scorecardresearch
 
Advertisement

BPSC 67th CCE Result 2022 Direct Link: बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स रिजल्ट, कट-ऑफ और मार्कशीट, यहां देखें

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 18 नवंबर 2022, 12:22 PM IST

bpsc.bih.nic.in, BPSC 67th CCE Prelims Result 2022 Declared: बीपीएससी सीसीई परीक्षा का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है. उम्‍मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in और onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

BPSC 67th CCE Result 2022 LIVE Updates BPSC 67th CCE Result 2022 LIVE Updates

onlinebpsc.bihar.gov.in, bpsc.bih.nic.in, Bihar BPSC 67th CCE Prelims Result 2022, Sarkari Result 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी 67वीं सीसीई प्रीलिम्‍स के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. कुल 11,607 उम्मीदवार बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई हुए हैं. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार फौरन नीचे दिए डायरेक्‍ट लिंक पर जाकर अपना स्‍कोरकार्ड देखें.

बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स री-एग्जाम 30 सितंबर 2022 को आयोजित किया गया था जिसमें 4.5 लाख से अधिक उम्‍मीदवार उपस्थित हुए थे. प्रीलिम्स में क्वालीफाई हुए कुल 11,607 उम्मीदवारों को अब मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जो संभावित रूप से 29 दिसंबर 2022 को आयोजित की जा सकती है. ताजा अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in और onlinebpsc.bihar.gov.in पर नजर बनाकर रखें.

BPSC 67th Prelims Result 2022 Cut Off

Bihar BPSC 67th CCE Prelims Result 2022: Direct Link to Download

12:22 PM (3 वर्ष पहले)

BPSC 67th CCE Result 2022: इतने कैंडिडेट्स हुए क्‍वालिफाई

Posted by :- Raviraj Verma

बीपीएससी 67वीं सीसीई परीक्षा के रिजल्‍ट 17 नवंबर को जारी कर दिए गए हैं. कुल 11,607 उम्‍मीदवार परीक्षा में क्‍वालिफाई हुए हैं. इन उम्‍मीदवारों के लिए अब मेन्‍स एग्‍जाम दिसंबर माह में आयोजित किया जा सकता है.

12:02 AM (3 वर्ष पहले)

BPSC 67th Interview Date: मार्च 2023 से शुरू हो सकते हैं इंटरव्यू

Posted by :- Aman Kumar

बीपीएससी 67वीं संयुक्त (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू राउंड 29 मार्च 2023 से शुरू हो सकते हैं. बीपीएससी 67वीं भर्ती का अंतिम परिणाम 28 मई तक घोषित हो सकता है.

10:31 PM (3 वर्ष पहले)

BPSC 67th Result 2022 Main Exam Date: इस दिन हो सकती है मुख्य परीक्षा

Posted by :- Aman Kumar

BPSC 67th Result 2022 Latest Update: बीपीएससी 67वीं संयुक्त (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा 29 दिसंबर 2022 (संभावित) को आयोजित की जा सकती है. वहीं मुख्य परीक्षा के नतीजे 14 मार्च 2023 को घोषित होने की उम्मीद है. मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.

10:03 PM (3 वर्ष पहले)

बीपीएससी 67वीं रिजल्ट चेक करने का तरीका

Posted by :- Aman Kumar

सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं. होम पेज पर, 'Results: 67th Combined (Preliminary) Competitive Re-Examination' लिंक पर क्लिक करें. प्रीलिम्स रिजल्ट की पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी. इस लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक करें. उम्मीदवार आगे के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement
9:22 PM (3 वर्ष पहले)

BPSC 67th Prelims Marksheet: यहां मिलेगी बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स की मार्कशीट

Posted by :- Aman Kumar

बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा परिणाम जारी हो चुका है. फिलहाल आयोग ने योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर की पीडीएफ लिस्ट जारी की है. आयोग द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, आरक्षण कोटिवार कट-ऑफ समेत मार्कशीट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी. उम्मीदवार वेबसाइट के होम पेज पर 'Marksheet' कॉलम पर क्लिक करके अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

9:16 PM (3 वर्ष पहले)

BPSC 67th Prelims Result 2022 cut off: कैटेगरी वाइज कट-ऑफ इस प्रकार है-

Posted by :- Aman Kumar

अनारक्षित वर्ग - 113
अनारक्षित वर्ग महिला - 109
ईडब्ल्यूएस - 109
ईडब्ल्यूएस महिला - 105
एससी - 104
एससी महिला - 93
एसटी - 100
एसटी महिला - 96
ईबीसी - 109
ईबीसी महिला - 102
बीसी - 109
बीसी महिला - 105
बीसीएल - 103
दिव्यांग (VI)- 94
दिव्यांग (DD)- 89
दिव्यांग (OH)- 105
दिव्यांग (MD)- 71

8:55 PM (3 वर्ष पहले)

BPSC 67th PT Result 2022 Out: कैटेगरी वाइज पास हुए उम्मीदवारों की संख्या

Posted by :- Aman Kumar

अनारक्षित वर्ग- 5039 उम्मीदवार
ईडब्ल्यूएस वर्ग - 1069 उम्मीदवार
एससी वर्ग - 1411 उम्मीदवार
एसटी वर्ग -  107 उम्मीदवार
एमबीसी वर्ग - 1710 उम्मीदवार
पिछड़ा वर्ग - 1983 उम्मीदवार
पिछड़े वर्ग की महिलाएं -  288 उम्मीदवार
कुल पास हुए उम्मीदवारों की संख्या - 11607

8:49 PM (3 वर्ष पहले)

BPSC 67th Prelims Result Out: ऐसे चेक करें अपना रोल नंबर

Posted by :- Aman Kumar

स्टेप 1: सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'Results: 67th Combined (Preliminary) Competitive Re-Examination' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स रिजल्ट की पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 4: इस लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

8:45 PM (3 वर्ष पहले)

BPSC 67th Prelims Result 2022 Direct Link

Posted by :- Aman Kumar

बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक एक्टिव हो चुका है. उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं.

BPSC 67th Prelims Result 2022 Direct Link

Advertisement
8:34 PM (3 वर्ष पहले)

BPSC 67th PT Result 2022 LIVE: बीपीएससी मुख्य परीक्षा कब?

Posted by :- Aman Kumar

BPSC 67th CCE Result 2022 Declared: बिहार बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा संभावित रूप से 29 दिसंबर 2022 को आयोजित की जा सकती है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

8:23 PM (3 वर्ष पहले)

BPSC 67th Result 2022 Declared: घोषित हुआ बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परिणाम

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित हो चुके हैं. मुख्य परीक्षा के लिए कुल 11,607 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं.

7:38 PM (3 वर्ष पहले)

BPSC 67th CCE Result 2022 LIVE Update: बीपीएससी 67वीं रिजल्ट का लेटेस्ट अपडेट

Posted by :- Aman Kumar

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा 14 नवंबर 2022 तक बीपीएससी 67वीं सीसीई प्रीलिम्‍स परीक्षा के नतीजे घोषित होने की बात कही जा रही थी, लेकिन अभी तक नतीजे घोषित नहीं हुए हैं. उम्मीदवारों को इंतजार बढ़ता जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि आयोग कभी भी रिजल्ट जारी कर सकता है. ताजा जानकारी के लिए अपडेट्स फॉलो करते रहें.

1:12 PM (3 वर्ष पहले)

BPSC 67th CCE Result 2022 LIVE: इतने उम्‍मीदवार होंगे क्‍वालिफाई

Posted by :- Raviraj Verma

बीपीएससी 67वीं सीसीई प्रीलिम्‍स परीक्षा में लगभग 9500 उम्‍मीदवार क्‍वालिफाई घोषित किए जाएंगे. परीक्षा के रिजल्‍ट अब से कुछ ही देर में जारी किए जा सकते हैं.

12:54 PM (3 वर्ष पहले)

BPSC 67th CCE Result 2022 LIVE: 14 नवंबर थी रिजल्‍ट की डेट

Posted by :- Raviraj Verma

आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद एग्‍जाम कैलेंडर के अनुसार, बीपीएससी 67वीं सीसीई प्रीलिम्‍स परीक्षा का रिजल्‍ट सोमवार 14 नवंबर को जारी किया जाना था. रिजल्‍ट में किन्‍हीं कारणों से देरी हुई जिसके बाद अब 17 नवंबर को रिजल्‍ट रिलीज़ होने की संंभावना है. उम्‍मीदवार ताजा अपडेट्स यहां चेक करते रहें.

Advertisement
12:23 PM (3 वर्ष पहले)

BPSC 67th CCE Result 2022 LIVE: यहां बनाकर रखें नज़र

Posted by :- Raviraj Verma

उम्‍मीदवारों का रिजल्‍ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in और onlinebpsc.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा. कैंडिडेट्स वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

12:05 PM (3 वर्ष पहले)

BPSC 67th CCE Result 2022 LIVE: आज रिलीज़ होगा रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, आयोग आज 17 नवंबर को बीपीएससी 67वीं सीसीई प्रीलिम्‍स परीक्षा के रिजल्‍ट जारी करेगा. उम्‍मीदवारों को अपने रिजल्‍ट के लिए और इंतजार नहीं करना होगा. ताजा अपडेट्स यहां चेक करते रहें.

2:00 PM (3 वर्ष पहले)

BPSC 67th CCE Result 2022 LIVE: रोल नंबर के साथ रहें तैयार

Posted by :- Raviraj Verma

बीपीएससी सीसीई प्रीलिम्‍स परीक्षा के नतीजे आज जारी हो सकते हैं. उम्‍मीदवार जारी मेरिट लिस्‍ट में अपना रोल नंबर चेक कर सकेंगे. जो उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपने रोल नंबर के साथ रिजल्‍ट चेक करने के लिए तैयार रहें.

12:50 PM (3 वर्ष पहले)

BPSC 67th CCE Result 2022 LIVE: पेपर लीक के चलते स्‍थगित हुई थी परीक्षा

Posted by :- Raviraj Verma

आयोग ने बिहार 67वीं संयुक्‍त प्रीलिम्‍स परीक्षा का आयोजन 08 मई को किया गया था. पेपर लीक की घटना के चलते एग्‍जाम रीशेड्यूल किया गया. परीक्षा को दोबारा 30 सितंबर को आयोजित किया गया. एग्‍जाम का रिजल्‍ट आज 16 नवंबर को जारी किया जा सकता है.

12:28 PM (3 वर्ष पहले)

BPSC 67th CCE Result 2022 LIVE: रिजल्‍ट चेक करने के स्‍टेप्‍स

Posted by :- Raviraj Verma
  • सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
  • अब होम पेज पर बिहार 67वीं संयुक्त प्रीलिम्‍स परीक्षा के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने रिजल्ट का एक pdf खुल जाएगा.
  • उम्‍मीदवार pdf में अपना नाम और रोल नंबर चेक कर सकेंगे.
Advertisement
11:27 AM (3 वर्ष पहले)

BPSC 67th CCE Result 2022 LIVE: 4 लाख से ज्‍यादा कैंडिडेट्स का रिजल्‍ट होगा जारी

Posted by :- Raviraj Verma

बिहार बीपीएससी 67वीं संयुक्‍त प्रीलिम्‍स परीक्षा के लिए 6 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने अप्‍लाई किया था. परीक्षा में लगभग 4.5 लाख उम्‍मीदवार ही शामिल हुए हैं जिन्‍हें अब अपने रिजल्‍ट का इंंतजार है. रिजल्‍ट आज 14 नवंबर को जारी किए जाने हैं.

11:14 AM (3 वर्ष पहले)

BPSC 67th CCE Result 2022 LIVE: इन वेबसाइट पर मिलेगा रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. उम्‍मीदवार नीचे दी गई ऑफिशियल वेबसाइट को अभी बुकमार्क कर लें.

  • bpsc.bih.nic.in
  • onlinebpsc.bihar.gov.in
11:07 AM (3 वर्ष पहले)

BPSC 67th CCE Result 2022 LIVE: आंसर की हो चुकी है जारी

Posted by :- Raviraj Verma

परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी की जा चुकी है. उम्मीदवारों को 12 अक्टूबर तक आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करने का भी मौका दिया गया था. सभी आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल आंसर की तैयार की गई है. रिजल्‍ट फाइनल आंसर की पर आधारित होंगे.

 

10:47 AM (3 वर्ष पहले)

BPSC 67th CCE Result 2022 LIVE: रिजल्‍ट का इंतजार जारी

Posted by :- Raviraj Verma

बीपीएससी सीसीई प्रीलिम्‍स का रिजल्‍ट सोमवार 14 नवंबर को जारी किया जाना था मगर अभी तक रिजल्‍ट को लेकर कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है. लगभग 4.5 लाख उम्‍मीदवारों का रिजल्‍ट का इंंतजार अभी भी जारी है.

Advertisement
Advertisement