बिहार में रक्सौल की नरकटिया विधानसभा सीट के लिए जेडीयू प्रत्याशी के समर्थन में हुई चुनावी जनसभा में बीजेपी सांसद राधामोहन ने कहा कि ये मोदी का हिंदुस्तान है. हिंदू-मुस्लिम मिलकर मंदिर और मस्जिद बना रहे हैं. चीन ने हमारे 20 जवानों को निशाना बनाया, तो हमने चीन के इतने जवानों को मार गिराया कि चीन संख्या बताने में भी संकोच कर रहा है.
पूर्वी चंपारण के रक्सौल की नरकटिया सीट में एनडीए के जेडीयू प्रत्याशी श्याम बिहारी प्रसाद ने नामांकन किया. इसके बाद एक जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्वी चंपारण के सांसद व बीजेपी उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह, स्थानीय सांसद और बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, एमएलसी बबलू गुप्ता और बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार मौजूद रहे.
राधामोहन सिंह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चंपारण बापू की धरती है. ये 1962 का हिंदुस्तान नहीं है. मोदी का हिंदुस्तान है, जहां राम मंदिर बन रहा है. हिन्दू-मुस्लिम सब मिलकर राम मंदिर और मस्जिद बना रहे हैं. वहीं, चीन ने हमारे 20 जवान को निशाना बनाया, तो हमने चीन के इतने सिपाहियों को मार गिराया, कि चीन को संख्या बताने में भी संकोच हो रहा है.
इस दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने सरकार द्वारा चलाई गईं विभिन्न जनहितकारी योजनाओं के बारे में बताया. बता दें कि श्याम बिहार प्रसाद ने नरकटिया विधानसभा से जेडीयू के टिकट पर 2010 में चुनाव जीता था. उन्होंने इस चुनाव में एलजेपी प्रत्याशी यास्मिन शब्बीर अली को हराया था. एक बार फिर श्याम बिहार चुनावी मैदान में उतरे हैं. (इनपुट- गणेश शंकर)
ये भी पढ़ें