scorecardresearch
 
Advertisement

BSEB Bihar Board 10th Result 2024 Out LIVE: पूर्णिया के शिवांकर बने टॉपर, ये रहा मैट्रिक रिजल्ट का Direct Link

aajtak.in | नई दिल्ली | 31 मार्च 2024, 3:41 PM IST

Bihar Board BSEB 10th Result 2024 Declared LIVE: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.  इस साल 82.91 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा पास की है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) के अध्यक्ष आनंद किशोर आज दोपहर 01:40 बजे 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम (Bihar Board 10th Result 2024) घोषित किया.

board result, bseb, bihar board result board result, bseb, bihar board result

Bihar Board 10th Result, BSEB Matric Result LIVE: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस साल 16 लाख 64 हजार से ज्यादा छात्रों ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा दी थी, जिनमें से 13 लाख से ज्यादा छात्र पास हुए हैं. पास हुए छात्रों का पास प्रतिशत 82.91% रहा है.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 10वीं क्लास का रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2024) जारी किया. छात्र अब बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट bsebmatric.org या results.biharboardonline.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा छात्रों की सहूलियत के लिए आजतक की वेबसाइट aajtak.in/education पर भी रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक एक्टिव कर दिया गया है. 

Bihar Board 10th Result 2024 LIVE Updates: Check Here

बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर्स

1 - शिवांकर कुमार (489 अंक)

2 - आदर्श कुमार (488 अंक)

3-आदित्य कुमार, सुमन कुमार पूर्वे, पलक कुमारी, शाजिया प्रवीन (486 अंक)

Bihar Board BSEB 10th Result 2024: Direct Link

3:41 PM (एक वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result 2024: सिमुलतला आवासीय विद्यालय इतने छात्रों ने किया टॉप

Posted by :- Aman Kumar

सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई के छह छात्र इस वर्ष की बीएसईबी मैट्रिक टॉपर्स लिस्ट में हैं:

रैंक 3: आदित्य कुमार (486 अंक)

रैंक 6: विक्की कुमार (483 अंक)

रैंक 9: मितल कुमार, अमन कुमार (480 अंक)

रैंक 10: विक्की कुमार, सावन कुमार (479 अंक)

2:27 PM (एक वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result Direct Link: यहां चेक करें अपनी प्रोविजनल मार्कशीट

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक aajtak.in पर एक्टिव हो चुका है. छात्र Bihar Board Class 10th Matric Result Direct Link पर क्लिक करके अपनी प्रोविजनल मार्कशीट चेक कर सकते हैं.

2:22 PM (एक वर्ष पहले)

BSEB 10th Result 2024: इतने लड़के-लड़कियां हुईं पास

Posted by :- Aman Kumar

बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा 2024 में 8,22,587 छात्रों में से 6,80,293 पास हुए हैं, जबकि 8,72,194 में से 6,99,549 छात्राओं ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा पास की है.

2:13 PM (एक वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result 2024 Direct Link Active: यहां करें चेक

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट चेक करने के लिए BSEB 10th Result Direct Link पर क्लिक करें-

Advertisement
2:01 PM (एक वर्ष पहले)

BSEB 10th Result 2024: समस्तीपुर के आदर्श सेकेंड टॉपर, देखें टॉपर्स लिस्ट

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में टॉप-10 में 51 विद्यार्थी शामिल हुए हैं. बिहार के पुर्णियां जिले के शिवांकु ने पूरे बिहार में टॉप किया है. वहीं, इस परीक्षा में समस्तीपुर के आदर्श सेकेंड टॉपर रहे हैं और तीसरे स्थान पर चार स्टूडेंट्स ने अपनी जगह बनाई है.

1:47 PM (एक वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result 2024 Out: पिछले 6 वर्षों में सबसे अच्छा रहा रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने आज दोपहर 01:40 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल का पास प्रतिशत पिछले छ वर्षों से बेहतर रहा है. इस साल 82.91 प्रतिशत छात्रों ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा पास की है.

1:38 PM (एक वर्ष पहले)

BSEB 10th Result 2024: खत्म हुआ इंतजार! प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट का इंतजार खत्म हो चुका है. बीएसईबी अध्यक्ष 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी करने वाले हैं.

1:30 PM (एक वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result 2024: यहां शुरू हो रही प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Aman Kumar

तारीख: 31 मार्च 2024

समय: दोपहर 1:30 बजे

स्थान: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) कार्यालय, पटना

1:19 PM (एक वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result 2024: अपने अंकों से खुश नहीं हैं? मिलेगा ये ऑप्शन

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी होने के बाद, बोर्ड स्क्रूटनी और कम्पार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी करेगा. जो छात्र अपने प्राप्त अंकों से खुश नहीं होंगे, वे स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकेंगे.

Advertisement
1:09 PM (एक वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result LIVE: बिहार बोर्ड में टॉप कैसे करें?

Posted by :- Aman Kumar

सबसे पहले तो अपनी पढ़ाई का एक टाइम टेबल बनाएं. उसके बाद पहले उन विषयों पर फोकस करें, जो कठिन लगते हैं. ऐसा करने से आप समय से पहले ही अपना सिलेबस खत्म कर सकते हैं. किसी भी परीक्षा में टॉप करने के लिए उसका पैटर्न समझना बेहद जरूरी है.

12:43 PM (एक वर्ष पहले)

BSEB Matric Result 2024 LIVE: खत्म होने वाला है 16 लाख छात्रों का इंतजार

Posted by :- Aman Kumar

बता दें कि बिहार बोर्ड 10वीं की वार्षिक परीक्षा 1585 परीक्षा केंद्रों पर 15 से 23 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी. बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा 2024 में 8,22,587 छात्र, जबकि 8,72,194 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुईं.

12:26 PM (एक वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Passing Marks: इतने नंबर आए तो हो जाएंगे पास

Posted by :- Aman Kumar

Bihar Board 10th Result 2024 LIVE Updates: बिहार कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा. दो से अधिक विषय में फेल होने वाले छात्र बिहार बोर्ड कक्षा 10 कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 में बैठने के पात्र नहीं होंगे.

12:15 PM (एक वर्ष पहले)

bseb 10th Marksheet 2024 LIVE: यहां मिलेगी मैट्रिक की मार्कशीट

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट कुछ ही देर में जारी होने वाला है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) अध्यक्ष आनंद किशोर रविवार दोपहर 01:30 बजे मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित करेंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  bsebmatric.org, results.biharboardonline.com अपनी प्रोविनजल मार्कशीट चेक कर सकेंगे.

12:06 PM (एक वर्ष पहले)

BSEB 10th Result LIVE: बोर्ड ने कर दी ऑफिशियल घोषणा

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर मैट्रिक रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा कर दी है.

 

Advertisement
11:41 AM (एक वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Toppers: शेखपुरा के रुम्मन अशरफ किया था टॉप

Posted by :- Aman Kumar

टॉपर 1- रुम्मन अशरफ, इस्लामिया हाई स्कूल शेखपुरा 489 नंबर

टॉपर 2- नम्रता कुमारी, निर्मला शिक्षा भवन एच/एस शाहपुर पति, भोजपुर, 486 नंबर

टॉपर 3 - ज्ञानी अनुपमा, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल गोह, औरंगाबाद, 486 नंबर

11:13 AM (एक वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result LIVE: सिमुलतला आवासीय विद्यालय का रिजल्ट रिकॉर्ड

Posted by :- Aman Kumar

2018 में 16 स्टूडेंट्स ने टॉप 10 में स्थान हासिल किया था.

2019 में टॉप 10 में 16 शामिल थे.

2020 में 3 बच्चों ने टॉप 10 में जगह बनाई थी.

2021 में 13 बच्चों ने टॉप 10 में स्थान हासिल किया था.

2022 में 5 छात्रों ने टॉप 10 में स्थान हासिल किया था.

10:46 AM (एक वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result LIVE: 10वीं के करियर सेट कर सकते हैं ये  डिप्लोमा कोर्स

Posted by :- Aman Kumar

आप 10वीं के बाद विभिन्न डिप्लोमा कोर्सेज भी कर सकते हैं. कुछ फेमल डिप्लोमा कोर्सेज की लिस्ट इस प्रकार है-

  • इंजीनियरिंग: इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, आदि.
  • पैरामेडिकल: नर्सिंग, फार्मेसी, लैब टेक्नोलॉजी, आदि.
  • कंप्यूटर एप्लीकेशन: डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस (डीसीएस), डिप्लोमा इन इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (डीआईटी), आदि.
  • फैशन डिजाइनिंग: डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग (डीएफडी), डिप्लोमा इन टेक्सटाइल डिजाइनिंग (डीटीडी), आदि.
     
10:05 AM (एक वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result 2024 LIVE: 10वीं के अच्छा ऑप्शन है आईटीआई

Posted by :- Aman Kumar

आप 10वीं के बाद औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में भी प्रवेश ले सकते हैं. आईटीआई आपको विभिन्न तकनीकी कौशल सिखाता है जो आपको विभिन्न उद्योगों में रोजगार पाने में मदद कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 10वीं के बाद कैसे चुनें अपना स्‍ट्रीम? अपनाएं ये टिप्‍स

9:42 AM (एक वर्ष पहले)

After 10th Result Career Options: 10वीं के बाद क्या-क्या कर सकते हैं?

Posted by :- Aman Kumar

साइंस: यदि आप विज्ञान में रुचि रखते हैं, तो आप 11वीं और 12वीं कक्षा में विज्ञान स्ट्रीम चुन सकते हैं. यह आपको इंजीनियरिंग, मेडिसिन, और अन्य वैज्ञानिक क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए तैयार करेगा.
कॉमर्स: यदि आप व्यवसाय और वित्त में रुचि रखते हैं, तो आप 11वीं और 12वीं कक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम चुन सकते हैं. यह आपको अकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स, और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन जैसे क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए तैयार करेगा.
आर्ट्स: यदि आप मानविकी और सामाजिक विज्ञान में रुचि रखते हैं, तो आप 11वीं और 12वीं कक्षा में कला स्ट्रीम चुन सकते हैं. यह आपको इतिहास, राजनीति विज्ञान, और मनोविज्ञान जैसे क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए तैयार करेगा.

Advertisement
9:32 AM (एक वर्ष पहले)

biharboardonline.com पर बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट चेक करने का तरीका

Posted by :- Aman Kumar
  1. बिहार बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी होने के बाद, बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट  https://biharboardonline.com/ पर जाएं.
  2. रिजल्ट" टैब पर क्लिक करें.
  3. 10वीं कक्षा का रिजल्ट" लिंक पर क्लिक करें.
  4. अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
  5. सबमिट" बटन पर क्लिक करें.
9:20 AM (एक वर्ष पहले)

BSEB 10th Result LIVE: खत्म होने वाला है 16 लाख छात्रों का रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

BSEB Bihar Board 10th Result Today LIVE Updates: इस साल करीब 16 लाख से अधिक छात्रों ने बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा दी थी, जिन्हें अब अपने रिजल्ट का इंतजार है. बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 आज दोपहर घोषित हो सकता है. बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षा 15 से 23 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी.

9:06 AM (एक वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result LIVE: इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद, स्टूडेंट नीचे बताई गई वेबसाइट्स पर जाकर अपनी प्रोविजनल मार्कशीट चेक कर सकेंगे-

biharboardonline.bihar.gov.in,

results.biharboardonline.com,

biharboardonline.com,

secondary.biharboardonline.com.

aajtak.in/education/board-exam-results/bseb-bihar-board-10th-result  

7:40 AM (एक वर्ष पहले)

BSEB Matric Result 2024: ये बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट चेक करने का तरीका

Posted by :- Aman Kumar

स्टेप 1: एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद, बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'BSEB Matric Result 2024 Link' पर (जल्द एक्टिव होगा) क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: अपनी प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

ये भी पढ़ें: Bihar Board 10th Result 2024 Today: कन्फर्म! आज 01:30 बजे बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट का बटन दबाएंगे अध्यक्ष

 

10:33 PM (एक वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result LIVE: दोपहर 01:30 बजे जारी होगा मैट्रिक रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने बिहार बोर्ड 10वीं (मैट्रिक) बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. करीब 16 लाख स्टूडेंट्स का मैट्रिक रिजल्ट कल दोपहर 01:30 बजे जारी होगा. 

Advertisement
6:58 PM (एक वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result 2024 Live: किसी भी समय घोषित हो सकती है रिजल्ट की डेट और टाइम

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 31 मार्च को जारी किया जा सकता है. हालांकि बोर्ड ने अभी अपने सोशल मीडिया अकाउंट या वेबसाइट के माध्यम से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है. बीएसईबी, किसी भी समय रिजल्ट जारी होने की तारीख और समय की घोषणा कर सकता है.

5:54 PM (एक वर्ष पहले)

digilocker.gov.in से भी डाउनलोड कर सकेंगे 10वीं की मार्कशीट

Posted by :- Aman Kumar

स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले डिलीलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट https://www.digilocker.gov.in/ पर जाएं.
स्टेप 2: यहां 'Education & Learning' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब सर्च ऑप्शन में Bihar सर्च करें.
स्टेप 4: बिहार बोर्ड बीएसईबी लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: यहां X Marksheet लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 6: अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार कार्ड नंबर या यूजरनेम दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 7: आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.
स्टेप 8: मार्कशीट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

5:40 PM (एक वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result 2024: खत्म होने वाला है 16 लाख छात्रों का इंतजार

Posted by :- Aman Kumar

इस साल करीब 16 लाख से अधिक छात्रों ने बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा दी थी, जिन्हें अब अपने रिजल्ट  (BSEB Matric Result 2024) का बेसब्री से इंतजार है. बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 इस सप्ताह घोषित हो सकता है. बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षा 15 से 23 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी.

4:53 PM (एक वर्ष पहले)

Bihar Board Result 2024 LIVE: 12वीं में 87.21% छात्र हुए थे पास, 10वीं का रिजल्ट जल्द

Posted by :- Aman Kumar

बीते शनिवार (23 मार्च 2024) को बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 12वीं के तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया था. इस साल 12वीं में पास हुए छात्रों को ओवरऑल पास प्रतिशथ 87.21 रहा है. अब 10वीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए करीब 16 लाख छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है, जो जल्द खत्म होना वाला है.

4:25 PM (एक वर्ष पहले)

Steps to Check BSEB Matric Result 2024: यहां देखें तरीका

Posted by :- Aman Kumar

स्टेप 1: एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद, बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'BSEB Matric Result 2024 Link' पर (जल्द एक्टिव होगा) क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: अपनी प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement
3:37 PM (एक वर्ष पहले)

BSEB 10th Result LIVE: इंतजार खत्म! आज जारी हो सकती है 10वीं रिजल्ट की डेट और टाइम

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड आज किसी भी समय 10वीं रिजल्ट 2024 की तारीख और समय की घोषणा कर सकता है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे बीएसईबी के आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) पेज को चेक करते रहें.

3:25 PM (एक वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result LIVE: मैट्रिक टॉपर्स के नामों की घोषणा करेगा बीएसईबी

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है. बीएसईबी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैट्रिक परीक्षा के टॉपर्स के नामों की घोषणा करेगा. बाद में, उनके नाम, स्कूल के नाम, कुल अंक आदि वाली एक शेयर की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Bihar Board 12th Topper: दुकानदार का बेटा बना बिहार बोर्ड साइंस टॉपर, अब डीएम बनने का सपना

3:15 PM (एक वर्ष पहले)

Bihar Board 10th Result 2024 LIVE: कहां-कहां चेक कर सकते हैं मैट्रिक रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या results.biharboardonline.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इसके अलावा छात्रों की सहूलियत के लिए आजतक की वेबसाइट aajtak.in/education पर भी नतीजे चेक किए जा सकेंगे.

Advertisement
Advertisement