झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा 12वीं बोर्ड रिजल्ट 30 मई 2025 को घोषित किया जाएगा . पिछले साल (2024) रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी हुआ था.
JAC 12th Arts Result 2025 आप यहां देख सकते हैं. नतीजे घोषित होने के बाद नीचे अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कीजिए.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा 12वीं बोर्ड रिजल्ट 30 मई 2025 को घोषित किया जाएगा . पिछले साल (2024) रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी हुआ था.
झारखंड बोर्ड 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. सभी विषयों के कुल अंकों में भी न्यूनतम 33% अंक आवश्यक हैं. कुछ परिस्थितियों में बोर्ड ग्रेस मार्क्स भी देता है.
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट http://jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'JAC 12th Result 2025' लिंक (आर्ट्स, साइंस, या कॉमर्स) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.
हां, रिजल्ट जारी होने के 15 दिनों के भीतर पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए शुल्क देना होगा. बोर्ड रिजल्ट जारी करने के साथ ही पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन की तारीख और शुल्क आदि की जानकारी देगा.
स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट https://aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'झारखंड बोर्ड' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब 'झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: यहां रोल नंबर डालने पर आपका बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: रिजल्ट चेक करके उसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.