scorecardresearch
 
Advertisement

Pariksha Pe Charcha: 'खुशकिस्मत कि पीएम करेंगे बात', देखें मोदी से मुलाकात पर क्या बोले बच्चे

Pariksha Pe Charcha: 'खुशकिस्मत कि पीएम करेंगे बात', देखें मोदी से मुलाकात पर क्या बोले बच्चे

बच्चों को परीक्षा से जुड़े तनाव से उबरने के टिप्स देने आज फिर पीएम मोदी एक अनूठी क्लास ले रहे हैं. 1000 बच्चे और पेरेंट्स इसमें शुमार हैं. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 'परीक्षा पे चर्चा' का पांचवा संस्करण हो रहा है. इसमें पीएम मोदी ने बच्चों को परीक्षा से जुड़े हर सवाल का सुलझा जवाब द‍िया. कोरोना की वजह से इससे पहले 'परीक्षा पे चर्चा' के चौथे एडिशन को वर्चुअली कराया गया था. आज पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने वाले छात्रों ने अपने मन की बात की और कहा कि वो बहुत खुशनसीब हैं कि वो आज पीएम मोदी से डायरेक्ट मिलेंगे, उन्हें इस बात की बेहद ख़ुशी है. देखें ये वीडियो.

PM Modi held the fifth edition of 'Pariksha Pe Charcha' at the Talkatora Stadium in Delhi. In this, PM Modi gave a clear answer to every question related to the examination of the children. Students seemed thrilled about meeting PM Modi for this event. Watch this video.

Advertisement
Advertisement