CISCE ICSE 10th Result 2022 Live Updates CISCE ICSE 10th Result 2022 at cisce.org Sarkari Result 2022 Updates: सीआईएससीई आईसीएसई कक्षा 10वीं का रिजल्ट (CISCE ICSE 10th Result 2022) जारी हो चुका है. छात्र अपना रोल नंबर दर्ज करके ICSE Online Marksheet 2022 चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. आईसीएसई 10वीं क्लास का रिजल्ट आज (रविवार, 17 जुलाई 2022) शाम 05 बजे जारी किया गया. इस साल 2,31,063 छात्रों ने आईसीएसई बोर्ड एग्जाम दिया था.
इस साल ओवरऑल पास प्रतिशत 99.97% रहा है जिसमें लड़कियों ने लड़कों से बेहतर किया है. लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 99.98% रहा जबकि️ लड़कों का पास प्रतिशत 99.97% रहा.
ICSE Result 2022 Updates: Check Here
इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) का फाइनल स्कोर सेमेस्टर 1 और सेमेस्टर 2 परीक्षाओं के समान वेटेज आधार पर तैयार किया गया है. CISCE द्वारा सेमेस्टर 1 की परीक्षाएं मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन बेस्ड थी, जो नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी जबकि सेकेंड सेमेस्टर एग्जाम अप्रैल-मई में सब्जेक्टिव बेस्ड हुए थे.
ICSE 10th Result 2022 Direct Link
CBSE 10th, 12th Result 2022 LIVE Updates: Check Here
छात्र, आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर के अलावा SMS पर भी अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. ताजा जानकारी के लिए हमारे अपडेट्स को फॉलो करते रहें.
cisce.org
results.cisce.org 2022
careers.cisce.org
लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 99.98% रहा जबकि️ लड़कों का पास प्रतिशत 99.97% रहा. कुल 99.97% छात्रों ने आईसीएसई 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा पास की है.
स्कूलों की संख्या (आईसीएसई) - 2535
आईसीएसई परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की कुल संख्या - 2,31,063
परीक्षा बैठी लड़कियों की कुल संख्या -105,385
पास हुई लड़कियों की कुल संख्या 105,385
लड़कियों का पास प्रतिशत - 99.98%
कुल पास प्रतिशत - 99.97%
लड़कियों ने लड़कों से बेहतर किया है. लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 99.98% रहा जबकि️ लड़कों का पास प्रतिशत 99.97% रहा. कुल 99.97% छात्रों ने आईसीएसई 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा पास की है.
कोर्स
इंडेक्स नंबर,
UID
कैप्चा कोड
काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने रविवार, 17 जुलाई को इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) यानी 10वीं क्लास का बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया है.
2021- 99.98 प्रतिशत
2020- 99.33 प्रतिशत
2019- 98.54 प्रतिशत
2018- 98.51 प्रतिशत
2017- 98.52 प्रतिशत
हर एक पेपर और ओवरऑल कैटेगरी में ICSE परीक्षा 2022 पास करने के लिए कम से कम पासिंग पर्सेंटज 33 प्रतिशत है. इसलिए छात्रों को परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे.
आईसीएसई 10वीं रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र ऑफिशियल वेबसाइट से अपना ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे लेकिन ओरिजिनल मार्कशीट के लिए छात्रों को थोड़ा इंतजार करना होगा. रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद छात्रों को उनके स्कूल से आईसीएसई की मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट मिलेगा.
इस साल लगभग 70 हजार से ज्यादा छात्रों ने आईसीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड एग्जाम 2022 दिया था. इनके रिजल्ट शाम 05 बजे घोषित होने वाले हैं. छात्र अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके अपने आईसीएसई रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड आज शाम 05 बजे आईसीएसई 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी करेगा.
ICSE स्टूडेंट्स का इंतजार कुछ ही देर में खत्म होने वाला है. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) आज, 17 जुलाई 2022 को ICSE 10वीं क्लास का रिजल्ट 2022 करने वाला है.