बिहार में विधानसभा चुनाव हैं और महागठबंधन में चुनाव की रणनीति को लेकर दिल्ली में अहम बैठक समाप्त हो गई है. ये बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर आयोजित हुई. इसमें आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए. मीटिंग में तीनों नेताओं के बीच टिकट बंटवारे के फॉर्मूले से लेकर चुनाव लड़ने की रणनीति पर चर्चा की गई.
बिहार में 243 सीटें हैं. चुनाव को लेकर महागठबंधन के नेता पूरी तरह एक्शन में आ गए हैं. मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से तेजस्वी की मुलाकात में सीट बंटवारे के साथ-साथ महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर भी बातचीत होगी.
17 अप्रैल को पटना में कांग्रेस के साथ महागठबंधन की विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी बैठक की जा रही है. ऐसे में तेजस्वी यादव का दिल्ली दौरा और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
मीटिंग से बाहर आकर तेजस्वी यादव ने कहा, 17 अप्रैल को बिहार में अलायंस पार्टी के नेता एक साथ बैठेंगे. चुनाव की रणनीति को मीडिया में नहीं बताया जाता है. आगे की तैयारी की जा रही है. मजबूती के साथ आगे ले जाने का संकल्प है. 20 साल से जो सरकार चल रही है, बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. बिहार सबसे गरीब है. बिहार में सबसे कम आय है. पलायन सबसे ज्यादा है. मुद्दे के आधार पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. जिस हिसाब से हम सब लोगों का एक कर्तव्य बनता है कि सरकार की खामियों को उजागर करें.
सीएम फेस पर तेजस्वी ने कहा, ये हम लोगों की चीजें हैं. बैठेंगे तो सब सामने आ जाएगा. आप लोगों को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. ये हम लोग डिसाइड करेंगे कि पहले होगा या बाद में होगा. उन्होंने कहा, नीतीश जी हाईजैक हो चुके हैं. चुनाव बाद वो सीएम बनेंगे या नहीं... ये अब तक साफ नहीं हो सका है. तेजस्वी ने कहा, जनता मालिक है. एनडीए की सरकार नहीं बनने जा रही है. बिहार में इंडिया अलायंस की सरकार बनेगी.
सूत्रों के मुताबिक, मीटिंग में कहा गया कि साझेदारी में चुनाव लड़ा जाएगा. चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई. बैठक में तेजस्वी ने कहा कि इस बार महागठबंधन की ही सरकार बनने जा रही है. मजबूत फ्रंट दिया जाएगा. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा, अभी और बैठक होंगी. हम लोग 5 पार्टनर हैं गठबंधन में. टाइम टू टाइम मीटिंग होगी. और सारे चीज डिस्कस होंगी
दिल्ली में कांग्रेस और राजद की अहम बैठक, बिहार चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर होगी चर्चा
इससे पहले सुबह दिल्ली पहुंचने पर तेजस्वी ने कहा, आज हमारी औपचारिक बैठक है. हम बिहार (चुनाव) के लिए रणनीतियों पर चर्चा करेंगे. वहीं, आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा कहा, यह एक औपचारिक बैठक है. अगर हम कांग्रेस पार्टी के सहयोगियों को देखें तो आरजेडी अब तक की सबसे पुरानी सहयोगी रही है. यह बैठक बिहार के संपूर्ण परिप्रेक्ष्य को ध्यान में रखते हुए आयोजित की गई है और चूंकि चुनाव में अब लगभग 6-8 महीने का समय रह गया है, इसलिए इस पर चर्चा की जाएगी.'
'दलित को सताना नहीं है, गले लगाना है'
इससे पहले राघोपुर में तेजस्वी यादव ने यादव समाज से खास अपील की और कहा, दलित समाज को सताना नहीं है. उन्हें गले लगाना है. तेजस्वी का कहना था कि एकजुट होकर रहना है. किसी गरीब को सताना नहीं है. गरीब हमारे मालिक हैं. हम अपने समाज के लोगों से कहना चाहते हैं कि दलितों को सीने से लगाइए. सम्मान दीजिए उनको. जिस दिन उनको सम्मान मिलेगा, उस दिन किसी माई के लाल में दम नहीं है कि आपकी सरकार आने से रोक दे.