मोतिहारी के केसरिया में जनसभा करने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज हमारे सुरक्षाबलों के जवान नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. एक दौर वो था, जब नक्सलियों की सक्रियता 126 जिलों में थी, लेकिन अब ये छह से सात जिलों में सिमट कर रह गए हैं. यहां से भी इनका खात्मा जल्द कर दिया जाएगा.
केसरिया प्रखंड के हुसैनी डीपी उच्च विद्यालय परिसर में पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जेडीयू प्रत्याशी शालिनी मिश्रा के पक्ष में जनसभा की. उन्होंने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया गया, अब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई जारी है. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का वादा पूरा किया है, वहां अब भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है. जाति, मजहब को लेकर किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं किया गया. तीन तलाक कानून को भी चुटकी बजाकर समाप्त कर दिया गया.
देखें: आजतक LIVE TV
रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर किसान सम्मान का पैसा सीधे उनके खातों में पहुंचता है. उन्होंने कहा कि हम 1971 के बाद से सबसे बेहतर स्थिति में हैं, जब नक्सलियों की तुलना में सुरक्षाकर्मी अधिक मारे जाते थे. अब परिदृश्य बदल गया है.
हमारे सुरक्षाबलों के जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. नक्सलियों का खात्मा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहले नक्सली 126 जिलों में सक्रिय थे और अब उनकी गतिविधियां केवल छह या सात जिलों में सीमित रह गई हैं. राजनाथ ने आगे कहा, ‘हमें पूरा भरोसा है कि आगामी दिनों में हम उन्हें जड़ से खत्म कर देंगे.
ये भी पढ़ें: