scorecardresearch
 

NDA को कहां गेन है, कहां कांग्रेस और बीजेपी 0 सीट की ओर... जानिए MOTN सर्वे के 10 बड़े Takeaways

लोकसभा चुनाव करीब आ गए हैं. उससे पहले इंडिया टुडे-सी वोटर ने देश का मिजाज जानने की कोशिश की है. मूड ऑफ द नेशन (MOTN) सर्वे ने सभी 543 सीटों से सैंपल जुटाए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी का राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) भारी बहुमत के साथ तीसरा बार केंद्र की सरकार में आ सकता हे. हालांकि, '400 पार' के टारगेट से काफी दूर रहने की संभावना है.

Advertisement
X
देश में कुछ महीने बाद ही लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं.
देश में कुछ महीने बाद ही लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं.

Mood of the Nation: इंडिया टुडे ग्रुप का मूड ऑफ द नेशन सर्वे सामने आ गया है. सर्वे के मुताबिक, बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए 335 सीटें जीतकर लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी करने जा रहा है. बीजेपी अकेले दम पर 304 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. कई राज्यों में बीजेपी एक बार फिर क्लीन स्वीप करने जा रही है. हालांकि, एनडीए को इस बार 18 सीटों का नुकसान होने की उम्मीद है. इसका सीधा लाभ इंडिया ब्लॉक को मिलने जा रहा है. इंडिया ब्लॉक के खाते में 166 सीटें जा सकतीं हैं. अन्य को 42 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस 71 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनने जा रही है. देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस इस बार 19 सीटें ज्यादा जीत रही है. क्षेत्रीय दलों और निर्दलीय समेत अन्य को बाकी 168 सीटें मिलने की संभावना है. 

इंडिया टुडे और सी-वोटर ने यह सर्वे डेढ़ महीने (15 दिसंबर 2023 से 28 जनवरी 2024) तक किया है. सर्वे के लिए 543 सीटों से 1,49,092 सैंपल इकट्ठे किए हैं. हमने 35 हजार लोगों से सीधे बातचीत की है. अलग-अलग तरीके से डेढ़ लाख लोगों को सर्वे में शामिल किया है, उसके बाद हम सर्वे के नतीजे पर पहुंचे हैं. आज अगर लोकसभा चुनाव हुए तो किसको कितनी सीटें मिलेंगी? इस सर्वे में पिछले कुछ हफ्तों में हालिया राजनीतिक घटनाक्रम और गठबंधन गणित में आए बदलाव शामिल नहीं किए गए हैं.

सर्वे के मुताबिक, दक्षिण के कई राज्यों में बीजेपी को एक भी सीट मिलते नहीं दिख रही है. यही हालात कांग्रेस की उत्तर के कई राज्यों में है. यानी उत्तर में बीजेपी और एनडीए अलायंस का दबदबा है तो साउथ के राज्यों में इंडिया ब्लॉक मजबूती के पैर जमा रहा है. जानिए सर्वे में कहां बीजेपी-कांग्रेस को बढ़त मिल रही है और कहां दोनों दलों को नुकसान होते देखा जा रहा है.

Advertisement

देश में लोकसभा की 543 सीटें हैं. उत्तर के राज्यों में 180, पूर्व में 153, पश्चिम में 78 और दक्षिण में 132 सीटें हैं.

यह भी पढ़ें: Mood of The Nation: 9 राज्य और 9 चौंकाने वाले फैक्टर... कांग्रेस शासित राज्यों और क्षेत्रीय क्षत्रपों के इलाकों में BJP का प्रदर्शन कैसा?

1. नॉर्थ-साउथ-ईस्ट-वेस्ट का क्या है गणित

- उत्तर के राज्यों में कुल 180 सीटें हैं. बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए उत्तर भारत में जबरदस्त बढ़त बना रहा है और 154 सीटें जीतते दिख रहा है. यहां इंडिया ब्लॉक को सिर्फ 25 और एक सीट अन्य को मिलते दिख रही है.

- एनडीए की पूर्वी राज्यों में भी पकड़ मजबूत है. यहां 153 सीटों में एनडीए 103 पर जीत हासिल करते देखा जा रहा है. इंडिया ब्लॉक को 38 और अन्य को 12 सीटें मिलते दिख रही हैं.

- इसी तरह पश्चिमी राज्यों में कुल 78 सीटे हैं और एनडीए यहां 51 सीटों पर जीत हासिल करते दिख रहा है. इंडिया ब्लॉक को 27 मिलते दिख रही हैं.

- दक्षिण भारत के राज्यों में इंडिया ब्लॉक में शामिल पार्टियां हावी हैं. यहां बीजेपी की पकड़ बहुत कमजोर दिख रही है. कुल 132 सीटों में से एनडीए सिर्फ 27 पर जीत हासिल करते दिख रहा है. इंडिया ब्लॉक की पार्टियों को 76 सीटें मिलते दिख रही हैं. 29 सीटों पर वो पार्टियां जीत हासिल कर रही हैं, जो ना इंडिया ब्लॉक का हिस्सा हैं और ना एनडीए का.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Mood of the nation में BJP के सामने क्यों नहीं टिका INDIA गठबंधन

2. बीजेपी को कहां बढ़त....

- यूपी में कुल 80 सीटें हैं. बीजेपी अलायंस इस बार 72 सीटें ला रहा है. 2019 में उसे 64 सीटें मिली थीं. यानी एनडीए यूपी में 8 सीटें ज्यादा जीतते दिख रहा है.
- पश्चिम बंगाल में 42 सीटें हैं. एनडीए इस बार 19 सीटें जीतते दिख रही है. यहां एक सीट का फायदा मिलते दिख रहा है.
- छत्तीसगढ़ में कुल 11 सीटें हैं. एनडीए 10 सीटें हासिल करते देखा जा रहा है. उसे एक सीट का फायदा मिलते दिख रहा है.
- राजस्थान में कुल 25 सीटें हैं. बीजेपी इस बार सभी सीटें जीतते दिख रही है. पिछली बार भी एनडीए ने इतनी ही सीटें जीती थीं. लेकिन एक सीट एनडीए में शामिल हनुमान बेनीवाल की पार्टी के हिस्से में आई थी. इस बार बेनीवाल अलायंस में नहीं हैं.
- असम में कुल 14 सीटें हैं. एनडीए इस बार 12 सीटों पर जीत हासिल करते देखा जा रहा है. उसे तीन सीटों का फायदा होते दिख रहा है.

3. बीजेपी को कहां नुकसान 

- महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा नुकसान होते दिख रहा है. यहां कुल 48 सीटें हैं. एनडीए को इस बार 22 सीटें मिलते दिख रही हैं. उसे     19 सीटें का नुकसान होते दिख रहा है.
- बिहार में कुल 40 सीटें हैं. एनडीए इस बार 32 सीटें जीतते दिख रहा है. उसे सात सीटों का नुकसान हो रहा है.
- मध्य प्रदेश में कुल 29 सीटें हैं. एनडीए को इस बार 27 सीटें मिलते दिख रही हैं. उसे एक सीट का नुकसान हो सकता है.
- तेलंगाना में 17 सीटें हैं. बीजेपी को इस बार 3 सीटें मिलते दिख रही हैं. उसे एक सीट का नुकसान होते दिख रहा है.
- कर्नाटक में कुल 28 सीटें हैं. बीजेपी को इस बार 24 सीटें मिलते दिख रही हैं. यहां एक सीट का नुकसान होते दिख रहा है.
- हरियाणा में कुल 10 सीटें हैं. बीजेपी को इस बार 8 सीटें मिलते दिख रही हैं. उसे यहां दो सीटों का नुकसान होते दिख रहा है.
- जम्मू कश्मीर में कुल 5 सीटें हैं. एनडीए यहां 2 सीटें पर जीत हासिल करते दिख रहा है. यहां एक सीट का नुकसान होते दिख रहा है.

Advertisement

4. कहां पुराना प्रदर्शन दोहरा रहा एनडीए

- झारखंड में कुल 14 सीटें हैं. एनडीए इस बार भी 12 सीटें जीत रहा है. बीजेपी 11 और  AJSU एक सीट जीतते दिख रहा है.
- गुजरात में कुल 25 सीटें हैं. बीजेपी इस बार भी सभी सीटों पर जीत हासिल करते दिख रही है.
- गोवा में दो सीटें हैं. बीजेपी इस बार भी एक सीट जीतते दिख रही है.
- दिल्ली में कुल सात सीटें हैं. बीजेपी इस बार भी सभी सीटों पर जीत हासिल करते देखी जा रही है.
- हिमाचल प्रदेश में कुल 4 सीटें हैं. बीजेपी इन सभी पर एक बार फिर जीत हासिल करते दिख रही है.
- पंजाब में कुल 13 सीटें हैं. एनडीए इस बार भी 2 सीटों पर जीत हासिल करते देखी जा रही है.
- उत्तराखंड में कुल 5 सीटें हैं. बीजेपी एक बार फिर सभी सीटों पर जीत हासिल करते दिख रही है.

यह भी पढ़ें: Mood of the Nation: नीतीश के INDIA ब्लॉक से जाने का जिम्मेदार कौन? इन 5 बड़े सवालों पर क्या है जनता की राय

5. एनडीए को कहां मिल रहीं जीरो सीट...

- केरल में 20 सीटें हैं. लेकिन बीजेपी का एक बार फिर खाता खुलते नहीं दिख रहा है.
- तमिलनाडु में 39 सीटें हैं. बीजेपी का इस बार भी दक्षिण के इस राज्य में खाता खुलते नहीं दिख रहा है.
- आंध्र प्रदेश में कुल 25 सीटें हैं. बीजेपी का यहां भी खाता खुलते नहीं दिख रहा है.

Advertisement

6. कांग्रेस को कहां बढ़त....

- महाराष्ट्र में कांग्रेस को 12 सीटें मिलते दिख रही हैं. यानी कांग्रेस को सीधे 11 सीटों का फायदा मिलते दिख रहा है. इंडिया ब्लॉक की कुल 26 सीटों पर जीत हो सकती है.
- मध्य प्रदेश में कांग्रेस को इस बार दो सीटें मिलते दिख रही हैं. यानी कांग्रेस को एक सीट का फायदा होने जा रहा है.
- केरल में कुल 20 सीटें हैं. यहां कांग्रेस अलायंस का प्रभाव बढ़ते दिख रहा है. कांग्रेस प्लस को 18 सीटें मिलते दिख रही हैं. दो सीटें एलडीएफ को मिल सकती हैं. कांग्रेस को तीन पार्टियों का फायदा मिलते दिख रहा है. 
- तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त मिली है. कांग्रेस 10 सीटें जीतने जा रहा है. कांग्रेस को 7 सीटों फायदा होते दिख रहा है. 
- हरियाणा में कांग्रेस ने बढ़त बनाई है और दो सीटों पर जीत हासिल करते दिख रही है. कांग्रेस पिछली बार हरियाणा में खाता नहीं खोल पाई थी.

MOTN

7. कांग्रेस को कहां नुकसान

- पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को एक सीट मिलते दिख रही है. उसे एक सीट का नुकसान होते दिख रहा है.
-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस एक सीट जीत सकती है. उसे एक सीट का नुकसान होते दिख रहा है.
- दिल्ली में एक बार फिर कांग्रेस को कोई सीट नहीं मिल रही है.
- कर्नाटक में कांग्रेस ने बढ़त बनाई है. इस बार कांग्रेस चार सीटें जीतते दिख रही है. उसे तीन सीटों का फायदा हो रहा है.
- पंजाब में कांग्रेस को नुकसान होते दिख रहा है. इस बार कांग्रेस को 5 सीटें मिलते दिख रही हैं. पिछली बार पार्टी को आठ सीटें मिली थीं. यानी तीन सीट का नुकसान होते दिख रहा है.
- असम में कांग्रेस इस बार दो सीटें जीतते दिख रही है. उसे यहां एक सीट का नुकसान होते दिख रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Mood of the Nation: बंगाल में सबसे बड़ा सरप्राइज... वोट शेयर में TMC के लगभग बराबर BJP, सीटों में सिर्फ 3 का अंतर

8. कहां पुराना प्रदर्शन दोहरा रहा कांग्रेस

- तमिलनाडु में कुल 39 सीटें हैं. यहां कांग्रेस को भारी बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है. कांग्रेस और डीएमके गठबंधन सभी 39 सीटों पर जीत दर्ज कर सकता है. डीएमके को 31 सीटें और कांग्रेस को 8 सीटें मिलने का अनुमान है. पिछली बार भी कांग्रेस ने 8 सीटें जीती थीं. यूपीए को कुल 35 सीटों पर जीत मिली थी.
- यूपी में कांग्रेस एक बार फिर एक सीट पर जीत हासिल कर रही है.
- बिहार में कांग्रेस फिर एक सीट जीतते दिख रही है. हालांकि, यहां RJD और लेफ्ट को 7 सीटें मिल सकती हैं. यानी इंडिया ब्लॉक के हिस्से में आठ सीटें आ सकती हैं.
- झारखंड में कांग्रेस फिर एक सीट जीत रही है. एक सीट JMM के हिस्से आ सकती है. यानी इंडिया ब्लॉक के हिस्से दो सीटें आ सकती हैं.
- गोवा में कांग्रेस फिर एक सीट जीतते दिख रही है.

MOTN

9. कांग्रेस को कहां मिल रही जीरो सीट

- राजस्थान में एक बार फिर कांग्रेस का खाता खुलते नहीं दिख रहा है.
- गुजरात में भी कांग्रेस का फिर खाता नहीं खुल रहा है.
- आंध्र प्रदेश में बीजेपी की तरह कांग्रेस का भी खाता खुलते नहीं दिख रहा है.
- हिमाचल में कांग्रेस फिर खाता नहीं खोल पा रही है. यहां राज्य में कांग्रेस की सरकार है. लेकिन, सीट नहीं मिलने से संगठन को बड़ा झटका लग सकता है.
- उत्तराखंड में एक बार फिर कांग्रेस का खाता खुलते नहीं दिख रहा है.
- जम्मू कश्मीर में कांग्रेस का खाता नहीं खुलने का अनुमान है. हालांकि यहां इंडिया ब्लॉक तीन सीटें जीत सकता है. इस ब्लॉक का नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी भी हिस्सा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Mood Of The Nation: मोदी के गुजरात में BJP की 'क्लीन स्वीप' की हैट्रिक, 62 फीसदी वोट के साथ सभी 26 सीटें जीतने का अनुमान

10. गेमचेंजर स्टेट कौन?

सर्वे के मुताबिक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में सबसे ज्यादा चौंकाने वाले अनुमान सामने आए हैं. महाराष्ट्र में एनडीए को बड़ा झटका लगते दिख रहा है. पश्चिम बंगाल में बीजेपी बढ़त की तरफ दिख रही है. तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद वहां पार्टी की मजबूत स्थिति देखी जा रही है. राज्य में जबरदस्त सीटों की बढ़त का अनुमान है. कर्नाटक में भी कांग्रेस ने अपने प्रदर्शन को दोहराया है. बिहार में भी इंडिया ब्लॉक मजबूत हुआ है. 

2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने 351 सीटें जीतीं थीं. बीजेपी को अकेले 303 सीटें मिलीं थीं. कांग्रेस का सफाया हो गया था और वो सिर्फ 52 सीटों पर सिमट गई थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement