बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. सूत्रों के मुताबिक, एनडीए में सीट बंटवारे पर मंथन जारी है. जेडीयू को 103, बीजेपी को 102, एलजेपी को 25 (चिराग पासवान की मांग 35), हम को 8-10 और आरएलएम को 5-7 सीटें मिलने की उम्मीद है। वहीं, महागठबंधन में आरजेडी 145, कांग्रेस 56-58, वीआईपी 18-20 और लेफ्ट पार्टियों को 22 सीटें मिल सकती हैं.