प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया, बिहार में राज्य के विकास के लिए करीब 40,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस अवसर पर 40,000 से अधिक लाभार्थियों को पीएम आवास योजना के तहत पक्का घर भी मिला. प्रधानमंत्री ने कहा, "यह मोदी की गारंटी है" कि हर गरीब को पक्का घर मिलेगा. देखें.