scorecardresearch
 

CBSE 12वीं बोर्ड: इन पांच तरीकों से देखें अपना रिजल्‍ट

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 12वीं का रिजल्ट आज घोषित करने जा रहा है. जिन स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था वो इन ऑप्शनंस के जरिए रिजल्ट देख सकते हैं.

Advertisement
X
Students
Students

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 12वीं का रिजल्ट आज घोषित करने जा रहा है. जिन स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था वो इन ऑप्शनंस के जरिए रिजल्ट देख सकते हैं.
1. स्टूडेंट्स सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं:
www.results.nic.in
www.cbseresults.nic.in
www.cbse.nic.in

2. इंट्रैक्टिव वॉइस रिस्पॉन्‍स सिस्टम (IVR) के जरिए भी रिजल्‍ट जाना जा सकता है. हर एक रौल नंबर के लिए IVR के रेट 0.30 रुपये प्रति मिनट होंगे.
नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर दिल्ली के लोकल यूजर्स के लिए टेलीफोन नंबर: 24300699
देश के दूसरे हिस्सो के स्टूडेंट्स के लिए टेलीफोन नंबर: 011-24300699

MTNL
दिल्ली के लोकल यूजर्स के लिए टेलीफोन नंबर: 28127030
देश के दूसरे हिस्सो के स्टूडेंट्स के लिए टेलीफोन नंबर: 011-24300699

3.स्टूडेंट्स एग्जाम रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी पा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स को प्रति एसएमएस 1 रुपये का भुगतान करना होगा.

4. SMS के जरिए कैसे जान पाएंगे आप अपना रिजल्‍ट:
BSNL उपभोक्‍ताओं के लिए: CBSE12 roll no Send SMS to 57766
IDEA उपभोक्‍ताओं के लिए: CBSE12 roll no Send SMS to 58888111
AIRCEL उपभोक्‍ताओं के लिए: CBSE12 roll no Send SMS to 58888111
नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) के यूजर्स के लिए: 7738299899
VODAFONE उपभोक्‍ताओं के लिए: CBSE12 roll no Send SMS to 58888111
RELIANCE उपभोक्‍ताओं के लिए: CBSE12 roll no Send SMS to 58888111

Advertisement

5. दिल्ली रीजन के स्टूडेंट्स डिप्टी डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन के जोनल ऑफिस से भी जाकर पता कर सकते हैं. यही नहीं प्राइवेट कैंडिडेट्स अपने एग्जामिनेशन सेंटर्स से रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement