scorecardresearch
 
Advertisement

NEET Result 2022, Answer Key LIVE Updates: नीट यूजी आंसर-की, रिजल्‍ट कब होंगे जारी? यहां देखें अपडेट

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 18 अगस्त 2022, 3:02 PM IST

NEET UG 2022 Result, Answer Key @neet.nta.nic.in LIVE Updates: नीट यूजी परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की गई थी जिसमें शामिल हुए उम्‍मीदवारों को अभी प्रोविजनल आंसर-की का इंतजार है. कैंडिडेट्स का इंतजार बहुत ही जल्‍द खत्‍म होने वाला है. NEET आंसर-की, रिजल्‍ट डेट, टॉप मेडिकल कॉलेजों की लिस्‍ट समेत किसी भी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.

NEET UG Result 2022 LIVE: NEET UG Result 2022 LIVE:

NEET UG 2022 Result, Answer Key @neet.nta.nic.in, Sarkari Result 2022 LIVE Updates: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्‍ट (NEET UG 2022) की आंसर-की और रिजल्‍ट का इंतजार जल्द खत्‍म होने वाला है. परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की गई थी जिसे अब 1 महीने के समय बीत चुका है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अब परीक्षा की आंसर-की कुछ ही समय में जारी कर सकता है. आंसर-की डाउनलोड करके लिए उम्‍मीदवार अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के साथ वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा.

NEET UG Result, Answer Key 2022: Direct Link to Download

आंसर-की जारी होने के बाद उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया जाएगा. प्राप्त आपत्तियां का निस्तारण करने के बाद नीट रिजल्ट और फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी. नीट रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी किए जाएंगे. NTA अपनी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर परीक्षा के प्रश्न पत्र और OMR शीट के साथ आधिकारिक आंसर-की जारी करेगा. NEET आंसर-की, रिजल्‍ट डेट, रैंकिंग मानदंड, टॉप मेडिकल कॉलेजों की जानकारी समेत किसी भी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.

3:02 PM (3 वर्ष पहले)

NEET UG Result 2022 LIVE: कब मिलेगा रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

जानकारी के अनुसार, NTA प्रोविजनल आंसर की जारी करने के एक सप्‍ताह के भीतर ही फाइनल रिजल्‍ट रिलीज़ कर देगा. संभव है कि आंसर की इसी सप्‍ताह जारी की जाएंगी. कैंडिडेट्स अपने रिजल्‍ट के लिए तैयार रहें.

2:34 PM (3 वर्ष पहले)

NEET Answer Key 2022: जल्‍द मिलने वाली है आंसर की

Posted by :- Raviraj Verma

परीक्षा की आंसर की अब जल्‍द जारी होने वाली है. परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की गई है. उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट कर एग्‍जाम आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे.

8:59 PM (3 वर्ष पहले)

NEET UG 2022: कब जारी होगी नीट आंसर-की

Posted by :- Aman Kumar

NTA ने अभी तक NEET UG 2022 उत्तर कुंजी जारी करने के लिए किसी विशेष तिथि की घोषणा नहीं की है. एक बार जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - नीट.nta.nic.in पर नीट 2022 उत्तर कुंजी पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.

8:19 PM (3 वर्ष पहले)

neet.nta.nic.in समेत इन वेबसाइट्स पर बनाए रखें नजर

Posted by :- Aman Kumar

nta.ac.in
neet.nta.nic.in
ntaresults.nic.in

Advertisement
7:00 PM (3 वर्ष पहले)

ये हैं 2022 के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज

Posted by :- Aman Kumar

1 रैंक - AIIMS, दिल्ली - 91.60

2 रैंक - पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन रिसर्च (PGIMER), चंडीगढ़ - 79.00

3 रैंक - क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर - 72.84

4 रैंक - नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस, बैंगलोर - 71.56

5 रैंक - बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी - 68.12

6 रैंक - जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी - 67.64

7 रैंक - संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ - 67.18

8 रैंक - अमृता विश्वास विद्यापीठम, कोयंबटूर - 66.49

9 रैंक - श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम - 65.17

10 रैंक - कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल - 63.89

6:19 PM (3 वर्ष पहले)

NEET Result 2022 LIVE Updates: पास होने के लिए चाहिए इतने मार्क्स

Posted by :- Aman Kumar

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के पास फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए. वहीं अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ी जाति (ओबीसी) कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए पास प्रतिशत 40 प्रतिशत है.

5:20 PM (3 वर्ष पहले)

How To Download NEET UG 2022 Answer Key: देखें तरीका

Posted by :- Aman Kumar

स्टेप 1: सबसे पहले एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'NEET UG 2022 answer key' लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: नीट यूजी आंसर-की और रिस्पोंस शीट स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें.

4:53 PM (3 वर्ष पहले)

नीट पीजी काउंसलिंग की जरूरी जानकारी

Posted by :- Aman Kumar

NEET PG 2022 परीक्षा में क्‍वालिफाई होने वाले स्‍टूडेंट्स ऑल इंडिया कोटा सीटों, राज्य के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों और केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान अपनी कोर्सेज़ और कॉलेजों की पसंद भर सकेंगे.

4:13 PM (3 वर्ष पहले)

NEET Counselling 2022 Date: 01 सितंबर से शुरू होगी काउंसलिंग

Posted by :- Aman Kumar

आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (स्नातकोत्तर) (NEET PG 2022) की काउंसलिंग 01 सितंबर से शुरू होगी.

Advertisement
3:27 PM (3 वर्ष पहले)

NEET UG Result 2022 Live Updates: जल्द जारी होंगे नीट रिजल्ट, यहां कर सकेंगे चेक

Posted by :- Aman Kumar

NEET UG 2022 परीक्षा 17 जुलाई, 2022 को दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक आयोजित की गई थी. जो उम्मीदवार नीट यूजी परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, उनके जल्द ही अपना रिजल्ट (NEET UG Result 2022) एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in, neet.nta.nic.in या ntaresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे.

3:02 PM (3 वर्ष पहले)

NEET Result 2022: करीब 18 लाख उम्मीदवारों को नीट रिजल्ट का इंतजार

Posted by :- Aman Kumar

इस साल लगभग 18 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए नीट एंट्रेंस एग्जाम दिया था. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे जल्द ही एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

2:47 PM (3 वर्ष पहले)

NEET Answer Key 2022: इन वेबसाइट्स से डाउनलोड कर सकेंगे आंसर-की

Posted by :- Aman Kumar

nta.ac.in
neet.nta.nic.in
ntaresults.nic.in

2:24 PM (3 वर्ष पहले)

NEET Answer Key 2022: ओएमआर आंसर शीट के साथ जारी होगी रिस्पोंस शीट

Posted by :- Aman Kumar

एनटीए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सभी उम्मीदवारों की मशीन द्वारा OMR आंसर शीट्स और रिकॉर्ड की गई रिस्पोंस की स्कैन की गई कॉपियों को जारी करेगा. OMR आंसर शीट्स और रिस्पोंस शीट जारी करने की तारीख एनटीए वेबसाइट पर परीक्षा के बाद बताई जाएगी.

1:40 PM (3 वर्ष पहले)

neet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे नीट आंसर-की

Posted by :- Aman Kumar

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA जल्द ही NEET UG उत्तर कुंजी 2022 जारी करेगी. जारी होने पर परीक्षा की उत्तर कुंजी उम्मीदवारों के लिए NTA NEET की आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in पर उपलब्ध होगी.

Advertisement
1:06 PM (3 वर्ष पहले)

NTA NEET UG 2022 Answer Key: जानें कैसे दर्ज करें आपत्ति

Posted by :- Aman Kumar

स्टेप 1: नीट यूजी आंसर-की जारी होने के बाद होम पेज पर डाउलोड लिंक एक्टिव हो जाएगा.
स्टेप 2: उम्मीदवार लॉग इन क्रेडेंशियल्स की मदद से आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
स्टेप 3: आंसर-की डाउनलोड करने के बाद उन सवालों का चयन करें जिनपर आपत्ति दर्ज करनी है.
स्टेप 4: वेलिड प्रूफ, डॉक्यूमेंट के साथ ऑब्जेक्शन फाइल करें और फीस जमा करें.
स्टेप 5: NEET UG Answer Key 2022 objections दर्ज हो जाएगा.
स्टेप 6: आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें.
 

12:19 PM (3 वर्ष पहले)

NEET UG Answer Key 2022 LIVE: आपत्तियां दर्ज करने का मिलेगा मौका

Posted by :- Raviraj Verma

नीट यूजी की प्रोविजनल आंसर की पर उम्‍मीदवारों को आपत्तियां दर्ज करने का भी मौका मिलेगा. कैंडिडेट्स निर्धारित फीस जमा कर ऑब्‍जेक्‍शन दर्ज कर सकेंगे. सभी आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी. एग्‍जाम का रिजल्‍ट फाइनल आंसर की पर आधारित होगा.

11:47 AM (3 वर्ष पहले)

NEET UG Answer Key 2022 LIVE: खत्‍म होने जा रहा है इंतजार

Posted by :- Raviraj Verma

जानकारी के अनुसार, नीट परीक्षा की आसंर की आज 17 अगस्‍त को जारी की जा सकती है. जो उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपने रोल नंबर और डेअ ऑफ बर्थ की मदद से इसे डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें कि आधिकारिक वेबसाइट पर अभी कोई ऑफिशियल नोटिस जारी नहीं किया गया है.

Advertisement
Advertisement