scorecardresearch
 

बेहतर नौकरी पाने के लिए अच्छा विकल्प है लग्जरी ब्रांड मैनेजमेंट

मैनेजमेंट के फील्ड में करियर बनाने के लिए अपार संभावनाएं हैं. इन्हीं में से एक है लग्जरी ब्रांड मैनेजमेंट का कोर्स जिसे करने के बाद आप आसानी से नौकरी पा सकते हैं.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

मैनेजमेंट के फील्ड में करियर बनाने के लिए अपार संभावनाएं हैं. इन्हीं में से एक है लग्जरी ब्रांड मैनेजमेंट का कोर्स जिसे करने के बाद आप आसानी से नौकरी पा सकते हैं.

लग्जरी ब्रांड मैनेजमेंट
अगर आपमें अच्छी चीजों के प्रति गहरा लगाव है और आपके अंदर सौंदर्यबोध है तो लग्जरी ब्रांड मैनेजमेंट आपके लिए अच्छा करियर हो सकता है. भारत में जिस तरह से दिनोदिन लग्जरी मार्केट विकसित होती जा रही है, उसे देखते हुए इस क्षेत्र में प्रशिक्षित रिटेल और सर्विस के प्रोफेशनल्स के लिए काफी मौके बनते जा रहे हैं.

लंदन स्कूल ऑफ बिजनेस ऐंड मैनेजमेंट लग्जरी मैनेजमेंट में स्पेशलाइजेशन के साथ एमबीए का कोर्स करा रहा है. आप यह कोर्स फुलटाइम, पार्टटाइम या ऑनलाइन कर सकते हैं. रेगुलर एमबीए की पढ़ाई के साथ-साथ यह कोर्स स्टुडेंट्स को यह भी सिखाता है कि लग्जरी ब्रांड के लिए मार्केटिंग रणनीतियों और ब्रांड वैल्यू के बीच किस तरह संबंध बनाए जाएं.

नौकरी के मौके:
कोर्स करने वाले ग्रेजुएट लग्जरी सेल्स एडवाइजर, विजुअल मर्चेडाइजर, लग्जरी इवेंट प्लानर बन सकते हैं. फैशन और लग्जरी कंसल्टेंट या वार्डरोब मैनेजर के तौर पर भी काम पा सकते हैं.

Advertisement

सैलरी:
शुरुआती वेतन प्रति माह 40,000 रु. से 45,000 रु. के बीच हो सकता है. यह आगे चलकर प्रति माह 5 लाख रु. तक भी पहुंच सकता है. इन नौकरियों में वेतन के अलावा कई तरह के इन्सेंटिव और अन्य सुविधाएं भी शामिल हो सकती हैं.

कहां से करें कोर्स:
लंदन स्कूल ऑफ बिजनेस ऐंड फाइनेंस के कई कैंपस लंदन, बर्मिंघम और मैनचेस्टर में हैं.
लग्जरी कनेक्ट बिजनेस स्कूल, गुडग़ांव.
www.isbf.org.uk
www.lcbs.edu.in;admission@org.uk

Advertisement
Advertisement