UP Board Result 2022 Marksheet Download: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने शनिवार 18 जून को बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी किए हैं. बोर्ड परीक्षाओं के लिए 51,92,616 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. चुनाव के कारण इस साल परीक्षा में देरी हुई थी और 24 मार्च से 13 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. परीक्षा में लगभग 47.7 लाख छात्र शमिल हुए थे. इसमें से लगभग 27 लाख स्टूडेंट्स कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे जबकि करीब 24 लाख स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे.
वे छात्र जो कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. 10वीं कक्षा के रिजल्ट में लड़कियों ने 91.69 फीसदी पास प्रतिशत के साथ लड़कों को पछाड़ दिया है जबकि लड़कों ने 85.25% अंक हासिल किए हैं. वहीं कुल पास प्रतिशत 88.18 प्रतिशत दर्ज किया गया है.
यूपी बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट से यदि कोई स्टूडेंट असंतुष्ट है तो उसे कॉपियों के रीचेकिंग के लिए अप्लाई करने का मौका है. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र स्क्रूटनी के लिए 12 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. जो छात्र 12 जून तक अपनी कॉपियों की रीचेकिंग के लिए आवेदन करेंगे, उनकी कॉपियां दोबारा चेक की जाएंगी. लास्ट डेट के बाद स्क्रूटनी के लिए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
जिन छात्रों ने अभी तक बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट चेक नहीं की है, वे नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर जाकर अपने क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉगिन करें और अपनी मार्कशीट डाउनलोड करें.
10वीं की मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
12वीं की मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें