scorecardresearch
 
Advertisement

JAC 12th Result 2025 Highlights: झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में 91.2% और साइंस में 79.26% स्टूडेंट्स हुए पास

आकाश कुमार | रांची | 01 जून 2025, 10:32 AM IST

jacresults.com, Jharkhand Board 12th Result 2025 Highlights: झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. झारखंड के मंत्री रामदास सोरेने और सचिव ने आज सुबह 11:30 बजे नतीजे घोषित किए. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Aajtak.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

JAC 12th Board Result 2025 LIVE Updates JAC 12th Board Result 2025 LIVE Updates

jacresults.com, Jharkhand Board 12th Result 2025 Highlights: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने आज झारखंड बोर्ड 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया है. जैक सचिव जयंत मिश्रा ने बताया कि इस साल साइंस स्ट्रीम में कुल 98,634 स्टूडेंट्स में से 78,186 ने परीक्षा दी और 79.26% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस साल का पास प्रतशित पिछली बार से 7% ज्यादा रहा है. वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में 91.2% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस साल कॉमर्स स्ट्रीम में 22,066 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे जिनमें से 20,285 पास हुए हैं.

12वीं के नतीजे, स्कूली शिक्षा एंव साक्षरता विभाग, झारखंड के मंत्री रामदास सोरेने ने घोषित किए. इस मौके पर सचिव भी मौजूद रहे. आज केवल साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजस्ट जारी किया गया है, आर्ट्स का रिजल्ट जल्द जारी होगा. छात्र जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in के अलावा, आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट का लिंक 12:30 बजे एक्टिव हो गया है.

यहां Roll Number डालकर चेक करें जेएसी 12वीं का रिजल्ट

JAC 12th Result on Aajtak.in: ये रहा रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले Aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' या 'झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुलेगा, जहां छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 4: आपका जेएसी 12वीं बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.

 

यह भी पढ़ें: JAC 12th Science Toppers List 2025: 95.4% लाकर अंकिता दत्ता बनीं टॉपर, देखें 31 छात्रों की लिस्ट

2:33 PM (6 महीने पहले)

JAC 12th Commerce Top Districts: कॉमर्स में इन जिलों का रिजल्ट सबसे अच्छा

Posted by :- Aman Kumar

1. लातेहार 100.000%

2 लोहरदगा 98.690%

3 सिमडेगा 98.040%

4 जामताड़ा 97.720%

5 पाकुड़ 96.290%

6 कोडरमा 95.610%

7 धनबाद 94.340%

8 बोकारो 94.030%

9 चतरा 94.010%

10 गिरिडीह 93.290%

1:02 PM (6 महीने पहले)

JAC 12th Science Top Districts: लातेहार 88.020%, ये हैं टॉप 5 जिले

Posted by :- Aman Kumar

साइंस स्ट्रीम में इन जिलों का पास प्रतिशत रहा सबसे बेहतर
1 लातेहार 88.020% 
2 कोडरमा 86.970% 
3 पलामू 85.790% 
4 हज़ारीबाग 84.790% 
5 गिरिडीह 82.740% 
6 गुमला 82.650% 
7 जामताड़ा 80.530% 
8 देवघर 80.100% 
9 चतरा 78.800% 
10 रामगढ 78.600%

12:50 PM (6 महीने पहले)

JAC 12th Commerce Toppers: चाईबासा की छात्रा रेशमी कुमारी बनीं टॉपर

Posted by :- Aman Kumar

JAC 12th Commerce Toppers: 476 अंकों के साथ चाईबासा की छात्रा रेशमी कुमारी बनीं टॉपर

1. रेशमी कुमारी- 476 (सेंट जेवियर्स गर्ल्स इंटर कॉलेज चाईबासा)
2. हसन शेख - 475 (सरकारी +2 हाई स्कूल मिहिजाम)
3. पीयूष शॉ -  474 (सरकारी +2 हाई स्कूल मिहिजाम)
4. शोरव कुमार - 472 (राजकीय +2 उच्च विद्यालय मिहिजाम)
5. मुस्कान कुमारी - 471 (योगोदा सत्संग महाविद्यालय)

12:40 PM (6 महीने पहले)

JAC 12th Science Toppers List: गोविंदपुर की अंकिता ने 477 नंबर लाकर किया टॉप

Posted by :- Aman Kumar

झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम में टॉप 10 रैंक में 31 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है. राजकीयकृत +2 हाई स्कूल, गोविंदपुर की छात्रा अंकिता दत्ता ने 500 में 477 अंक हासिल कर पूरे राज्य में टॉप (साइंस स्ट्रीम में) किया है. नोवामुंडी इंटर कॉलेज नोवामुंडी स्कूल की छात्र अंकित कुमार शाह ने 476 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं किशोर कुमार, जगन्नाथ सिंह चौधरी और हिमांशु कुमार ने 474 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

Advertisement
12:29 PM (6 महीने पहले)

JAC 12th Result Direct Link: थोड़ी देर में एक्टिव होने वाला है रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक

Posted by :- Aman Kumar

जो छात्र झारखंड बोर्ड कक्षा 12 विज्ञान और वाणिज्य के अपने परिणाम ऑनलाइन देखना चाहते हैं, उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा. दोपहर 12:30 बजे परिणाम लाइव होने के बाद छात्र jacresults.com के साथ-साथ Aajtak.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

JAC 12th Result 2025 Direct Link

12:26 PM (6 महीने पहले)

Jharkhand Board 12th Result 2025 LIVE: लातेहार का शानदार प्रदर्शन

Posted by :- Aman Kumar

लातेहार जिला दोनों संकायों में सबसे अच्छे पास प्रतिशत के साथ चमका. साइंस में 88.02% और कॉमर्स में 91.2% उत्तीर्ण प्रतिशत ने जिले की शैक्षणिक उत्कृष्टता को रेखांकित किया. जैक सचिव जयंत मिश्रा ने कहा, "लातेहार के छात्रों और शिक्षकों की मेहनत इस वर्ष के परिणामों में स्पष्ट दिखाई देती है. यह जिला शैक्षणिक गुणवत्ता का एक उदाहरण बन गया है."

12:14 PM (6 महीने पहले)

JAC 12th Commerce Result Out: कॉमर्स स्ट्रीम 91.2% स्टूडेंट्स हुए पास

Posted by :- Aman Kumar

जेएसी 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में 91.2% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस साल कॉमर्स स्ट्रीम में 22,066 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे जिनमें से 20,285 पास हुए हैं. 12729 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन से कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा पास की है, 7234 की सेकेंड डिवीजन और 222  छात्रों की थर्ड डिवीजन आई है.

12:06 PM (6 महीने पहले)

JAC 12th Result Out: साइंस स्ट्रीम में 79.26% स्टूडेंट्स हुए पास

Posted by :- Aman Kumar

झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जैक सचिव जयंत मिश्रा ने बताय कि इस साल साइंस स्ट्रीम में कुल 98,634 स्टूडेंट्स में से 78,186 ने परीक्षा दी और 79.26% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस साल का पास प्रतशित पिछली बार से 7% ज्यादा रहा है.

फर्स्ट डिवीजन- 58520
सेकेंड डिवीजन - 19383
थर्ड डिवीजन - 63 थर्ड
 

11:57 AM (6 महीने पहले)

jacresults.com पर कैसे चेक करें JAC 12वीं का रिजल्ट? यहां देखें तरीका

Posted by :- Aman Kumar

चरण 1: आधिकारिक JAC रिजल्ट वेबसाइट - jacresults.com पर जाएं.

चरण 2: होमपेज पर दिखाई देने वाले “JAC 12वीं साइंस/कॉमर्स रिजल्ट 2025” के लिंक पर क्लिक करें.

चरण 3: अपना रोल नंबर, रोल कोड और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें.

चरण 4: अपना रिजल्ट देखने के लिए “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.

चरण 5: भविष्य के संदर्भ के लिए अपने रिजल्ट की एक कॉपी डाउनलोड करें और सेव करें.
 

इसके अलावा इस Direct Link पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं-
 

Advertisement
11:46 AM (6 महीने पहले)

Jharkhand Board 12th Result LIVE: जैक अध्यक्ष ने छात्रों की दी बधाई!

Posted by :- Aman Kumar

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जैक अध्यक्ष ने कहा, 'हमने थोड़े दिन पहले मैट्रिक रिजल्ट जारी किया. उसके परिणाम में इजाफा हुआ है. इसका क्रेडिट शिक्षा विभाग और शिक्षकों के मेहनत को जाता है. बोर्ड हमेशा इस कोशिश में रहता है कि समय पर रिजल्ट जारी किया जा सके. इसी के तहत इंटर कॉमर्स और  साइंस का रिजल्ट जारी किया जा रहा है. जो परीक्षा पास कर रहे हैं उन्हें बधाई देता हूं. जो पिछड़ जाएंगे उन्हें निराश नहीं होना है. एक बार फिर मेहनत करेंगे और सकारात्मक परिणाम पाएंगे.'

11:42 AM (6 महीने पहले)

JAC 12th Science & Commerce Result LIVE: शिक्षा मंत्री दीप जलाकर समारोह की शुरुआत की

Posted by :- Aman Kumar

शिक्षा मंत्री ने दीप जलाकर समारोह की शुरुआत की. इस बार साइंस में 98 हजार और कॉमर्स में 21 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी, इंटरमीडिएट आर्ट्स के नतीजे अगले सप्ताह घोषित होने की संभावना है.

11:38 AM (6 महीने पहले)

JAC 12th Result Direct Link: यहां रोल नंबर डालकर चेक कर सकेंगे अपना रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी होने वाला है. ऑनलाइन मार्कशीट चेक करने के लिए छात्र नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर विजिट कर सकते हैं. लिंक 12 बजे के बाद एक्टिव होगा.

JAC 12th Result 2025 Direct Link

11:31 AM (6 महीने पहले)

JAC 12th Result 2025 LIVE: प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, थोड़ी देर में जारी होंगे नतीजे

Posted by :- Aman Kumar

झारखंड एकेडमिक काउंसिल, रांची के सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है. कुछ ही देर में नतीजे घोषित होंगे.

11:21 AM (6 महीने पहले)

Jharkhand Board 12th Result 2025 LIVE: कौन घोषित करेगा JAC 12वीं बोर्ड रिजल्ट?

Posted by :- Aman Kumar

राज्य के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन सुबह 11:30 बजे JAC कार्यालय, रांची के कॉन्फ्रेंस रूम से झारखंड बोर्ड कक्षा 12 विज्ञान और वाणिज्य के परिणाम जारी करेंगे. इस मौके पर झारखंड सरकार में सचिव भी मौजूद होंगे.

Advertisement
11:13 AM (6 महीने पहले)

JAC Jharkhand Board 12th Result 2025 LIVE: कौन होगा पास?

Posted by :- Aman Kumar

झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कुछ ही देर में जारी होने वाला है. आज केवल साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी किया जाएगा. आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट बाद में घोषित किया जाएगा.12वीं में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक और कुल मिलाकर 33% अंक प्राप्त करने होंगे.

11:03 AM (6 महीने पहले)

JAC 12th Result 2025 LIVE: 3 लाख से अधिक छात्रों को 12वीं रिजल्ट का इंतजार

Posted by :- Aman Kumar

इस साल JAC कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा में 3 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे. साइंस और कॉमर्स के नतीजे आज सुबह 11:30 बजे घोषित किए जाएंगे और दोपहर 12:30 बजे से jacresults.com और DigiLocker पर चेक किए जा सकेंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपने नंबर चेक कर सकेंगे.

10:46 AM (6 महीने पहले)

पिछले साल 85.48 फीसदी रहा था 12वीं का पास प्रतिशत

Posted by :- Radha

पिछले साल झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 85.48 फीसदी रहा था. साइंस का पास प्रतिशत 72.70%, आर्ट्स का 93.16% और कॉमर्स का 90.60% रहा था. रिजल्ट जारी होने के बाद जिन छात्रों ने इस साल इंटर बोर्ड परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट जेएसी की आधिकारीक वेबसाइट jharresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट aajtak.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

10:33 AM (6 महीने पहले)

85.48% रहा था साल 2024 में 12वीं का रिजल्ट

Posted by :- Radha

साल 2024 में 12वीं का कुल पास प्रतिशत 85.48% रहा था, जिसमें साइंस स्ट्रीम में 87% और कॉमर्स में 84% छात्र पास हुए थे. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद अगर आप अपने नंबर से संतुष्ट नहीं होते हैं तो आप री-वैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

10:26 AM (6 महीने पहले)

रिजल्ट के साथ जारी होगी टॉपर्स लिस्ट 

Posted by :- Radha

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की तरफ से आज रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स लिस्ट भी जारी किए जाएंगे. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट झारखंड अधिविद्य परिषद, रांची के ऑडिटोरियम में सुबह 11:30 बजे जारी किए जाएंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में 11:30 बजे रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. लेकिन छात्र अपना रिजल्ट एक घंटे बाद 12:30 बजे जारी चेक कर सकेंगे. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रोल नंबर दर्ज करके रिजल्ट स्टेटस चेक कर सकेंगे.

Advertisement
10:23 AM (6 महीने पहले)

3.5 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा

Posted by :- Radha

इस बार झारखंड 12वीं की परीक्षा में करीब 3.5 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. आपको बता दें कि झारखंड बोर्ड की 12वीं परीक्षा 11 फरवरी से 4 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी, जिसमें साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र शामिल हुए थे. प्रैक्टिकल परीक्षाएं 5 से 20 मार्च तक हुईं थी. 

10:19 AM (6 महीने पहले)

पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर 

Posted by :- Radha

इस परीक्षा को पास करने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33% अंक लाने होंगे. अगर आपको किसी विषय में 33 फीसदी नंबर नहीं आते हैं तो आप जुलाई, 2025 में होने वाली पूरक परीक्षा (Supplementary Exam) में शामिल हो सकते हैं. पूरक परीक्षा के परिणाम अगस्त या सितंबर में घोषित होने की उम्मीद है.

10:10 AM (6 महीने पहले)

JAC 12th Result LIVE: इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे 12वीं का रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी नीचे बताई गई वेबसाइट्स पर अपने नंबर चेक कर सकेंगे.

jacresults.com
jac.jharkhand.gov.in
results.digilocker.gov.in
aajtak.in

10:02 AM (6 महीने पहले)

JAC 12th Result 2025 on DigiLocker: यहां देखें तरीका

Posted by :- Aman Kumar

डिजिलॉकर पर रिजल्ट चेक करने के चरण

चरण 1: रिजल्ट जारी होने के बाद https://results.digilocker.gov.in पर जाएं.

चरण 2: अपने मोबाइल नंबर या आधार से जुड़े डिजिलॉकर अकाउंट का उपयोग करके लॉग इन करें.

चरण 3: रिजल्ट सेक्शन के तहत “झारखंड एकेडमिक काउंसिल” पर क्लिक करें.

चरण 4: “कक्षा 12 साइंस/कॉमर्स परिणाम 2025” चुनें.

चरण 5: अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें.

चरण 6: अपनी डिजिटल मार्कशीट देखें और डाउनलोड करें.

Advertisement
Advertisement