bpsc.bih.nic.in, BPSC 67th Prelims Result 2022: बिहार बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं. कुल 11,607 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई हुए हैं.जो उम्मीदवार 30 सितंबर 2022 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुए री-एग्जाम में उपस्थित हुए थे, वे अब बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in और onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं. बता दें कि बीपीएसीस 67वीं भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 802 रिक्त पद भरे जाएंगे.
Bihar BPSC 67th CCE Prelims Result 2022 LIVE Updates
BPSC 67th Prelims Result: ये रहा रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'Results: 67th Combined (Preliminary) Competitive Re-Examination' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स रिजल्ट की पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 4: इस लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
कैटेगरी वाइज पास हुए उम्मीदवारों की संख्या-
अनारक्षित वर्ग- 5039 उम्मीदवार
ईडब्ल्यूएस वर्ग - 1069 उम्मीदवार
एससी वर्ग - 1411 उम्मीदवार
एसटी वर्ग - 107 उम्मीदवार
एमबीसी वर्ग - 1710 उम्मीदवार
पिछड़ा वर्ग - 1983 उम्मीदवार
पिछड़े वर्ग की महिलाएं - 288 उम्मीदवार
कुल पास हुए उम्मीदवारों की संख्या - 11607
कैटेगरी वाइज कट-ऑफ इस प्रकार है-
अनारक्षित वर्ग - 113
अनारक्षित वर्ग महिला - 109
ईडब्ल्यूएस - 109
ईडब्ल्यूएस महिला - 105
एससी - 104
एससी महिला - 93
एसटी - 100
एसटी महिला - 96
ईबीसी - 109
ईबीसी महिला - 102
बीसी - 109
बीसी महिला - 105
बीसीएल - 103
दिव्यांग (VI)- 94
दिव्यांग (DD)- 89
दिव्यांग (OH)- 105
दिव्यांग (MD)- 71
बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा, इंटरव्यू और फाइनल रिजल्ट की जरूरी डेट्स
बीपीएससी 67वीं कंबाइंड कॉम्पिटेटिव मेन एग्जाम संभावित रूप से 29 दिसंबर 2022 को आयोजित किया जा सकता है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा के नतीजे 14 मार्च 2023 को घोषित होने की उम्मीद है. वहीं इंटरव्यू राउंड 29 मार्च से शुरू हो सकते हैं. इस तरह फाइनल रिजल्ट 28 मई तक घोषित हो सकते है.
बता दें बीपीएससी 67वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा पहले 08 मई को आयोजित की गई थी, लेकिन कथित रूप से पेपर मामले के बाद परीक्षा पोस्टपोंड कर दी गई थी, जिसे बाद में 30 सितंबर 2022 आयोजित किया गया था. इस परीक्षा के लिए राज्य के लगभग 6 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जिनमें से 4.75 लाख उम्मीदवार ही परीक्षा में उपस्थित हुए थे.
BPSC 67th Prelims Result 2022 PDF Direct Link