उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने पलामू की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब भगवान राम के अनुयायी हैं और भगवान राम ने भेदभाव रहित, छुआछूत व अस्पृश्यता से मुक्त समाज की स्थापना कर समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़ने का काम हजारों वर्ष पहले किया था.
सीएम योगी ने कहा कि राम जन्मभूमि के समय जो आंदोलन चला था, उसमें भी बच्चा-बच्चा राम का, जन्मभूमि के काम का, यह कहकर झारखण्ड निकला था. उस समय का एक-एक बच्चा आज युवा हो चुका होगा. उसे जब हिसाब देना होगा तो वह भी कहेगा एक ईंट मेरा भी गया था मंदिर निर्माण में.
बुधवार को जनसभा में आम जनों को संबोधित करते हुए कहा कि बसपा यहां कांग्रेस की मदद करने आई है. यह वही कांग्रेस है, वही आरजेडी है, जिसने बाबा साहेब का अपमान किया था. कांग्रेस ने बाबा साहेब को संसद में जाने से रोकने का प्रयास किया था, हराने का प्रयास किया था.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसी कांग्रेस ने कश्मीर में धारा 370 को थोपा था. बाबा साहेब धारा 370 का विरोध करते रहे, लेकिन उनकी नहीं सुनी गई. जब 67 वर्षों के बाद प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी आए तो बाबा साहेब का वास्तविक सम्मान किया और कश्मीर से धारा 370 हटाया. आज हम भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर आए हैं, तो आप सबको आमंत्रण देता हूं कि रघुवर दास जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाइए और अयोध्या में रामलला के दर्शन करने आएं.
योगी ने कहा कि 500 वर्षों के पश्चात यह अवसर आया है और आप सब बधाई के पात्र हैं. उत्तर प्रदेश भगवान राम की जन्मभूमि है, कृष्ण की जन्मभूमि है, देवाधि-देव महादेव की भूमि है. अभी 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के निर्माण लंबित मामले का समाधान कर दिया है और अयोध्या में केवल और केवल जय श्रीराम होगा.
योगी ने कहा कि ये चुनाव ऐसे समय में हो रहा है, जब इस देश के अंदर मोदी जी ने दूसरी बार शपथ लेकर देश की वर्षों से लंबित आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कार्यकाल प्रारंभ किया है, तो जो वर्षों से हम सब की इच्छा थी, वह पूरी हुई, आप सबका हृदय से अभिनंदन.
मयावती की हुसैनाबाद में रैली
हुसैनाबाद में बसपा सुप्रीमो मायावती ने बसपा उम्मीदवार शेर अली के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. संबोधन के दौरान मायावती ने कहा की सभी पर्टी चुनाव में अपना घोषणा पत्र जारी करती है और हमारी पार्टी घोषणा पत्र नहीं. बल्कि काम कर के जनता को दिखाती है, उन्होंने कहा कि और पार्टीया घोषणा पत्र दिखाएंगी मगर उनके चक्कर में नहीं पड़ना है.
मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी सभी लोगों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है ,कहा कि हमारी पार्टी की सरकार झारखंड में बनी तो झारखंड की सत्ता में बैठे लोगों को जेल के सलाखों में भेज देंगी.
उन्होंने कहा कि और पार्टीयां घोषणा पत्र दिखाएंगी मगर उनके चक्कर में नहीं पड़ना है. हमारी पार्टी सभी लोगों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. हमारी पार्टी की सरकार झारखंड में बनी तो झारखंड की सत्ता में बैठे लोगों को जेल के सलाखों में भेज देगी. मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी देश और राज्य में दलित, अल्पसंख्यक व आदिवासी की आवाज उठाती है. ये सरकार आदिवासी, दलित व अल्पसंख्यक को खत्म करना चाहती है मगर जब तक हम रहेंगे अपने लोगो के अधिकार के लिए लड़ते रहेंगे.