scorecardresearch
 
Advertisement

Rajasthan Board 5th, 8th Result 2022: रिजल्ट जारी, राजस्‍थान बोर्ड 5वीं में 92.8%, 8वीं में 95.5% छात्र पास, यहां मिलेगी मार्कशीट

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 08 जून 2022, 4:06 PM IST

Rajasthan Board 5th, 8th Result 2022 Declared Updates: राजस्थान बोर्ड ने रिजल्‍ट की घोषणा कर दी है. 5वीं में 92.8 प्रतिशत और 8वीं में 95.5 प्रतिशत बच्‍चे पास हुए हैं. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाकर रिजल्‍ट का डायरेक्‍ट लिंक देख सकते हैं.

Rajasthan 5th-8th Result 2022 LIVE: Rajasthan 5th-8th Result 2022 LIVE:

RBSE Rajasthan Board 5th, 8th Result 2022 Updates: राजस्‍थान बोर्ड रिजल्‍ट की घोषणा 1 बजे कर दी गई है. रिजल्‍ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर लाइव है.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने कक्षा 5वीं औार 8वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए स्‍टूडेंट्स का रिजल्‍ट जारी किया है. बोर्ड ने रिजल्‍ट डेट और टाइम की आधिकारिक घोषणा कल ही कर दी थी. स्‍टूडेंट्स अपने रोल नंबर के साथ रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

RBSE 5th-8th Result 2022 Updates: Check Here

जारी रिजल्‍ट के अनुसार, 5वीं में 92.8, 8वीं में 95.5 फीसदी बच्‍चे पास हुए हैं. रिजल्‍ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर लाइव है. छात्र फौरन डायरेक्‍ट लिंक पर जाकर अपनी मार्कशीट डाउनलोड करें. 

Rajasthan 5th-8th Result 2022: Direct Link to Download

2:49 PM (3 वर्ष पहले)

रिजल्‍ट का लिंक एक्टिव, फौरन देखें मार्कशीट

Posted by :- Raviraj Verma

राजस्‍थान बोर्ड 5वीं-8वीं के रिजल्‍ट का लिंक एक्टिव हो गया है. छात्र अपने रोल नंबर की मदद से फौरन मार्कशीट चेक करें.

1:57 PM (3 वर्ष पहले)

Rajasthan 5th, 8th Result 2022 LIVE: शिक्षामंत्री ने जारी किया रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

शिक्षामंत्री बी डी कल्‍ला ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से रिजल्‍ट की घोषणा की है. हालांकि, आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्‍ट अपलोड होने में अभी कुछ देरी है. छात्र डायरेक्‍ट लिंक को लगातार रीफ्रेश करते रहें.

1:51 PM (3 वर्ष पहले)

Rajasthan 5th, 8th Result 2022 LIVE: इतने छात्र हुए पास

Posted by :- Raviraj Verma

बोर्ड सचिव ने रिजल्‍ट की घोषणा कर दी है. 5वीं में 92.8, 8वीं में 95.5 फीसदी बच्‍चे पास हुए हैं. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर रिजल्‍ट का डायरेक्‍ट लिंक पा सकते हैं.

1:37 PM (3 वर्ष पहले)

RBSE 5th, 8th Result 2022 LIVE: रोल नंबर से कर पाएंगे डाउनलोड

Posted by :- Raviraj Verma

राजस्‍थान बोर्ड 5वीं-8वीं के छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे. डायरेक्‍ट लिंक पर जाकर अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा और मार्कशीट डाउनलोड करनी होगी.

Advertisement
1:17 PM (3 वर्ष पहले)

RBSE 5th, 8th Result 2022 LIVE: रिजल्‍ट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक

Posted by :- Raviraj Verma

छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. ये रहा रिजल्‍ट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक

12:23 PM (3 वर्ष पहले)

RBSE 5th, 8th Result 2022 LIVE: आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है ये नोटिस

Posted by :- Raviraj Verma

बोर्ड ने रिजल्‍ट के टाइम में 2 बार बदलाव कर दिया है. वेबसाइट पर मौजूद नोटिस के अनुसार, रिजल्‍ट अब दोपहर 1 बजे जारी किए जाएंगे.

12:13 PM (3 वर्ष पहले)

RBSE 5th, 8th Result 2022 LIVE: शिक्षामंत्री ने दी जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

शिक्षामंत्री बी डी कल्‍ला ने ट्वीट कर रिजल्‍ट डेट और टाइम की नई अपडेट दी है.

12:09 PM (3 वर्ष पहले)

RBSE 5th, 8th Result 2022 LIVE: जारी होने जा रहे हैं रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

बोर्ड के लेटेस्‍ट अपडेट के अनुसार, रिजल्‍ट दोपहर 12:15 बजे लाइव कर दिए जाएंगे. छात्र अपनी मार्कशीट सबसे पहले पाने के लिए हमारे साथ बने रहें.

11:40 AM (3 वर्ष पहले)

RBSE 5th, 8th Result 2022 LIVE: फिर बदला रिजल्‍ट का टाइम

Posted by :- Raviraj Verma

बोर्ड ने एक बार फिर रिजल्‍ट का टाइम बदल दिया है. रिजल्‍ट अब दोपहर 1 बजे जारी किए जाएंगे. छात्र किसी भी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.

Advertisement
11:22 AM (3 वर्ष पहले)

RBSE 5th, 8th Result 2022 LIVE: 11:30 बजे घोषित होंगे रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

छात्र अनाधिकृत वेबसाइट्स पर उपलब्‍ध भ्रामक जानकारी पर भरोसा न करें. रिजल्‍ट अभी रिलीज़ नहीं हुए हैं. रिजल्‍ट चेक करने का लिंक दोपहर 11:30 बजे लाइव होगा.

11:09 AM (3 वर्ष पहले)

RBSE 5th, 8th Result 2022: छात्र बनाए रखें धैर्य

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट जारी होने में कुछ देरी हो रही है. हेवी ट्रैफिक के चलते ऑफिशियल वेबसाइट भी क्रैश हो गई है. छात्र कुछ ही मिनटों में अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे.

11:00 AM (3 वर्ष पहले)

RBSE 5th, 8th Result 2022: ऑफिशियल वेबसाइट हुई क्रैश

Posted by :- Raviraj Verma

हेवी ट्रैफिक के चलते ऑफिशियल बोर्ड वेबसाइट क्रैश हो गई है. छात्र अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए कुछ देर और इंतजार करें. वेबसाइट कुछ ही देर में रिस्‍पांसिव हाे जाएगी.

10:54 AM (3 वर्ष पहले)

RBSE 5th, 8th Result 2022: रोल नंबर के साथ हो जाएं तैयार

Posted by :- Raviraj Verma

राजस्थान बोर्ड 5वीं 8वीं के छात्रों को सलाह है कि अपना अपना रोल नंबर अपने पास तैयार रख लें. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद ठीक 11 बजे रिजल्ट घोषित कर देगा. रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद मार्कशीट डाउनलोड लिंक एक्टिव हो जाएगा.

10:45 AM (3 वर्ष पहले)

Rajasthan 5th-8th Result 2022: शुरू होने जा रही है प्रेस कॉन्‍फ्रेंस

Posted by :- Raviraj Verma

राज्‍य शिक्षामंत्री बी डी कल्‍ला कुछ ही देर में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस शुरू करने जा रहे हैं. कॉन्‍फ्रेंस में रिजल्‍ट की घोषणा के बाद मार्कशीट डाउनलोड लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव हो जाएगा.

Advertisement
10:39 AM (3 वर्ष पहले)

Rajasthan 5th-8th Result 2022: रिजल्‍ट इन वेबसाइट्स पर कर सकेंगे चेक

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जारी होंगे. ऑफिशियल वेबसाइट की लिस्‍ट इस प्रकार है.

  • rajeduboard.rajasthan.gov.in
  • rajresults.nic.in 
10:19 AM (3 वर्ष पहले)

RBSE 5th, 8th Result 2022 LIVE: कुछ ही मिनटों में जारी होंगे रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

राजस्‍थान बोर्ड 5वीं-8वीं के रिजल्‍ट की घोषणा अब से कुछ ही देर में होने जा रही है. शिक्षामंत्री कुछ ही मिनटों में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस शुरू करने जा रहे हैं.

9:59 AM (3 वर्ष पहले)

RBSE 5th, 8th Result 2022 LIVE: रिजल्‍ट पर चेक कर लें ये जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

अपने रिजल्‍ट प्राप्त करने के बाद, छात्रों को मार्कशीट पर सभी डिटेल्‍स को क्रॉस-चेक करना होगा. इसमें स्‍टूडेंट का नाम, माता-पिता का नाम, स्कोर, विषय का नाम आदि शामिल हैं. कोई भी गड़बड़ी होने पर तुरंत बोर्ड अधिकारियों को रिपोर्ट करना होगा.

9:41 AM (3 वर्ष पहले)

RBSE 5th, 8th Result 2022 LIVE: इतने स्‍टूडेंट्स का इंतजार होगा खत्‍म

Posted by :- Raviraj Verma

आरबीएसई कक्षा 8वीं की परीक्षा में कुल 12.63 लाख स्‍टूडेंट्स शामिल हुए थे. वहीं कक्षा 5वीं में 14.53 लाख छात्रों ने परीक्षा दी है. रिजल्‍ट की घोषणा के साथ ही लगभग 27 लाख परीक्षार्थियों का इंतजार खत्‍म होगा.

9:10 AM (3 वर्ष पहले)

डिजीलॉकर पर सेव रखें अपनी बोर्ड एग्‍जाम मार्कशीट

Posted by :- Raviraj Verma

Advertisement
9:06 AM (3 वर्ष पहले)

RBSE 5th, 8th Result 2022 Date and Time

Posted by :- Raviraj Verma

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) आज 08 जून को कक्षा 5वीं औार 8वीं की बोर्ड परीक्षा के स्‍टूडेंट्स का रिजल्‍ट जारी करने जा रहा है. बोर्ड सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से रिजल्‍ट की घोषणा करेगा जिसके बाद रिजल्‍ट चेक करने के लिंक वेबसाइट पर लाइव हो जाएंगे.

8:36 AM (3 वर्ष पहले)

RBSE 5th and 8th Result 2022: आज जारी होने हैं रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

राजस्‍थान बोर्ड 5वीं, 8वीं के स्‍टूडेंट्स का बोर्ड रिजल्‍ट का इंंतजार आज खत्‍म होने जा रहा है. शिक्षामंत्री द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, रिजल्‍ट की घोषणा आज दोपहर 11 बजे की जाएगी.

8:10 PM (3 वर्ष पहले)

RBSE 5th and 8th Result 2022: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

Posted by :- Sachin Dubey

कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर चेक कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

स्‍टेप 1: सबसे पहले राजस्थान बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं

स्‍टेप 2: अब राजस्‍थान बोर्ड रिजल्‍ट का लिंक ओपन करें.

स्‍टेप 3: अपनी कक्षा 8वीं या 5वीं सेलेक्‍ट करें.

स्‍टेप 4: अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट कर दें.

स्‍टेप 5: रिजल्ट स्‍क्रीन पर खुल जाएगा, इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

8:01 PM (3 वर्ष पहले)

RBSE 5th, 8th Result 2022: शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

Posted by :- Sachin Dubey

शिक्षा मंत्री ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि 8वीं के 12.63 लाख परीक्षार्थियों और 5वीं के 14.53 लाख अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम 8 जून 2022 को 11 बजे डिजिटल रूप से घोषित किया जाएगा. सभी छात्रों को मेरी शुभकामनाएं और आशीर्वाद." 

 

7:05 PM (3 वर्ष पहले)

RBSE Result 2022 : इन कक्षाओं के नतीजे हो चुके हैं घोषित

Posted by :- Madan Tiwari

Rajasthan Board Result : गौरतलब है कि राजस्थान बोर्ड ने 12वीं के नतीजों का ऐलान कर दिया है. एक जून को सबसे पहले बोर्ड ने कॉमर्स और साइंस के नतीजों का ऐलान किया था, जिसके बाद छह जून को आर्ट्स स्ट्रीम का भी रिजल्ट जारी कर दिया था. अब लाखों स्टूडेंट्स को राजस्थान बोर्ड 10वीं के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement
6:20 PM (3 वर्ष पहले)

RBSE 5th, 8th Result 2022 LIVE: इन वेबसाइट्स पर मिलेगा रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे. छात्रों को अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक करना होगा.

5:59 PM (3 वर्ष पहले)

RBSE 5th, 8th Result 2022 LIVE: प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में होगी रिजल्‍ट की घोषणा

Posted by :- Raviraj Verma

शिक्षा मंत्री कल्ला विभाग के मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से परीक्षा की रिजल्‍ट्स की घोषणा करेंगे जिसके बाद रिजल्‍ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट rajresults.gov.in पर लाइव हो जाएगा. 

5:44 PM (3 वर्ष पहले)

RBSE 5th, 8th Result 2022 LIVE: ऐसी होगी नई मार्कशीट

Posted by :- Raviraj Verma

नए नियमों के अनुसार, शिक्षा विभाग 2014 के बाद पहली बार नई मार्कशीट में परीक्षार्थियों के पास अथवा फेल होने की जानकारी दर्ज करेगा. सूत्रों ने यह भी बताया कि मेन्‍स परीक्षा में अनुपस्थित रहे छात्रों को परीक्षा में E ग्रेड दिया जाएगा और सप्लीमेंट्री के लिए अप्‍लाई करने वाले छात्रों के साथ दोबारा परीक्षा देने का मौका भी दिया जाएगा.

5:21 PM (3 वर्ष पहले)

Rajasthan Board 5th, 8th Result 2022 LIVE: इतने छात्रों का रिजल्‍ट किया जाएगा जारी

Posted by :- Raviraj Verma

राजस्‍थान बोर्ड 5वीं-8वीं की परीक्षा में लगभग 25 लाख स्‍टूडेंट्स शामिल हुए हैं. 5वीं में लगभग 14 लाख स्‍टूडेंट्स हैं जबकि 8वीं में लगभग 12 लाख कैंडिडेट्स हैं. बोर्ड कल सुबह 11 बजे बोर्ड रिजल्‍ट की घोषणा करेगा.

5:12 PM (3 वर्ष पहले)

Rajasthan Board 5th, 8th Result 2022 LIVE: सुबह 11 बजे जारी किए जाएंगे रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

राज्य के सभी जिलों के अधिकारियों को 24 मई की रात तक परीक्षार्थियों के प्राप्तांक विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए कहा गया था, जिसकी समीक्षा 25 मई को की गई है. अब विभाग प्राप्तांको के सिंक्रोनाइजेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिजल्‍ट तैयार किए गए हैं. रिजल्‍ट सुबह 11 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे.

Advertisement
5:01 PM (3 वर्ष पहले)

Rajasthan Board 5th, 8th Result 2022 LIVE: शिक्षामंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

Posted by :- Raviraj Verma

राजस्‍थान बोर्ड 5वीं-8वीं के रिजल्‍ट बुधवार 08 जून को जारी किए जाएंगे. शिक्षामंत्री ने ट्वीट कर रिजल्‍ट डेट और टाइम की जानकारी जारी की है.

Advertisement
Advertisement