बिहार में महागठबंधन के भीतर सियासी घमासान तेज हो गया है. लालू प्रसाद यादव द्वारा आरजेडी के कई उम्मीदवारों को सिंबल बांटे जाने के बाद, तेजस्वी यादव ने उन्हें आधी रात को वापस मंगवा लिया, जिससे गठबंधन में दरार की अटकलें तेज हो गई हैं. यह पूरा घटनाक्रम तब हुआ, जब तेजस्वी यादव दिल्ली में कांग्रेस नेताओं के साथ सीट बंटवारे पर बैठक कर रहे थे, और इस एकतरफा फैसले से कांग्रेस नाराज बताई जा रही है.