scorecardresearch
 

MP Board 12th Topper Priyal Marksheet: ये है एमपी बोर्ड 12वीं टॉपर प्रियल की मार्कशीट, देखिए किस विषय में आए कितने नंबर

MP Board Inter Topper Marksheet: नीचे एमपी बोर्ड 12वीं टॉपर की मार्कशीट चेक कर सकते हैं. इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड में प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है. आइए देखते हैं उनके किस विषय में कितने अंक आए हैं.

Advertisement
X
MP Board 12th Topper Priyal Marksheet
MP Board 12th Topper Priyal Marksheet

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, मध्य प्रदेश ने कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. एमपी के मुख्यमंत्री डॉक्टर सीएम मोहन यादव ने रिजल्ट की घोषणा के साथ-साथ टॉपर्स लिस्ट भी जारी की है. इस साल एमपी बोर्ड की परीक्षाओं में लड़कियों का बोलबाला रहा है. एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं में प्रियल द्विवेदी ने पूरे राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है. Aajtak.in पर रिजल्ट का लिंक सबसे पहले एक्टिव किया गया है, नीचे 12वीं टॉपर की मार्कशीट दी हुई है. आइए देखते हैं प्रियल के किस विषय में कितने अंक आए हैं.

प्रियल के हिंदी में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं. अंग्रेजी में प्रियल के 100 में से 77 मार्क्स आए हैं. वहीं, गणित विषय में प्रियल के 98 में से 78 अंक आए हैं. फिजिक्स में प्रियल 97 में से 67 अंक लेकर आई हैं और केमिस्ट्री में प्रियल के 100 में से 70 अंक आए हैं.

Topper marksheet

MP Board 10th Result Direct Link

MP Board 12th Result Direct Link

MPBSE कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 19 मार्च तक आयोजित की गई थीं. कक्षा 12 की परीक्षाएँ 25 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित की गई थीं. MP बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल या Aajtak.in पर अपना नाम या रोल नंबर दर्ज करके देखी जा सकती है. 

How To Check MP Board Result On Aajtak.in?
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'MPBSE Class 10th High School Result 2025' या 'MPBSE Class 12th Inter Result 2025' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: कंप्यूटर स्क्रीन पर लॉगइन पेज खुल जाएगा, यहां जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: स्टूडेंट्स, यहां से 'MP Board Result Marksheet' की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement