scorecardresearch
 
Advertisement

CUET 2022: क्यों लाया गया CUET, द‍िल्ली यून‍िसर्व‍िटी के वीसी से जान‍िए

CUET 2022: क्यों लाया गया CUET, द‍िल्ली यून‍िसर्व‍िटी के वीसी से जान‍िए

देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों जैसे कि डीयू-जेएनयू से लेकर हैदराबाद और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी तक सभी जगह एक ही प्रोसेस से दाख‍िले होंगे. इसपर कई छात्र खुश हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो इस फैसले से नाराज नजर आ रहे हैं. बता दें कि एकदम नया होने के कारण अभ्यर्थ‍ियों के मन में परीक्षा को लेकर कई सवाल अभी भी उमड़ घुमड़ रहे हैं. ये परीक्षा 15 जुलाई से शुरू होकर 20 अगस्त तक जारी रहेगी। इस वीडियो में देखें कि इसपर दिल्ली यूनिवर्सिटी के वीसी प्रोफेसर योगेश सिंह का क्या कहना है.

CUET Exam: From central universities across the country like DU-JNU to Hyderabad and Banaras Hindu University, admission will be done through the same process. Many students are happy on this, while there are some who are confused and unsatisfied. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement