा, "जब सत्ता में बैठी सरकार के ख़िलाफ़ गांव-गांव में ताना देते हुए, कटाक्ष करते हुए व्यंग्यात्मक लोक गीत बनने लगें तो समझ लेना चाहिए कि आम जनता किस तरह आज की सरकार को हटाने के लिए बेचैन है. ये आम लोगों का ग़ुस्सा है जो मुंह पर लोक गीत बनकर आया है, जिसमें भावार्थ रूप में आसान लोक भाषा-शैली में गाकर समझाया जा रहा है कि आज की सरकार के ज़माने में काग़ज़ के नोट का कोई भरोसा नहीं रहा. अर्थात् वो कभी भी बंद किया जा सकता है, इसीलिए आम जन-जीवन में चांदी के सिक्कों का ही महत्व रह गया है."

 

8:32 AM (एक वर्ष पहले)

'बिहार के लोग पीएम मोदी को सभी 40 सीटें देंगे', बोले शहनवाज हुसैन

Posted by :- Nuruddin

बिहार के नवादा में पीएम मोदी की रैली पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, ''...पीएम मोदी आज बिहार की धरती पर आ रहे हैं, पीएम मोदी के बिहार आने से आरजेडी और महागठबंधन बौखला गया है. उन्हें लगता है कि वो फंस गए हैं.'' अब वीआईपी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रहे हैं. पीएम मोदी बिहार का दौरा करते हैं क्योंकि उन्हें यह जगह पसंद है. इस बार चुनाव में महागठबंधन को एक भी सीट नहीं मिलेगी, बिहार के लोग पीएम मोदी को सभी 40 सीटें देंगे."

7:45 AM (एक वर्ष पहले)

'बिहार को स्पेशल स्टेटस देने का वादा क्यों भूल गए?' - तेजस्वी यादव

Posted by :- Nuruddin

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में पीएम मोदी की रैली से पहले कुछ सवाल पूछे हैं. उन्होंने दस सवालों की एक लिस्ट अपने एक एक्स पोस्ट में शेयर की है और पूछा, "पीएम बताएंगे कि उन्होंने 2024 में युवाओं को प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरियां और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की घोषणा क्यों की थी? लेकिन अब उस वादे को क्यों भूल गए?"

 

7:31 AM (एक वर्ष पहले)

ये चुनाव पीएम मोदी के परिवार और गांधी परिवार की लड़ाई- रेवंत रेड्डी

Posted by :- Nuruddin

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने मेनिफेस्टो लॉन्चिंग से संबंधित एक रैली के दौरान कहा, "कांग्रेस एक परिवार है. मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि आगामी चुनाव, चुनाव नहीं बल्कि दो परिवारों के बीच युद्ध है. एक परिवार पीएम मोदी का है और दूसरा गांधी परिवार है. नरेंद्र मोदी के परिवार में ईवीएम, ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स है. हमारे परिवार में शहीद इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, पीएम पद त्यागने वालीं सोनिया गांधी हैं. अपना जीवन कुर्बान करने वाले राहुल और प्रियंका गांधी हैं. अगर पीएम मोदी का परिवार या हमारा परिवार ये चुनाव जीतता है तो हम पीएम मोदी के परिवार के खिलाफ लड़ेंगे... हम ईवीएम, ईडी, सीबीआई के खिलाफ लड़ेंगे... जरूरत पड़ने पर हम इस लड़ाई में खुद को बलिदान कर देंगे...''

7:22 AM (एक वर्ष पहले)

कश्मीर को लेकर दिए बयान पर घिरे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे

Posted by :- Nuruddin

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कश्मीर को लेकर दिए बयान पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है. वह राजस्थान के जयपुर में थे जब उन्होंने अपने बयान में कथित रूप से कहा कि 'यहां के लोगों का कश्मीर से क्या वास्ता.' अपने इस बयान पर वह घिर गए हैं और बीजेपी की तरफ से उनकी आलोचना हो रही है.

Advertisement
7:18 AM (एक वर्ष पहले)

चुनाव के बीच रामनवमी को लेकर सियासत तेज

Posted by :- Nuruddin

लोकसभा चुनाव के बीच रामनवमी को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर सियासत तेज हो गई है. पीएम मोदी ने चुनौती दी कि रामनवमी आ रही है, लोग सज-धज कर जश्न मनाने वाले हैं, देखते हैं, आप कितना विरोध करते हैं. सीएम ममता ने कहा था कि बीजेपी सांप्रदायिक हिंसा पैदा कर सकती है.

7:12 AM (एक वर्ष पहले)

बिहार, बंगाल और एमपी में पीएम मोदी का चुनावी कार्यक्रम

Posted by :- Nuruddin

पीएम मोदी आज बिहार के नवादा और पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में चुनावी प्रचार रैली को संबोधित करेंगे. वह 11 बजे बिहार और फिर 2.15 बजे पश्चिम बंगाल में होंगे. इनके अलावा शाम 6.15 बजे प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के जबलपुर में होंगे, जहां वह 1.2 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे. 

Advertisement
Advertisement