scorecardresearch
 

शिवहर विधानसभा सीटः 56.37 फीसदी मतदान, JDU और RJD के बीच मुकाबला

शिवहर विधानसभा सीट पर इस बार कुल 22 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था जिसमें 21 आवेदन सही पाए गए. एक उम्मीदवार ने नाम वापस लिया. इस तरह से इस सीट पर 15 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है.

Advertisement
X
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिवहर सीट पर कुल 15 उम्मीदवार मैदान में
  • 22 ने नामांकन किया, 21 आवेदन सही पाए गए
  • 2015 में जेडीयू के मोहम्मद शरफुद्दीन चुनाव जीते

बिहार की शिवहर विधानसभा सीट पर 56.37 फीसदी मतदान हुआ. पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा वोट डाले. 51.35 फीसदी पुरुष मतदाताओं ने तो 62.04 फीसदी महिला मतदाताओं ने वोट डाले. शिवहर विधानसभा सीट पर कुल 15 उम्मीदवार मैदान में है जिसमें मुख्य मुकाबला जनता दल यूनाइटेड के मोहम्मद शरफुद्दीन और राष्ट्रीय जनता दल के चेतन आनंद के बीच है. जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) की ओर से मोहम्म्द वामिक भी मैदान में हैं. शरफुद्दीन ने पिछले चुनाव में जीत हासिल की थी.
 
शिवहर विधानसभा सीट पर इस बार कुल 22 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था जिसमें 21 आवेदन सही पाए गए. एक उम्मीदवार ने नाम वापस लिया. इस तरह से इस सीट पर 15 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है. जनता दल यूनाइटेड के मोहम्मद शफरुद्दीन ने नामांकन के 3 सेट दाखिल किए थे. शिवहर सीट पर दूसरे चरण में 3 नवंबर को मतदान कराया गया. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान होने के बाद अब दूसरे चरण में 3 नवंबर को 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. जबकि तीसरे चरण (7 नवंबर) में 78 सीटों पर मतदान हुआ. वोटों की गिनती 10 नवंबर को की जाएगी.

देखें: आजतक LIVE TV  

हालांकि नामांकन दाखिल करने के बाद चुनाव प्रचार के दौरान शिवहर विधानसभा से जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह की हत्या कर दी गई. श्रीनारायण सिंह को पुरनहिया प्रखंड के हथसार गांव में बाइक सवार बदमाशों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी जिनसे उनकी मौत हो गई. 

बिहार चुनाव के पहले चरण में 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान होगा तो दूसरे चरण में 3 नवंबर को 17 जिलों की 94 सीटों पर वोटिंग होगी. जबकि तीसरे चरण (7 नवंबर) में 78 सीटों पर मतदान होगा. वोटों की गिनती 10 नवंबर को की जाएगी.

शिवहर सीट की बिहार विधानसभा में सीट क्रम संख्या 22 है. यह विधानसभा क्षेत्र शिवहर जिले में पड़ता है और यह शिवहर (लोकसभा) निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा भी है. 2015 के विधानसभा चुनाव में शिवहर सीट पर कुल 2,73,466 मतदाता थे जिसमें 1,46,037 पुरुष और 1,27,418 महिला मतदाता शामिल थे तथा 54.9% मतदान हुआ था. 

Advertisement

2015 में शिवहर सीट से जनता दल यूनाइटेड के मोहम्मद शरफुद्दीन ने कांटेदार मुकाबले में जीत हासिल की थी. उन्होंने हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेकुलर) के लभली आनंद को महज 461 मतों के अंतर से हराया था. इस सीट पर 11 उम्मीदवार मैदान में थे. 

Advertisement
Advertisement