Himachal Election Seat Wise Result: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. दिल्ली की के निकाय चुनाव और गुजरात के विधानसभा चुनाव में लगे झटकों के बाद हिमाचल के नतीजों ने कांग्रेस को संजीवनी देने का काम किया है. कांग्रेस ने इस बार 40 सीटों पर जीत हासिल की है. यानी राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. भाजपा 25 सीटों पर जीत हासिल कर दूसरे नंबर पर रही है, जबकि चुनाव के पहले बड़े-बड़े दावे करने वाली आम आदमी पार्टी का खाता तक नहीं खुल सका. हिमाचल में 12 नवंबर को एक चरण में मतदान हुआ था.
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं. सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 35 सीटों की जरूरत होती है. इस लिहाज से 40 सीटों के साथ कांग्रेस की सरकार बनना तय है. इस चुनाव में तीन सीटें अन्य के खाते में भी गई हैं.
इस चुनाव में 412 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर थी. हर 5 साल में सरकार बदलने वाले इस राज्य में इस बार भी ट्रेंड रिपीट हुआ है. आइए देखते हैं किस सीट पर कौन उम्मीदवार जीत रहा है?
यहां क्लिक कर भी देख सकते हैं सभी सीटों का रिजल्ट
इससे पहले साल 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने 45 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. जयराम ठाकुर ने 26 दिसंबर 2017 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. आइए देखते हैं इस बार के नतीजों में किस सीट पर कौन उम्मीदवार जीत रहा है?
किसी भी पार्टी को दोबारा नहीं मिला मौका
साल 1985 से ही कोई भी पार्टी इस राज्य में लगातार 10 साल तक सत्ता में नहीं रही है. इसे देखते हुए साल 2022 के विधानसभा चुनाव कैंपेन के दौरान बीजेपी ने 'राज नहीं, रिवाज बदलेंगे' का नारा दिया था. यानी इस बार सरकार नहीं, बल्कि सरकार बदलने की पुरानी परंपरा बदलने पर जोर दिया.
हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को वोटिंग हुई. इस बार चुनाव में 75 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ. वहीं साल 2017 के विधानसभा चुनावों में 75.57 फीसदी वोटिंग हुई थी. साल 2012 के विधानसभा चुनावों में वोटिंग प्रतिशत 73.5 से ज्यादा रही थी.
साल 2017 के चुनाव में बीजेपी ने जीती 44 सीटें
हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों के लिए साल 2017 में 9 नवंबर को वोटिंग हुई थी. तब चुनाव नतीजों में बीजेपी ने बाजी मार ली थी. बीजेपी 68 में से 44 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. जबकि कांग्रेस को सिर्फ 21 सीटों पर ही जीत मिली थी.