scorecardresearch
 
Advertisement
लोकसभा चुनाव 2019

15 तस्वीरों में देखें पीएम मोदी के शपथ समारोह के बेस्ट मोमेंट

15 तस्वीरों में देखें पीएम मोदी के शपथ समारोह के बेस्ट मोमेंट
  • 1/15
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रचंड बहुमत के साथ नई सरकार बना ली है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ 57 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
15 तस्वीरों में देखें पीएम मोदी के शपथ समारोह के बेस्ट मोमेंट
  • 2/15
शपथ समारोह में कई जानी मानी हस्तियों ने भी शिरकत की. पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में एक तरफ जहां सिनेमा जगत के सितारों ने शिरकत की तो वहीं बिजनेसमैन मुकेश अंबानी, नीता अंबानी और रतन टाटा भी
पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.
15 तस्वीरों में देखें पीएम मोदी के शपथ समारोह के बेस्ट मोमेंट
  • 3/15
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत विपक्ष के कई नेता शामिल हुए.
Advertisement
15 तस्वीरों में देखें पीएम मोदी के शपथ समारोह के बेस्ट मोमेंट
  • 4/15
मोदी कैबिनेट में 36 नेताओं ने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली. इसमें राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, निर्मला सीतारमण, प्रकाश जावड़ेकर, रामविलास पासवान, डीवी सदानंद गौड़ा, नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद,
हरसिमरत कौर बादल, थावर चंद गहलोत, हर्षवर्धन, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान और मुख्तार अब्बास नकवी सहित कई अन्य नेता शामिल हैं.
15 तस्वीरों में देखें पीएम मोदी के शपथ समारोह के बेस्ट मोमेंट
  • 5/15
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत नई सरकार के मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा संख्या में उत्तर प्रदेश के नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. मंत्रिमंडल में यूपी से 10 सांसदों को शामिल किया गया जबकि महाराष्ट्र के 7 और बिहार के 6
प्रतिनिधियों को नए मंत्रिमंडल में जगह मिली है.
15 तस्वीरों में देखें पीएम मोदी के शपथ समारोह के बेस्ट मोमेंट
  • 6/15
नई मोदी सरकार में गुजरात, राजस्थान और हरियाणा से तीन-तीन प्रतिनिधियों को मंत्री बनाया गया है. वहीं पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मध्य प्रदेश में दो-दो प्रतिनिधियों को मंत्रिमंडल में जगह मिली है. कर्नाटक से चार चेहरों को
शामिल किया गया है. जबकि आंध्र प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम और त्रिपुरा के किसी भी प्रतिनिधि को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया है.
15 तस्वीरों में देखें पीएम मोदी के शपथ समारोह के बेस्ट मोमेंट
  • 7/15
पिछली सरकार में गृह मंत्री और नंबर 2 की हैसियत रखने वाले राजनाथ सिंह ना सिर्फ दोबारा मंत्रिमंडल में शामिल हुए है बल्कि उनको शपथ ग्रहण समारोह में भी नंबर 2 वाली जगह ही मिली.
15 तस्वीरों में देखें पीएम मोदी के शपथ समारोह के बेस्ट मोमेंट
  • 8/15
अमेठी से नवनिर्वाचित सांसद 43 वर्षीय स्मृति ईरानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में सबसे कम उम्र की मंत्री हैं.
15 तस्वीरों में देखें पीएम मोदी के शपथ समारोह के बेस्ट मोमेंट
  • 9/15
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अमित शाह को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुझ पर विश्वास रखने का धन्यवाद. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि हमारे देश और लोगों की सेवा के लिए मैं अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दूंगा.
Advertisement
15 तस्वीरों में देखें पीएम मोदी के शपथ समारोह के बेस्ट मोमेंट
  • 10/15
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन चेहरों पर भरोसा किया है उनमें सबसे अहम नाम अमित शाह का है, तो चौंकाने वाला नाम एस जयशंकर का है. अमित शाह पहली बार बतौर मंत्री केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं.
15 तस्वीरों में देखें पीएम मोदी के शपथ समारोह के बेस्ट मोमेंट
  • 11/15
शपथ लेने वाले ज्यादातर मंत्रियों ने हिंदी भाषा में पद और गोपनीयता की शपथ ली. पूर्वोत्तर भारत में बीजेपी का चेहरा माने जाने वाले और अरुणाचल प्रदेश वेस्ट लोकसभा सीट से दो बार के सांसद किरण रिजिजू का भी दर्जा नई सरकार में बढ़ा है. उन्हें राज्य मंत्री से राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिया गया है.
15 तस्वीरों में देखें पीएम मोदी के शपथ समारोह के बेस्ट मोमेंट
  • 12/15
मोदी कैबिनेट में इस बार सुषमा स्वराज को जगह नहीं मिली है. मोदी के शपथ समारोह में राहुल गांधी, सोनिया गांधी भी शामिल हुए.
15 तस्वीरों में देखें पीएम मोदी के शपथ समारोह के बेस्ट मोमेंट
  • 13/15
प्रधानमंत्री मोदी के शपथ समारोह में विभिन्न देशों के प्रमुख अतिथि शामिल हुए. BIMSTEC देशों के प्रमुख की मौजूदगी में नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. पिछले शपथ समारोह में सार्क देशों के नेता शामिल हुए थे.
15 तस्वीरों में देखें पीएम मोदी के शपथ समारोह के बेस्ट मोमेंट
  • 14/15
वहीं कपड़ों की बात करें तो ज्यादातर सांसद कुर्ता-पायजामा और पारंपरिक लिबास में शपथ समारोह में पहुंचे. प्रधानमंत्री भी इस समारोह में कुर्ता-पायजामा और ऊपर से जैकेट पहने हुए थे.
15 तस्वीरों में देखें पीएम मोदी के शपथ समारोह के बेस्ट मोमेंट
  • 15/15
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह भव्य राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित किया गया. शपथ समारोह में 6 हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. इसमें विभिन्न देशों के मेहमान भी शामिल हुए.
Advertisement
Advertisement
Advertisement