बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं, जिसमें 'MAA' योजना के तहत महिलाओं को मकान, अन्न और आमदनी देना है. इसके साथ सभी संविदाकर्मियों को स्थायी करना शामिल है. उन्होंने वादा किया, 'प्रदेश में कार्यरत सभी संविदाकर्मियों को स्थायी किया जाएगा.' तेजस्वी ने कहा कि बेल्ट्रॉन और अन्य एजेंसियों के माध्यम से काम कर रहे लगभग दो लाख कर्मियों का शोषण हो रहा है और उनकी सरकार बनने पर यह कमीशनखोरी खत्म की जाएगी.