scorecardresearch
 

केंद्रीय विद्यालय का पर्चा व्हाट्सएप पर लीक, परीक्षा रद्द

पेपर लीक‍ होने के चलते केंद्रीय विद्यालय संगठन की अोर से आयो‍जित प्राइमरी टीचर परीक्षा (पीआरटी) को रद्द कर दिया गया है.

Advertisement
X

पेपर लीक‍ होने के चलते केंद्रीय विद्यालय संगठन की अोर से आयो‍जित प्राइमरी टीचर परीक्षा (पीआरटी) को रद्द कर दिया गया है.

परीक्षा रद्द किए जाने की आधिकारिक पुष्टि प्रशासन ने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोट जारी करते हुए की है. प्रशासन ने कहा है कि दोबारा से परीक्षा आयोजित कराए जाने की तारीख जल्‍द ही वेबसाइट www.kvsangathan.nic.in पर की जाएगी.

सूत्रों के मुताबिक सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर परीक्षा की पतियां लीक हुई हैं. केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा देश भर में 4 अक्तूबर को पीआरटी की परीक्षा आयोजित की गई थी. पेपर की 18 प्रतियां व्हाट्सएप व सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि लीक हुए पेपर के कौन से कोड के प्रश्न पत्र की प्रतियां हैं और यह सहीं है या नहीं.

Advertisement
Advertisement