
Ellenabad Result Live: हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव के बाद आज नतीजे चुके हैं. यहां कांग्रेस के भरत सिंह बेनीवाल 15000 वोटों से जीते हैं. अब से पहले तक अभय सिंह चौटाला इस सीट से कई बार जीत दर्ज कर चुके हैं लेकिन इस बार उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बेनीवाल से टक्कर मिली. वहीं बीजेपी ने यहां से अमीर चंद को अपना उम्मीदवार बनाया है.
Updates:
भरत सिंह बेनीवाल ने 15000 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्हें कुल 77865 वोट मिले हैं.
-भरत सिंह बेनीवाल 14861 वोटों से आगे चल रहे हैं.
-ऐलनाबाद में वोट काउंटिंग के 12 चरण पूरे हो चुके हैं.
- भरत सिंह बेनीवाल को अबतक 66969 वोट हासिल हुए हैं. वे अभय सिंह चौटाला से 14917 वोट आगे हैं.
-अभय सिंह चौटाला 10021 वोटों से भरत सिंह से पीछे चल रहे हैं.
-भरत सिंह को अब तक 39481 वोट मिल चुके हैं. वे 7710 वोटों से चौटाला से आगे हैं.
-अभय सिंह चौटाला 6346 वोटों से पीछे चल रहे हैं.कांग्रेस के भरत सिंह ने उन्हें पछाड़ा हुआ है.

-भरत सिंह बेनीवाल 4999 वोटों से आगे चल रहे हैं.
-भरत सिंह बेनीवाल 4938 वोटों से आगे चल रहे हैं. वोटों की गिनती फिलहाल जारी है.
- कांग्रेस के भरत सिंह बेनीवाल 3622 वोटों से आगे चल रहे हैं.
-हरियाणा में इस समय बीजेपी 48 सीटों पर आगे हैं और रुझानों में उसे बहुमत मिल चुका है.
-पूरे हरियाणा में इस समय बीजेपी 44 तो कांग्रेस 38 सीटों पर आगे चल रही है.
-ऐलनाबाद में अभय सिंह चौटाला 2881 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर भरत सिंह बेनीवाल को पीछे छोड़ दिया है.

-कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बेनीवाल आगे चल रहे हैं.

-INLD के अभय सिंह चौटाला को पछाड़ते हुए बीजेपी के अमीर चंद आगे हो गए हैं.
-ऐलानाबाद की सीट पर रुझान आना शुरू हो गए हैं. यहां फिलहाल अभय सिंह चौटाला आगे चल रहे हैं.
अभय सिंह चौटाला इस बार इनेलो-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में हैं. वहीं आम आदमी पार्टी ने यहा से मनीष अरोड़ा को चुनाव लड़ाया तो जजपा-असपा से अंजनी लड्ढा मैदान में हैं. हालांकि चौटाला का मुख्य मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी से ही है.
ऐलनाबाद का जातीय समीकरण
ऐलनाबाद सीट पर अगर वोटों के समीकरण की बात करें तो इस क्षेत्र में कुल वोट 1.95 लाख हैं और बीते 24 सालों से इस सीट पर इनेलो का ही कब्जा रहा है. यहां कांग्रेस और इनेलो उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला है क्योंकि राज्य में सबसे ज्यादा जाट समाज के 37 फीसदी वोट इसी इलाके में हैं जो हार जीत में अहम भूमिका निभाते हैं.