scorecardresearch
 
Advertisement

Amethi Election Result: अमेठी में कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा को जीत, 1.67 वोटों से BJP की स्मृति ईरानी को हराया

aajtak.in | अमेठी | 17 जून 2025, 11:23 AM IST

Amethi Lok Sabha Election Result: अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी की स्मृति ईरानी को हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने 1,67,196 वोटों से जीत दर्ज की है. 2019 के चुनाव में स्मृति ने यहां से राहुल गांधी को हरा दिया था. इस बार राहुल अमेठी के बजाय रायबरेली से चुनावी मैदान में हैं.

अमेठी लोकसभा चुनाव में किशोरी लाल शर्मा को जीत अमेठी लोकसभा चुनाव में किशोरी लाल शर्मा को जीत

अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी की स्मृति ईरानी को 1,67,196 वोटों से हरा दिया है.

अमेठी लोकसभा यूपी की ही नहीं बल्कि पूरे देश की सबसे हॉट सीटों में से एक है. यहां से बीजेपी की स्मृति ईरानी एक बार फिर से मैदान में उतरी थीं. 2019 के चुनाव में स्मृति ने अमेठी से राहुल गांधी को हरा दिया था. इस बार राहुल अमेठी के बजाय रायबरेली से चुनावी मैदान में उतरे हैं. कांग्रेस ने अमेठी को जीतने  की जिम्मेदारी गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा को दी है. 

अमेठी में 54.34% वोटिंग हुई है 

अमेठी में 20 मई को मतदान हुआ था. इस बार 54.34% वोटिंग हुई. बता दें कि खुद प्रियंका गांधी ने किशोरी लाल के लिए यहां जमकर प्रचार किया था. राहुल और अखिलेश की संयुक्त रैली भी हुई थी. ऐसे में आखिरकार अमेठी ने अपना फैसला सुना दिया है. 

बता दें कि साल 2004, 2009 और 2014 में अमेठी से ही जीत हासिल करके राहुल गांधी लोकसभा पहुंचे थे. हालांकि, 2019 के चुनाव में उन्हें यहां से हार का सामना करना पड़ा था. तब बीजेपी की स्मृति ईरानी ने उन्हें 50 हजार से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी थी. 

6:47 PM (एक वर्ष पहले)

अमेठी में कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा को जीत

Posted by :- Mrinal Sinha

कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने अमेठी में 1,67,196 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी की स्मृति ईरानी को हराया है.

5:31 PM (एक वर्ष पहले)

किशोरी लाल शर्मा 1.61 लाख वोटों से आगे

Posted by :- Mrinal Sinha

अमेठी में कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा 1,61,266 वोटों  से स्मृति ईरानी से आगे चल रहे हैं.

4:02 PM (एक वर्ष पहले)

किशोरी लाल 1.19 लाख वोटों से आगे

Posted by :- Mrinal Sinha

अमेठी में कांग्रेस के किशोरी लाल ने बीजेपी की स्मृति ईरानी को पीछे छोड़ दिया है. किशोरी 1,19,571 वोटों से आगे चल रहे हैं .

3:27 PM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा आगे

Posted by :- Mrinal Sinha

अमेठी में कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा, बीजेपी की स्मृति ईरानी से 1,15,128  वोटों से आगे चल रहे हैं.

Advertisement
3:01 PM (एक वर्ष पहले)

किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था: प्रियंका गांधी

Posted by :- Mrinal Sinha

इस बीच जीत की ओर अग्रसर किशोरी लाल शर्मा को लेकर कांग्रेस की प्रियंका गांधी ने ट्लीट किया है.उन्होंने किशोरी के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा-  किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था, मुझे शुरू से यक़ीन था कि आप जीतोगे. आपको और अमेठी के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई !

 

 

2:34 PM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस के किशोरी लाल ने BJP की स्मृति ईरानी को पछाड़ा

Posted by :- Mrinal Sinha

कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा आगे चल रहे हैं. उन्होंने बीजेपी की स्मृति ईरानी को  95,962 वोटों से पीछे छोड़ दिया है.

1:45 PM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा आगे

Posted by :- Mrinal Sinha

अमेठी में कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने बीजेपी की स्मृति ईरानी को बहुत पीछे छोड़ दिया है. वह 75,117 वोटों से आगे बने हुए हैं.     

1:38 PM (एक वर्ष पहले)

किशोरी लाल शर्मा को अब तक 247239 वोट

Posted by :- Mrinal Sinha

अमेठी में कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा को 247239 और बीजेपी की स्मृति ईरानी (बीजेपी) को 178779 वोट मिले हैं.

1:07 PM (एक वर्ष पहले)

बीजेपी की स्मृति ईरानी 62 हजार वोटों से पीछे

Posted by :- Mrinal Sinha

अमेठी में कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा 62, 358 वोटों ले आगे चल रहे हैं. बीजेपी की स्मृति ईरानी पीछे हैं.

Advertisement
12:41 PM (एक वर्ष पहले)

स्मृति ईरानी 54 हजार वोटों से पीछे

Posted by :- Mrinal Sinha

 काउंटिंग में कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा, बीजेपी की स्मृति ईरानी से 54,837 वोटों से आगे चल रहे हैं.

12:06 PM (एक वर्ष पहले)

अमेठी में बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी 47 हजार वोटों से पीछे

Posted by :- Mrinal Sinha

अमेठी में बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी अभी भी भारी मतों से पीछे हैं.  कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा 47424 वोटों से आगे चल रहे हैं.

11:54 AM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा 45 हजार वोटों से आगे

Posted by :- Mrinal Sinha

 कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा 45718 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्होंने बीजेपी की स्मृति ईरानी को पीछे छोड़ दिया है.

11:43 AM (एक वर्ष पहले)

स्मृति ईरानी 39 हजार वोटों से पीछे

Posted by :- Mrinal Sinha

बीजेपी की स्मृति ईरानी , कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा से 39147 वोटों से पीछे चल रही हैं.

11:32 AM (एक वर्ष पहले)

स्मृति ईरानी 32 हजार वोटों से पीछे

Posted by :- Mrinal Sinha

अमेठी में बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी, कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा से 32 हजार वोटों से पीछे चल रही हैं.

Advertisement
11:24 AM (एक वर्ष पहले)

अमेठी में स्मृति ईरानी 31 हजार वोटों से पीछे

Posted by :- Mrinal Sinha

अमेठी में स्मृति ईरानी 31 हजार वोटों से पीछे चल रही हैं जबकि कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा आगे हैं.

11:18 AM (एक वर्ष पहले)

किशोरी लाल शर्मा 29 हजार वोटों से आगे

Posted by :- Mrinal Sinha

किशोरी लाल शर्मा 29400 वोटों से आगे चल रहे हैं. स्मृति ईरानी अभी भी पीछे चल रही हैं.

11:04 AM (एक वर्ष पहले)

किशोरी लाल शर्मा 23 हजार वोटों से आगे

Posted by :- Mrinal Sinha

अमेठी की हॉट सीट पर कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा, बीजेपी की स्मृति ईरानी को पछाड़ते हुए 23 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

10:40 AM (एक वर्ष पहले)

स्मृति ईरानी 19 हजार वोटों से पीछे

Posted by :- Mrinal Sinha

कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा 19177 वोटों से आगे चल रहे हैं जबकि भाजपा की स्मृति ईरानी पीछे चल रही हैं.

9:59 AM (एक वर्ष पहले)

किशोरी लाल शर्मा 9590 वोटों से आगे

Posted by :- Mrinal Sinha

कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा अमेठी में बीजेपी की स्मृति ईरानी से 9590 वोटों से आगे चल रहे हैं.

Advertisement
9:28 AM (एक वर्ष पहले)

अमेठी से किशोरी लाल शर्मा आगे

Posted by :- Mrinal Sinha

काउंटिंग मेंं पहले स्मृति ईरानी आगे चल रही थीं लेकिन अब किशोरी लाल शर्मा आगे हो गए हैं.

8:52 AM (एक वर्ष पहले)

शुरुआती रुझानों में स्मृति ईरानी आगे

Posted by :- Mrinal Sinha

अमेठी सीट के शुरुआती रुझानों में बीजेपी की स्मृति ईरानी आगे चल रही हैं. स्मृति ईरानी के सामने कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा हैं.

7:50 AM (एक वर्ष पहले)

कांग्रेस उम्मीदवार ने मतदाताओं को दिया धन्यवाद

Posted by :- Siddharth

अमेठी से कांग्रेस के उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने काउंटिंग शुरू होने से पहले  कल ट्वीट कर मतदाताओं को धन्यवाद दिया था. उन्होंने लिखा है कि भारत के भविष्य का परिणाम आ रहा है,एक धन्यवाद उनको जिन्होंने तानाशाही के खिलाफ लड़ाई में अपने-अपने तरीके से योगदान दिया. उन सभी पत्रकारों, साहित्यकारों, कवियों, Influencers, यूट्यूबर्स, गांव-ढाणी तक पहुंचने वाले INDIA गठबंधन के कार्यकर्ताओं का, उन सभी साथियों का जिन्होंने बीजेपी के झूठ और नफ़रत के बाज़ार से FB, Insta, X और भी तरह के सोशल मीडिया पर डटकर लड़ें. ये योगदान आपका इतिहास में हमेशा दर्ज रहेगा, हम आने वाली पीड़ियो से कह पाएंगे कि हम लड़े थे और हार नहीं माने थे. आपका देश की आत्मा को बचाने में ये योगदान सराहनीय है.

 

7:30 AM (एक वर्ष पहले)

समर्थकों में दिख रहा उत्साह

Posted by :- Siddharth

अमेठी से बीजेपी की स्मृति ईरानी और कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा मैदान में हैं. यहां वोटों की गिनती और रुझानों को लेकर दोनों ही पक्षों के समर्थकों में उत्साह दिख रहा है. गिनती शुरू होने से पहले ही कार्यकर्ता जगह-जगह जमा हो गए हैं और अपने नेता के पक्ष में नारेबाजी करते दिखाई दे रहे हैं. लग रहा है कि आज बड़ा दिन है, न सिर्फ अमेठी के लिए , बल्कि पूरे भारत की दशा-दिशा आज तय होने वाली है.

7:03 AM (एक वर्ष पहले)

वोटों की गिनती शुरू होने का इंतजार

Posted by :- Siddharth

अमेठी लोकसभा सीट पर कुल 17,96,098 मतदाताओं में से 9,76,053 वोटरों (पोस्टल बैलेट से हुए मतदान के आंकड़े शामिल नहीं) ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. यहां की जनता को गिनती शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है. मतगणना स्थल पर सारी तैयारी पूरी है. 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी.

Advertisement
Advertisement