scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

पढ़ाई बीच में छोड़कर ये काम करते थे सलमान खान, फिर बने एक्टर

पढ़ाई बीच में छोड़कर ये काम करते थे सलमान खान, फिर बने एक्टर
  • 1/10
आज बॉलीवुड के 'भाई' सलमान खान का आज 52वां जन्मदिन है. पूरे देश में फैंस उनका बर्थडे मना रहे हैं. आप भी सलमान खान के फिल्मी करियर और उनके विवादों के बारे में तो जानते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं सलमान कितने पढ़े-लिखे हुए हैं और उन्होंने कहां से पढ़ाई की है. आइए आज हम आपको सलमान के फिल्मी करियर से अलग कुछ ऐसी बातें बताते हैं, जो आप शायद ही जानते होंगे...
पढ़ाई बीच में छोड़कर ये काम करते थे सलमान खान, फिर बने एक्टर
  • 2/10
सलमान खान ने अपना फिल्मी करियर साल 1988 से शुरू किया था और उनकी पहली फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' थी. उसके बाद लगातार वो आगे बढ़ते रहे और उनकी हाल ही में फिल्म टाइगर जिंदा रिलीज हुई है.
पढ़ाई बीच में छोड़कर ये काम करते थे सलमान खान, फिर बने एक्टर
  • 3/10
सलमान खान ने अपनी पढ़ाई St. Stanislaus High School से पूरी की थी, जो कि बांद्रा में है. बता दें कि इस स्कूल में ही उनके दोनो भाई अरबाज और सोहेल भी पढ़ाई करते थे.

Advertisement
पढ़ाई बीच में छोड़कर ये काम करते थे सलमान खान, फिर बने एक्टर
  • 4/10
इससे पहले सलमान द सिंधिया स्कूल, ग्वालियर में पढ़ते थे, जिसका निर्माण माधवराज सिंधिया ने करवाया था.
पढ़ाई बीच में छोड़कर ये काम करते थे सलमान खान, फिर बने एक्टर
  • 5/10
अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में एडमिशन लिया था. हालांकि उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी.
पढ़ाई बीच में छोड़कर ये काम करते थे सलमान खान, फिर बने एक्टर
  • 6/10
बचपन में सलमान हीरो नहीं अपने पिता सलीम की तरह राइटर बनना चाहते थे. सल्‍लू मियां बचपन से स्‍विमिंग करने में माहिर है और स्‍कूल टाइम में चैंपियन भी रह चु‍के हैं.
पढ़ाई बीच में छोड़कर ये काम करते थे सलमान खान, फिर बने एक्टर
  • 7/10
उन्होंने पढ़ाई बीच में छोड़ असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम शुरु किया.
पढ़ाई बीच में छोड़कर ये काम करते थे सलमान खान, फिर बने एक्टर
  • 8/10
बता दें कि सलमान फिल्मों में सिर्फ एक्टिंग ही नहीं करते बल्कि उन्होंने अभिनेता बनने से पहले तीन फिल्मों की स्क्रिप्ट भी लिखी है.
पढ़ाई बीच में छोड़कर ये काम करते थे सलमान खान, फिर बने एक्टर
  • 9/10
सलमान खान को पेंटिंग का बहुत शौक है और उन्होंने पेंटिंग करना अपनी मां सलमा से सीखा था.
Advertisement
पढ़ाई बीच में छोड़कर ये काम करते थे सलमान खान, फिर बने एक्टर
  • 10/10
फिल्म जगत में अपना परचम लहरा चुके भाई बिइंग हुमैन के जरिए देश में बच्चों की पढ़ाई के लिए फंड भी दान करते हैं. यह चैरिटी फंड बच्चों के लिए कई सामाजिक काम करता है.
Advertisement
Advertisement