scorecardresearch
 

MBOSE SSLC Result 2025 Toppers List: मेघालय बोर्ड 10वीं में 582 नंबर लाकर दो लड़कियां बनीं टॉपर, देखें पूरी लिस्ट

MBOSE Meghalaya Board SSLC 10th Result 2025 Out: मेघालय SSLC 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित हो चुके हैं. लीशा अग्रवाल और अविला कैथरीन पी लिंगदोह ने 582 अंकों के साथ पहली रैंक हासिल की है. स्टूडेंट्स MBOSE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mbose.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X
Meghalaya Board sslc result 2025 Toppers List (फोटो- AI जनरेटेड)
Meghalaya Board sslc result 2025 Toppers List (फोटो- AI जनरेटेड)

MBOSE SSLC 10th Result 2025 Toppers List: मेघालय बोर्ड SSLC (कक्षा 10वीं) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल 10वीं के छात्रों का ओवरऑल पास प्रतिशत 87.10% रहा, जो पिछले साल की तुलना में 31.30% अधिक है. पिछले साल कुल पास प्रतिशत 55.80% था.

लीशा अग्रवाल और अविला कैथरीन पी लिंगदोह ने 582 अंकों के साथ पहली रैंक हासिल की है. सेक्रेड हार्ट बॉयज़ हायर सेकेंडरी स्कूल, शिलांग के इवानशान नोंग्रुम और जवाहरलाल नेहरू हायर सेकेंडरी स्कूल, फुलबारी के पोरी पांडे ने 578 अंकों के साथ दूसरी रैंक हासिल की. वहीं तीन छात्रों अनुष्मिता चौधरी, सौरव पांडे और यूलोजेमेन रिलिन एल सुटिंग ने 576 नंबर के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है.

MBOSE मेघालय बोर्ड SSLC में टॉप 10 रैंक हासिल करने वाले छात्रों के नाम और नंबर

रैंक 1

लीशा अग्रवाल – 582 अंक

एवीला कैथरीन पी लिंगदोह – 582 अंक

रैंक 2

एवानशान नोंगरम – 578 अंक

पोरी पांडे – 578 अंक

रैंक 3

अनुश्मिता चौधरी – 576 अंक

सौरव पांडे – 576 अंक

यूलोजमेनी रिलिन एल सुटिंग – 576 अंक

रैंक 4

Advertisement

अनामिका सिंह – 572 अंक

यह भी पढ़ें: MBOSE SSLC Result 2025 Out: मेघायल बोर्ड 10वीं में 87.10% स्टूडेंट्स पास, लड़कियों ने मारी बाजी, यहां चेक करें अपने नंबर

रैंक 5

तेशा ग्रेस पाकिंतैन – 570 अंक

मैंडरसन थोंगनी – 570 अंक

एस्थर डी शिरा – 570 अंक

माहिर इस्लाम – 570 अंक

रैंक 6

ए आरिफ शेख – 569 अंक

जोडी आई रयूम खोंगला – 569 अंक

रांचीता पॉल – 569 अंक

ओबदायाह जोएल खारकोंगोर – 569 अंक

नंदिनी कुमारी – 569 अंक

इयान डोंगकम एम मराक – 569 अंक

बाथशीबा च संगमा – 569 अंक

रैंक 7

कृति कुमारी – 568 अंक

क्वीनसी खारसोहनोह – 568 अंक

रैंक 8

अरवांलामफांग लिंगदोह – 567 अंक

अबंतिका दास – 567 अंक

क्वीनसी डोरा स्यंगक्ली – 567 अंक

फिडालेन मलंग – 567 अंक

रहनाम मिकी डखार – 567 अंक

त्रिशिता कोच – 567 अंक

एल्गारो थार्डी एम मराक – 567 अंक

मूसा काज़ी – 567 अंक

रैंक 9

जेसिका जोशी – 566 अंक

अभय कुमार शाह – 566 अंक

अबू तौफीक इलाही मोंडल – 566 अंक

रैंक 10

भाकुपर सन – 565 अंक

एंजेल जॉलीज़ा मारबनियांग – 565 अंक
 

MBOSE SSLC 10th Result Direct Link

Steps to Check MBOSE SSLC Result 2025: ऐसे चेक करें बोर्ड रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले मेघालय बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mbose.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'Result' सेक्शन में जाएं और 'SSLC Result 2025' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके सबमिट करें.
स्टेप 4: आपका 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख लें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement